KYC कैसे करें? | पेंशन लाभार्थियो को करने होंगे आधार KYC Online 2021

पेंशन योजना ऑनलाइन केवाईसी | Pension KYC Online 2021 | eLabharthi KYC | Virdha Pension KYC | Jeevan Praman KYC Online | Details of Pension of KYC, Know Your Customer | SBI KYC

जैसे की सभी को मालुम रहना चाहिए की KYC का मतलब क्या होता है इसका मतलब ग्राहक की पहचान की पुष्टि की जाती है की सच में ये वही लाभार्थी है | जिसका खता प्रेजेंट टाइम में मौजूद है केवाईसी शब्द सभी जानते होंगे लेकिन आज हम आपको इसके बारें में सब कुछ बताएँगे की क्या होता है KYC, केवाईसी के क्या महत्वा है और यह करना क्यों सबको जरुरी हो जाता है हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएँगे, लेकिन मै कोशिश करूंगा की आपको इस लेख में किसी प्रकार की त्रुटी नहीं रही फिर भि अगर हो जाये तो आप हमें जरुर अपना फीडबैक दे |

CSC Registration Apply Online

KYC का Full Form क्या होता है

अगर आपको कोई बोले केवाईसी करवाना है तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन में आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं अन्य जानकारी आपको आपके गोपनीयता से जोड़ने के लिए कह रहे हैं ताकि आप के खातों की सुरक्षा और भी बढ़ जाएं

पूरा नामKnow Your Customer
शार्ट फॉर्मKYC
फॉर्म का प्रकारeKYC or Offline Kyc
Mani BenefitsIdentity of Applicant
Knowledge of This PostAbout eKYC/Kyc
Updated26/02/2021
RBI Websitehttps://www.rbi.org.in/

वृद्धजन पेंशन के लिए KYC कैसे करें

Advertisements

ई लाभार्थी पोर्टल के माध्यम से या कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से वृद्धजन पेंशन दिव्यांग पेंशन एवं विधवा पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं के KYC किया जा सकता है जैसे कि सभी को पता है पहले नो योर कस्टमर किसी का सुविधा नहीं था और पेंशन लाभार्थियों को मुखिया के तरफ से वितरण किया जाता था | लेकिन अब समय बदल गया सभी लाभार्थियों का पेंशन बीबीसी के माध्यम से सीधे उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में भेजे जाते हैं

लेकिन इसमें कुछ जुगाड़ बाजू में जुगाड़ जब वृद्ध का मृत्यु हो जाता है उसके बाद भी वृद्धा पेंशन की राशि उनके बैंक खातों से निकाल दे निकासी होती रहता है होता है जब ऐसा तब होता है जब लाभार्थी के बैंक एटीएम किसी के पास हो तो इससे आप भी समझ सकते हैं कि अगर आपके पास किसी का एटीएम कार्ड है और आपके पास उस एटीएम का पिन भी है तो आप कहीं से भी उस बैंक खाते से एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल सकते हैं

लाभार्थी का मृत्यु के पश्चात भी इस तरह के केस बहुत देखने को मिले सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए केवाईसी का सुविधा कर दिया है अब जून लाभार्थी केवाईसी नहीं करेंगे उन लाभार्थियों के अकाउंट में कोई भी पेंशन नहीं दिया जाएगा नीचे आपको केवाईसी करने के तरीके बताए गए हैं इसे आप पढ़ सकते हैं |KYC

KYC करने के लाभ

  • अगर आप KYC करते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे अगर आपको पेंशन मिल रहे हैं तो पेंशन की राशि नहीं रुकेंगे और
  • सीधे आपके बैंक खाते में समय-समय पर पैसा आते रहेंगे क्यों
  • KYC करने से आपके खाते की सिक्योरिटी बढ़ जाता है
  • KYC होने से खाता में आधार ऑटोमेटिक जुड़ जाता है
  • केवाईसी करने से आप कहीं से भी ट्रांजैक्शन आधार पेमेंट कर सकते हैं एवं
  • अन्य बहुत सारी सुविधाएं KYC होने से मिलते हैं
  • Banking लेन-देन में सुविधा
  • KYC करते समय आपके पास ➡ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी रहना चाहिए

अगर K.Y.C नहीं करेंगे तो क्या होगा

अगर आपको कोई सरकारी अधिकारी केवाईसी करने के लिए बोले और आप KYC नहीं करेंगे तो आप जब भी जिसके लिए केवाईसी नहीं किए हैं | उसे आप Access नहीं कर पाएंगे जैसे अगर बैंक खाता खोले हैं तो बैंक अधिकारी आपको केवाईसी करने के लिए बोल सकते हैं | अगर कोई टेंशन ले रहे हैं तो केवाईसी करने के लिए बोल सकते हैं या कोई अन्य ऐसी जगह जहां पर आप अपना अकाउंट ओपन किए हैं जहां से आप अपनी गोपनीयता को सुरक्षित रखे हैं तो वहां पर आपको केवाईसी करने होंगे |

eLabharhti Portal K.Y.C वृद्धजन पेंशन योजना

सभी पेंशन धारियों को KYC करना आवश्यक हो गया है अगर केवाईसी नहीं करेंगे तो आपका पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आएंगे और ऐसा समझा जाएगा आपका इसी कारणवश मृत्यु हो चुका है और आपको पेमेंट नहीं मिलेगा इसीलिए प्रत्येक वर्ष केवाईसी अवश्य करें |

  • ई लाभार्थी पोर्टल पर केवाईसी करने की प्रक्रिया नीचे देखें पेंशन के लिए केवाईसी दो प्रकार से कर सकते हैं |
  • प्रथम यह eLabharthi पोर्टल पर जाएं और लॉगइन फॉर कॉमन सर्विस सेंटर पर क्लिक करें और
  • अपना सीएससी यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करें लॉगिन करें |
  • लॉग इन करने के पश्चात आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और
  • सर्च बटन पर क्लिक करें लाभार्थी का जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • जिसमें आपको जन्म तिथि एवं मोबाइल नंबर वर्तमान में आवेदक का जो है दर्ज करें और Verify Button पर क्लिक करे |
  • Eye or Finger Scan करे |
  • Sucess होने के बाद Payment करें |

Updated: 11/22/2021 — 7:09 AM