Ladli Laxmi Yojna Apply 2022: लाडली बालिकाओं को उच्च शिक्षा आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुरूआत किया गया है। इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए ₹25000 की प्रोत्साहन राशि दोस्तों में दिए जाएंगे।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में मिलने वाले लाभ एवं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया किस आर्टिकल में दी हुई है। जो लोग Ladli Laxmi Yojna Apply 2022 2.0 के संबंध में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े नीचे आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड का लिंक मिलेगा। जिसे डाउनलोड करके अवश्य पढ़े ताकि आपको इस योजना के बारे में पूर्ण जानकारी मिले।
सरकार के द्वारा बालिका सशक्तिकरण हेतु मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत ₹2000 से लेकर ₹118000 तक की सहायता राशि प्रदान की जाती है आवेदन करने से संबंधित अधिक जानकारी नीचे देखें।
Also Read,- ANM Vacancy Online Apply 2022: Total Post 10,709 Eligibility, Download Notice
Ladli Laxmi Yojna Apply 2022- Overview
Scheme Name | Ladli Laxmi Yojana |
Name of Department | Women and Child Development Department |
Application Mode | Offline/Online |
Total Amount | 118000 |
Online Start Date | Not declered last date by government |
Official Website | ladlilaxmi.mp.gov.in |
Ladli Laxmi Yojna Apply 2.0 लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया एवं मिलने वाले लाभ?
Class | Amount |
---|---|
छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर | ✔Rs. 2000/- |
नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | ✔Rs. 4000/- |
11वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | ✔Rs. 6000/- |
12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर | ✔Rs. 6000/- की छात्रवृति |
21 वर्ष पूर्ण हो जाने पर | ✔Rs. 100000/- (एक लाख रू) |
Ladli Laxmi Yojana Apply Online- लाडली लक्ष्मी योजना में जुड़ने हेतु योग्यता
बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना है इसका प्रमुख उद्देश्य है-
जिनके माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों, आयकर (Tax) दाता न हों । दुसरे बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो। आवेदन बालिका के जन्म के 1 वर्ष के पहले किया जाना होगा, आवेदन पूर्व बालिका का पंजीयन निकटता आंगनवाड़ी केंद्र में कराना आवश्यक है, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र में उपस्थिति नियमित होना चाहिए।
- बाल विवाह में कमी,
- बालिकाओं की शिक्षा के स्तर में सुधार,
- बालिकाओं के स्वास्थ्य में सुधार,
- लिंगानुपात में सकारात्मक परिवर्तन,
- परिवार नियोजन को प्रोत्साहन विशेषता दो बालिकाओं के हो जाने के बाद,
- बालक के जन्म की चाहे में कमी,
- जनसंख्या वृद्धि दर में कमी,
Also Read– PM Kisan eKYC CSC: फिंगर से पीएम किसान केवाईसी कैसे करें-Today is Last Date
Ladli Laxmi Yojana Apply- लाडली लक्ष्मी योजना में लगने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट जो आपको अपलोड होने करने होंगे?
- आवश्यक दस्तावेज माता पिता के साथ बालिका का फोटो,
- मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र,
- बालिका के जन्म का प्रमाण पत्र,
- परिवार नियोजन का प्रमाण पत्र,
- आंगनवाड़ी केंद्र में बालिका का पंजीयन एवं बालिका की जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए,
Step By Step Apply for Ladli Laxmi Scheme Apply- लाडली लक्ष्मी योजना में कैसे आवेदन करें इसे संबंधित संपूर्ण जानकारी?
जो लोग लाडली लक्ष्मी योजना में जुड़ना चाहते हैं नीचे आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है इसे अच्छी तरह से पढ़िए और फॉलो करें-
Stage 1 – Please Regiter Your Self On Portal
Ladli Laxmi Yojna Apply– ऑफिशल वेबसाइट को Visit करें वेबसाइट पर सबसे पहले आवेदन करने से संबंधित सभी दिशानिर्देश को अच्छी तरह से पढ़ लें एवं रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद Next Page खुलेगा यहां पर आपको बालिका का पंजीयन क्रमांक संख्या सर्च बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद नीचे आवेदक के जानकारी दिखाई देंगे
Related– Sainik School Admission Online: आप भी सैनिक बनना चाहते है-जल्दी करें
Step-2 Fully Registration Process आवेदन एवं पंजीकरण
- Ladli Laxmi Yojna Apply आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन/रजिस्ट्रेषन कर सकेगा।
- प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा।
- तत्पष्चात् प्रकरण स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।
- प्रकरण स्वीकृति उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18,000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।
Registration | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Download Notice | Click Here |
FAQ- Ladali Laxmi Yojana Online Apply
Make sure to get filled with all the records from the Development Block Women Empowerment Officer with necessary documents or by applying online through Anganwadi Worker Public Service Center or Internet.
For the payment of the final amount, the girl child will have to be given Aadhaar card, serial number, composite ID, bank details from time to time in various classes, so that the amount will be deposited in the beneficiary’s bank account through electronic payment.
For Ladli Ladli Laxmi Yojana issued by the government, you can take help from your nearest Anganwadi worker to join.