Maharashtra Widow Pension

Maharashtra Widow Pension How to Fill New Application For new Beneficiaries

विधवा पेंशन योजना |Widow Pension Scheme | महाराष्ट्र विधवा पेंशन योजना | Maharashtra Widow Pension Aavedan  | Widow Scheme in Maharashtra | अन्य प्रकार के पेंशन का योजना सोशल असिस्टेंट डिपार्टमेंट की तरफ से चलाया जाता है आज आपपढ़ रहे  हैं इंदिरा गांधी नेशनल विधवा पेंशन योजना (Maharashtra Widow Pension Scheme) की जानकारी

इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना (Maharashtra Widow Pension Scheme) [Indira Gandhi Widow Pension Scheme] इस योजना मुख्य रूप से राज्य सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है लेकिन इसमें राज्य एवं केंद्र सरकार के योगदान रहता है जिसमें सबसे ज्यादा योगदान केंद्र सरकार का एवं बहुत ही कम राज्य सरकार का होता है इस योजना के अंतर्गत राज्य में सभी वर्ग के विधवा महिलाओं को उनके अपने जीवन स्तर को अच्छी तरह से जीने के लिए पेंशन सहायता प्रदान किया जाता है सभी प्रकार के पेंशन (Widow Pension) का अलग दिशा निर्देश होते हैं आज हम बात करेंगे विधवा पेंशन योजना के बारे में

Maharashtra Widow Pension
pension पेंशन

विधवा पेंशन योजना |Widow Pension Scheme

योजना का नाम विधवा पेंशन योजना  [WIDOW PENSION]
वित् प्रेषित केंद्र सरकार के द्वारा
योजना का उद्देश्य पेंशन योजना
लाभार्थी वर्ग सभी वर्ग के विधवा
रकम  लाभार्थी को 600 प्रति माह दिया जाता है।
लाभार्थी राज्य के सभी विधवा महिला

NATIONAL WIDOW PENSION SCHEME

विधवा पेंशन योजना (Maharashtra Widow Pension Scheme) जैसे कि योजना के नाम से ही पता चल रहा है जिन महिलाओं का पति का मृत्यु हो जाता है उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है वह महिला अपने दैनिक जीवन में अपनी जरूरतों की चीजों को पूरा करने में असमर्थ हो जाती है इसको देखते हुए राज्य सरकारों ने विधवा महिलाओं को अपने राज्य में उनके आर्थिक सहायता के रूप में विधवा पेंशन योजना की शुरुआत किया है यह योजना केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों पर का अंशदान रहता है इस योजना के अंतर्गत विधवा महिलाएं को आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में दिया जाता है ताकि वह अपने दैनिक जीवन में अपना जीवन यापन गुजर-बसर करें

विधवा पेंशन योजना कागजात | Widow Pension

  • आय (Income) प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक (IFSC code)
  • मोबाइल नंबर
  • पति की  मृत्यु का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • उम्र (Age) प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

Maharashtra Widow Pension Scheme आवेदन कैसे करें

विधवा पेंशन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सरकारी वेबसाइट पर चले जाएं और वहां पर दिए गए दिशा-निर्देश एक बार और जरूर पढ़ ले

  • उसके बाद आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ले
  • और पूर्ण रूप से फॉर्म को भर कर फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे ऊपर में बताए गए हैं आधार कार्ड पहचान पत्र निवास प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य कागजात फॉर्म के साथ लगा कर
  • आप अपने ब्लॉक प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते हैं या आप आरटीपीएस ऑफिस में जाकर कर सकते हैं
  • या आप अपना आवेदन फॉर्म कलेक्टर ऑफिस में तहसीलदार कार्यालय में जमा कर सकते हैं
  • लेकिन अब बहुत राज्य में पेंशन योजना ( Maharashtra Widow Pension Scheme) अन्य योजनाएं भी ऑनलाइन हो गया है अगर आप दूसरे राज्य से हैं जैसे उत्तर प्रदेश बिहार से तो आप नीचे दिए लिंक से विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन एवं जानकारी ले सकते हैं

दिव्यांग पेंशन 

विधवा पेंशन 

मुख्यमंत्री विर्धा पेंशन 

कन्या उत्थान योजना