Jharkhand Health Department Latest Requirements 2021

झारखंड सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक संवर्ग के प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन (Advertisement for appointment on contract basis on vacant posts of Professor and Associate Professor of academic cadre in various departments of Jharkhand Government Medical College.)

झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विभिन्न पदों के लिए संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदन कैसे करना है एवं इंटरव्यू में जाने से पहले किन प्रक्रिया को आप को जान लेना चाहिए सभी जानकारी इस लेख में दिया गया है अध्यापक एवं छात्र अध्यापक के रिक्त पदों के जानकारी नीचे देखें

स्वस्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, के नियंत्रनाधीन  शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल धनबाद M.G.M चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमशेदपुर, फूलो झानो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दुमका, मेदिनिरय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पलामू,   तथा एकशेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हजारीबाग के विभिन्न विभागों में विभाग व अध्यापक एवं अध्यापक के रिक्त पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से संविदा के आधार पर सेवा ही प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है

Also, Check

विभाग का नाम प्राध्यापक सह-प्राध्यापक
अनाटोमी 5 7
फिजियोलोजी 5 5
बायोकेमिस्ट्री 4 3
पथोलोजी 2 0
मयिकोलोजी 5 3
F.M.T 3 1
फर्मक्लोजी 4 3
P.S.M 5 6
 औषधि 3 11
शिशु रोग 0 4
T.B chest 5 0
सर्जरी 4 0
अश्थी 4 4
E.N.T 5 5
नेत्र 4 3
स्त्री एम् प्रसव 4 0
रेदिओलोजी 5 6
रेडिओ थेरेपी 5 4
दंत 4 6
रक्त अशिकोश 5 0
चर्म एम् योन रोग 0 5
मनो रोग 0 5
फिजिकल मेडिसिन एंड रिहेबिलिटेशन 5 2

Eligibility

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के पद पर संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए M.C.I/N.M.C के द्वारा निर्धारित योग्यता एवं वाछितअनुभव लागू होगा

चयन का आधार (Selection Process)

Walk in Interview  के माध्यम से संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु गठित चयन समिति द्वारा विहित प्रक्रिया के अंतर्गत तत्सबंधी अभिलोखो की जाच की जाएगी उसके बाद विभ्ग्वार रिक्त के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थिओन के नाम की अनुशंसा की जायेगी

नियुक्ति के शर्तें

सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के रिक्त पद पर संविदा के आधार पर सेवाएं प्राप्त करने के लिए के द्वारा निर्धारित योग्यता एवं वंचित अनुभव संबंधी प्रावधान लागू होगा

  • चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापक के पद पर संविदा के आधार पर पदधारकों को समय-समय पर वित्त विभाग द्वारा दिए गए परामर्श के अनुरूप मासिक मानदेय देय  इसके अतिरिक्त अन्य कोई सुविधा नहीं जाएगा
  • चिकित्सा महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के पद पर संविदा आधारित सेवाएं अधिकतम 2 वर्ष अथवा नियमित नियुक्ति/ प्रोन्नति जो पहले तक अथवा 70 वर्ष आयु तक होगा
  • 2 वर्ष की संविदा अवधि की समाप्ति के बाद उनकी Performance का मूल्यांकन संतोषजनक पाए जाने पर आगामी वर्ष हेतु एक बार में 1 वर्ष के लिए सेवा विस्तार विभाग की सहमति से किया जाएगा
  • संविदा आधारित यह नियुक्ति  पूर्णता औपबंधिक होगी एवं संविदा के आधार पर सेवाएं प्राप्त करने हेतु चयनित अभ्यर्थियों द्वारा भविष्य में नियमित नियुक्ति एवं अन्य सुविधा का दावा नहीं किया जाएगा
  • अवकाश:- संविदा आधारित चिकित्सा शिक्षकों को कैलेंडर वर्ष के लिए राज्य कर्मियों के अनुरूप आकस्मिक अवकाश दे होगा परंतु अन्य किसी अवकाश के हकदार नहीं होंगे
  • किसी चिकित्सा महाविद्यालय में संविदा पर नियुक्ति सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक का स्थानांतरण किसी अन्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नहीं किया जाएगा
  • सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में सह अध्यापक एवं प्राध्यापक के उतने ही पर इस व्यवस्था से भरे जाएंगे जितना नितांत आवश्यक होगा इन पदों पर सेवाएं प्राप्त करने के लिए आरक्षण प्रतिशत का अनुपालन किया जाएगा
  • वित्त विभाग से प्राप्त राम अर्थ के आधार पर मंत्री परिषद द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार संविदा राशि निर्धारण के संबंध में विभागीय संकल्प 407 (09) दिनांक-02-09-2021 के आलोक में प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति पद धारक को मानदेय ₹250000 एवं सह प्राध्यापक को ₹200000 दे होगा
  • अधिकतम उम्र सीमा:- संविदा आधारित चिकित्सा शिक्षकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा सभी वर्गों के लिए 70 वर्ष होगा

Walk in-Interview Rims, Ranchi के प्रशासनिक भवन में पूर्वाहन 11:00 बजे से निम् तिथियों में होगा

Jharkhand Latest Jobs

 

विभाग का नाम  पद का नाम दिनाक
Anatomy,  physiology, biochemistry, Pathology, Microbiology, Pharmacology, surgery, radiology, radiotherapy, physical medicine and rehabilitation, F.M.T, Medicine, Pediatrics, Eye, Gynecological and childbirth diseases, Psychiatry, Skin and sexual diseases, Teeth 1.प्राध्यापक

2.सह प्राध्यापक

1.09/10/2021

2. 10/10/2021

सभी इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर रिक्वायरमेंट में दिए गए आवेदन पत्र में अंकित सभी वांछित सूचनाएं पूर्ण रूप सभी मूल प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छाया प्रति एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ इंटरव्यू आयोजन की तिथि पर भाग ले

सभी इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं और इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें उसके बाद ही आवेदन करें हो सकता है अधिकारिक तौर पर इसमें कुछ बदलाव हो जाए इसीलिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के बाद ही पूरी जानकारी पढ़ने उसके बाद ही आवेदन करें

Download Notice Click Here
Official Website Click Here