LNMU Part-1 Online Admission: BA/B.Sc/B.Com एडमिशन शुरू है ऐसे करें आवेदन

Schedule dates for On-line admission process to B.A. / B.Sc. / B.Com. (Honours/General) Degree-I (Session 2022-25) under L. N. Mithila University, Darbhanga. Apply LNMU Part-1 Online Admission Form 2022-25.

इंटरमीडिएट पास सभी विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन करने का सुनहरा मौका है। क्योंकि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी- LNMU के तरफ से BA/B.Sc/B.Com Part-1 सत्र 2022-25 में आवेदन शुरू है तो ध्यान देने वाली बात यह है कि जो विद्यार्थी बीए/बीएससी/बीकॉम करना चाहते हैं। और इस वर्ष एडमिशन लेना चाह रहे हैं। वह इस आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ें क्योंकि इसमें बीए पार्ट वन में Online Application form Admission के लिए कैसे भरे उनकी सभी जानकारी बताई गई है एवं इसे अपने सोशल मीडिया ग्रुप में जरुर शेयर करें |

Navodaya Vidyalaya Bharti 2022: क्लर्क,चपरासी और विभिन्न पदों पर 8वीं 10वीं 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती

LNMU Part-1 Online Admission 2022-25

विश्वविद्यालय के तरफ से Online Form करने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि पहले ही जारी कर दी गई है डाउनलोड करने का लिंक नीचे है जहां से आप LNMU Admission Scheduled date देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट रहना आवश्यक है जिसका लिस्ट हम इस आर्टिकल में नीचे दिए जा रहे हैं

LNMU Part-1 online admission
LNMU Part-1 online admission (1)
Advertisement in papers26.06.2022
Online application form for admission26.06.2022
Last date Online application form for admission15.07.2022
Online Form (With late Fine 100/-)16.07.2022 to 20.07.2022
Publication of provisional list23.07.2022
Publication of first selection list28.07.2022

Latest Update >> BA/B/Sc/B.Com Admission 2022 Lalit Narayan Mithila University has started the process of enrolling Graduate students in 2022-25, interested applicants can apply from 26 June to 15 July 2020.

Application Fee for LNMU Part-I Admission

ऑनलाइन आवेदन शुल्क ₹400 एवं साथ में बैंक का जो चार्ज है प्रति विषय लिया जाएगा यदि कोई आवेदक एक से अधिक ऑनर्स या सामान्य विषय के लिए आवेदन करते हैं। तो उसे प्रत्येक बार नए सिरे से आवेदन करना होगा और आवेदन किए गए प्रत्येक विषय के लिए अलग से Online Application Fees का Payment करना होगा Application Fee Payment हो जाने पर इसे वापस नहीं किया जाने का निर्णय विश्वविद्यालय के तरफ से लिया गया है।
LNMU Admission]
LNMU Admission]

Subject Wise Requiremets for Admission in BA/B.Sc/B.Com Part-1 Session 2022-25

Course/HonoursMinimum Requirement
B.A.45% marks in the +2 Examination in the subject concerned/ For +2 Science/Commerce Students Minimum 45%marks in aggregate.
B. Com45% Marks in Commerce Subjects (Accountancy+Business Studies+Entrepreneurship/Business Economics) taken together.
B. Sc45% marks in the +2 Examination in the Subject concerned.

Important Documents at the Time for Admission

अपने कॉलेज में Admission के लिए जब आप जाएं तो साथ में स्वा-सत्यापित फोटोकॉपी का दो-दो प्रतियां अपने साथ जरूर लेकर जाएं जैसे-

  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट।
  • दसवीं कक्षा का एडमिट कार्ड
  • बारहवीं कक्षा का मार्कशीट
  • बारहवीं कक्षा का एडमिट कार्
  • बारहवीं कक्षा का प्रोविजनल सर्टिफिकेट।
  • संस्थान के द्वारा दिए गए चरित्र प्रमाण पत्र।
  • जिसे जाति प्रमाण पत्र लगता है वह साथ लेकर जाएं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण पत्र।
  • सीएलसी (College Leaving Certificate) प्रमाण पत्र

Anganwadi Recruitment 2022: खुशखबरी आंगनवाड़ी में बम्पर भर्ती Apply Online

Apply Online LNMU Part-1 Online Admission 2022-25

LNMU Part-1 Online Admission: एलएनएमयू पार्ट वन के लिए ऑनलाइन करना बेहद आसान है नीचे आपको ।रजिस्ट्रेशन से लेकर ऑनलाइन करने की पूरी दिशानिर्देश बताई गई है जिसे आप अच्छी तरह से पढ़ कर उसे आगे लागू करें-

  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है Registration करने के लिए LNMU के इस https://lnmu.ac.in/ वेबसाइट को विजिट करें
  • यहां पर जाने के बाद Homepage पर Online Apply पर क्लिक करें।
LNMU BA Part 1 Online Admission
LNMU BA Part 1 Online Admission
  • उसके बाद अगला वेब पेज खुलेगा जहां पर आपको न्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर आप महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- नाम> मोबाइल नंबर> जेंडर. नेशनलिटी और कोर्स भरकर साइन अप करें |
LNMU PART-1 Online Admission
  • साइनअप हो जाने के बाद आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लॉगिन आईडी प्राप्त होगा।
  • उसके बाद लॉगइन बटन पर क्लिक करें अपना लॉगइन आईडी दर्ज करके फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर आवेदन शुल्क जमा करें।

Mudra Loan Apply 2022: मुद्रा लोन ऑनलाइन शुरू है सीधी आएंगे खाते में पैसे

Bachelor Degree Programme(B.A.B.Sc.B.Com.) Session 2022-25

FAQ- LNMU Part-1 Online Admission

एलएनएमयू पार्ट वन में एडमिशन कैसे लें ?

जो विद्यार्थी इंटर उत्तीर्ण है एलएनएमयू के तरफ से सत्र 2022-25 पार्ट वन एडमिशन शुरू है आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में ऊपर बताई गई है इसे अच्छी तरह से पढ़ें।

B.A/B.Sc/B.Com पार्ट वन आवेदन शुल्क कितना है ?

बीए एलएनएमयू एडमिशन सत्र 2022-25 के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है जिसमें बैंक का शुल्क अलग से लिया जाएगा।

स्नातक में एडमिशन की क्या प्रक्रिया है ?

स्नातक में एडमिशन के लिए एलएनएमयू के वेबसाइट पर जाना होगा सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। उसके बाद यूजर आईडी लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरकर आवेदन शुल्क जमा करना होता है उसके बाद आपका नाम सूची में आने पर कॉलेज में जाकर एडमिशन लिया जाता है।

Apply LNMU Part-1 Online AdmissionRegistration || Login
Download NoticeClick Here
Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme