बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है पंचायत की सूची डाउनलोड कर ले

Bihar Krishi Input Anudan Online Registration 2021-22 | New Registration Krishi Input Anudan Bihar | Farmer Registration Bihar कृषि इनपुट अनुदान बिहार कौन-कौन से पंचायत को लिया गया है इसकी सूची नीचे से डाउनलोड जरूर कर ले, How to apply for agricultural input grant, what documents will be required for this, give all the information see

Krishi Input Anudan Bihar 202122

बिहार में सितम्बर अक्टूबर महीने में वर्षा एवं आंधी तूफान के कारण बहुत से किसानों के फसल बर्बाद हो गयी सरकार ने जिन किसानों का फसल नुकसान हुआ है उनके भरपाई के लिए सभी पंचायतों का सूची मांगा गया जहां पर फसलों को क्षति पहुंचा है उसके लिए सरकार उन किसानों को कृषि इनपुट अनुदान के अंतर्गत सहायता राशि दिया जाएगा आज हम आपको इस लेख में Krishi Input Anudan Bihar Online 2021-22 के लिए Registration कैसे करना है इसके लिए कौन कौन से महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं से गुजरना होगा इसकी सभी जानकारी आपको मिलेगा आपसे निवेदन है इस पोस्ट को अपनी सोशल मीडिया ग्रुप पर जरूर शेयर करें ताकि अन्य किसानों तक जानकारी पहुंचे

Apply Online कृषि इनपुट अनुदान बिहार 

  • कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |
  • किसान का प्रकार “स्वयं भू-धारी ” होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय-पत्र),”वास्तविक खेतिहर” के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा “वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी” के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है | स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |
  • कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |
  • आवेदन प्राप्त की तिथि 07 नवम्बर से 22 नवम्बर 2021 तक है
  • परती भूमि के कारण फसल क्षति पर 6800 रूपये प्रति हेक्टेयर ही दिया जायेगा |

कृषि इनपुट अनुदान बिहार पंचायत जाने

सरकार के द्वारा सभी पंचायतों के निरीक्षण करने के बाद जिलाओं की सूची एवं उस जिला में जिस प्रखंड को लिया गया है उसका सूची साथ ही उस प्रखंड में जिस पंचायत को लिया गया है उसका भी सूची जारी किया गया है यहां मैं आपको पंचायत की सूची डाउनलोड करने का भी तरीका बताऊंगा साथ ही साथ आप सीधे पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और उस पीडीएफ में सभी जिला के साथ-साथ पंचायत की सूची भी देख सकते हैं मैं आपको यहां बता दूं इस सूचि में जिस पंचायत का नाम है  है उसी पंचायत के किसानों को Krishi Input Anudan Bihar 2021-22 का लाभ मिलेगा

Krishi Input Anudan Panchayat Lists
Panchayat Lists
  • आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है
  • आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें, अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा
  • अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह का अपडेट नहीं किया जा सकता है
  • आवेदन के अंतिम तिथि के बाद 48 घंटे तक का अपडेट मान्य नहीं है
  • यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है |
Krishi Input Anudan Bihar Online Form 2021-2022
Krishi Input Anudan Bihar 2021-22
योजना का नामKrishi Input Anudan Bihar
राज्यBihar
आवेदन प्रारभ की तिथि 07.11.2021
अंतिम तिथि22.11.2021
अनुदान राशीRs. 6800/H

How to Apply Online-कृषि इनपुट अनुदान बिहार

कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप अपनी पंचायत की सूची डाउनलोड जरूर कर ले डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है उसी पंचायत के किसानों को यह बिहार कृषि इनपुट अनुदान के अंतर्गत लाभ मिलने वाला है

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस dbtagriculture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद krishi Input Anudan ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद किसान रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करें
Online Bihar Krishi Input Anudan 2021-22

Krishi Input Anudan Bihar Registration

Apply Online Click Here
पंचायत कि सूचिDownload
कृषि इनपुट अनुदान पंचायत किस सूचि कैसे डाउनलोड करें?

बिहार कृषि इनपुट अनुदान पंचायत की सूची डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया हुआ है या कृषि विभाग बिहार सरकार अधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं

बिहार कृषि इनपुट अनुदान क्या है?

कृषि इनपुट अनुदान बिहार सरकार आंधी /तूफान/ बाढ़/ वर्षा के कारण बर्बाद हुई फसलों के किसानों को सहायता अनुदान राशि दिया जाता है

कीर्ति इनपुट अनुदान के अंतर्गत कितना राशि दिया जाता है?

बिहार कृषि इनपुट अनुदान के अंतर्गत 1 हेक्टेयर भूमि पर ₹6800 सरकार के तरफ से सहायता राशि प्रदान किया जाता है