कृषि इनपुट अनुदान बिहार ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी 23 दिसंबर 2020 तक कर सकते हैं

बिहार कृषि विभाग बिहार सरकार के तरफ से Krishi Input Anudan ऑनलाइन आवेदन की तिथि जो 2 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक रखा गया था लेकिन किसान जब किसी इनपुट अनुदान के लिए कृषि विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर रहे थे तो बहुत से समस्याओं का समाधान करना पड़ा वेबसाइट ठीक तरह से नहीं खुल रहा था एवं अधिक उपभोक्ता एक साथ वेबसाइट पर आने से वेबसाइट का सर्वर चलो चलने लगा जिसके कारण से कृषि विभाग बिहार सरकार के तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि अब 17 दिसंबर से बढ़ाकर इस तिथि को 23 दिसंबर कर दिया गया है




कृषि – इनपुट अनुदान बिहार

जो किसान कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं वह किसान अब 23 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकेंगे बिहार कृषि इनपुट अनुदान उन किसानों के लिए हैं जिनका फसल वाड्यावर या वृत्ति के कारण बर्बाद हो गया बिहार Krishi Input Anudan बिहार के मात्र 17 जिलों के लिए है जो किसान ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले कृषि विभाग बिहार सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंचायतों का सूची एक बार जरूर डाउनलोड करके देख ले अगर आप 17 जिलों में से उस पंचायत में है और आपका फसल बाद या वर्षा के कारण नष्ट हो गया है तो आप Krishi Input Anudan ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ता है




कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन Bihar Krishi Input Anudan Online

कृषि इनपुट सब्ससडी :: मौसम – खरीफ़ 2020-21 :: प्रभावित  3251 पंचायतों की सूचि 

  • किसान पंजीकरण संख्या
  • खाता, खेसरा,
  • जमीन का रकबा
  • खेत के बगल किसान के नाम
  • मोबाइल नंबर जो पंजीकरण करते समय रजिस्टर किए हैं
  • आवेदन फॉर्म जिसे कृषि विभाग से डाउनलोड किया जा सकता है

Krishi Input Anudan बिहार 17 जिलों की सूचि

  1. Madhepura (मधेपुरा)
  2. West Champaran (पश्चिम चंपारण)
  3. East Champaran (पूर्वी चंपारण)
  4. Bhagalpur (भागलपुर)
  5. Khagadia (खगड़िया)
  6. Samastipur (समस्तीपुर)
  7. Muzaffarpur (मुजफ्फरपुर)
  8. Saharsa (सहरसा
  9. Madhubani (मधुबनी)
  10. Sitamarhi (सीतामढ़ी)
  11. Vaishali (वैशाली)
  12. Darbhanga (दरभंगा )
  13. Saran (सारण)
  14. Gopalganj (गोपालगंज)
  15. Siwan  (सिवान)
  16. Shivhar ( शिवहर)
  17. Begusarai (बेगूसराय)




कृषि इनपुट अनुदान 2020-21 ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा 02-17 दिसम्बर 2020 से बढ़ा कर 23-12-2020 शाम 6:00 बजे तक किया गया है |
अधिकारिक वेबसाइट- https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
    कुल आवेदन :  11,06,609 (17/12/2020)               कुल: 3,251 
Link-1 Link-2 Link-3 पंचायत जाने|