Krishi Input Anudan Payment: सभी के बैंक में 15 फरवरी तक जायेंगा पैसा 2022

Krishi Input Anudan Payment: इस लेख में आपको कृषि इनपुट अनुदान पेमेंट से संबंधित जानकारी मिलेगा वर्ष 2021 में याद तूफान आ जाने के कारण बहुत सारे किसानों की फसल बर्बाद हो गई जिसके लिए सरकार ने कमेटी बैठाई और सभी जिलों में जहां पर फसल क्षति हुई उन सभी का डाटा एकत्रित करके कृषि विभाग को सौंपा गया कृषि विभाग की तरफ से कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जिनमें से कुल 3229 पंचायतों को चुना गया

30 जिलों की 3229 पंचायत में फसल क्षति और 17 जिलों की 2131 पंचायतों में पड़ती भूमि रह जाने के कारण क्षतिपूर्ति की जानी है कृषि इनपुट अनुदान के लिए राज्य 127028 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया लेकिन कुछ ही किसानों के खाते में पैसे अभी तक पहुंचे हैं सरकार ने यह निर्देश जारी किया गया है कि 15 फरवरी 2022 तक किसी भी हालत में कृषि इनपुट अनुदान का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाए

Krishi Input Anudan Payment 2022

कृषि इनपुट अनुदान बिहार सरकार की तरफ से लाया गया जिनमें से जिन किसानों का फसल बर्बाद हो गया वह सभी किसानों को फसल बर्बाद प्रतिशत के अनुसार उनको मुआवजा दिया जाएगा जिसके लिए सरकार ने सास्वत फसल गन्ना सहित ₹18000 प्रति हेक्टेयर एवं और संचित फसल क्षेत्र के लिए 68 सो रुपए प्रति हेक्टेयर सिंचित फसल क्षेत्र के लिए ₹13500 प्रति हेक्टेयर पड़ती भूमि के लिए क्षतिपूर्ति ₹68 प्रति हेक्टेयर रखा गया है

कृषि इनपुट अनुदान- Apply Online

सास्वत फसल गन्ना सहित ₹18000 प्रति हेक्टेयर
संचित फसल क्षेत्र₹6800 प्रति हेक्टेयर
सिंचित फसल क्षेत्र के लिए₹13500 प्रति हेक्टेयर
पड़ती भूमि के लिए क्षतिपूर्ति₹6800 प्रति हेक्टेयर

Apply Online-कृषि इनपुट अनुदान बिहार

बिहार सरकार की तरफ से कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं पिछले वर्ष 7 नवंबर से लेकर 22 नवंबर 2021 तक कृषि इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे जिनमें से 3229 पंचायतों को चुना गया था कृषि इनपुट आवेदन करने के लिए इस https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होता है यहां पर Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने से पहले किसान पंजीकरण रहना आवश्यक है अगर आप अभी तक किसान पंजीकरण नहीं किए हैं तो यहां से जाने

Krishi Input Anudan Payment
Krishi Input Anudan Payment
योजना का नाम Krishi Input Anudan Bihar
राज्य Bihar
आवेदन प्रारभ की तिथि 07.11.2021
अंतिम तिथि 22.11.2021
अनुदान राशी Rs. 6800/H
Apply Online Click Here
पंचायत कि सूचि Download

Leave a Comment