MajdoorRegistration|श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन यहाँ से करें | Download Majdoor Card | Labour Registration मजदूर रजिस्ट्रेशन

दोस्तों आज हम आपको बताएंगे Majdoor Registration कैसे करना है लेबर रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगता है श्रमिक पंजीकरण ऑनलाइन ऐसे करना है श्रमिक पंजीकरण के लिए कहां पर जाकर आवेदन किया जाता है Majdoor Registration से संबंधित सभी जानकारी आज आपको यहां पढ़ने को मिलेगा और ऑनलाइन करने का भी तरीका इस पोस्ट को अगर आप पढ़ रहे हैं तो अपने दोस्तों को भी जरूर शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी इस चीज का जानकारी मिले और वह मजदूर पंजीकरण पढ़ सके




श्रमिक पंजीयन का आवेदन पारिवारिक विवरण, शुल्क भुगतान एवम् संलग्नक विवरण तथा अंशदान, योजना का आवेदन शुल्क भुगतान एवम् संलग्नक विवरण के बिना अपूर्ण माना जाएगा तथा सत्यापन के लिये आवेदन सम्बन्धित अधिकारी के पास प्रदर्शित नही होगा कृपया समस्त चरण को पूर्ण करे |

MAJDOOR REGISTRATION

अगर कोई आदमी मजदूरों रजिस्ट्रेशन करना चाहता है तो उन्हें निम्नलिखित Steps से गुजारना पड़ेगा जैसे

  1.  Majdoor Registration का आवेदन चार  चरण में होगा ।
  2. श्रमिक सम्बंधित व्यक्तिगत विवरण (Personal Information)
  3. श्रमिक पारिवारिक विवरण (Famely Member Details)
  4. पंजीकरण शुल्क भुगतान (Registration Fee)
  5. आवेदन संलग्नक विवरण
  6. सभी Steps पूर्ण हो जाने के बाद ही पंजीयन का आवेदन पूर्ण माना जाएगा
  7. शुल्क भुगतान/पारिवारिक/संलग्नक विवरण के बिना आवेदन अपूर्ण माना जाएगा 

Majdoor Registration आवश्यक कागजात

मजदूर रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित कागजात आपके पास रहना आवश्यक है जैसे

  • आधार कार्ड
  • रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ
  • बैंक पासबुक जिसमें आईएफएससी कोड (IFSC Code) लिखा हो
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • मजदूरी प्रमाण पत्र जिस पर मोहर लगा हुआ हो इन सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होता है

Majdoor Registration कैसे करें

Labour Registration

मजदूर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा अगर आपको पता नहीं है यह आपके इलाका में कहां पर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) है तो आप यहां से पता कर सकते हैं आपके नजदीकी सीएससी सेंटर कहां पर है जहां पर जाने के बाद आप हमेशा यह ध्यान रखें उपर्युक्त दस्तावेज आपके साथ रहे

  • सबसे पहले इस https://digitalseva.csc.gov.in वेबसाइट पर चले जाएं
  • और यहां पर अपना ”यूजर आईडी” पासवर्ड Enter करें
  • आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आएगा आपको लेबर कार्ड प्रिंटिंग पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद
  • लेबर मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम Webpage खुलकर सामने आएगा
  • यहां से आप लेबर कार्ड प्रिंट पर Click कर सकते हैं
  • यहाँ से नया लेबर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और मजदूर रजिस्ट्रेशन से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं
  • अगर कोई आवेदक नया पंजीकरण करता है तो Majdoor Registration पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद निम्नलिखित जानकारी आवेदन फॉर्म में ध्यान पूर्वक भरे  जैसे

Bihar Labour Card Registration




मजदूर लिस्ट  डाउनलोड करें 
बिहार मजदूर ऑनलाइन Click Here
उत्तर प्रदेश मजदूर पंजीकरण क्लीक करे 
सुकन्या समृधि योजना यहाँ से देखे कैसे लाभ लें 
PM किसान योजना यहाँ क्लिक करें 

Labor Card ONline

आवेदक का नाम HIndi/English  में भरें
आवेदक के पति /पिता का नाम Write Your Husband Name
कार्य का प्रकार आप किस काम में कुशल है नाम भरें
जन्मतिथि DOB भरें
वैवाहिक स्थिति विवाहित/अविवाहित
जाती Hindu/Muslim/Jain/Buddhist/Isai
वर्ग SC/ST/OBC/GEN
राज्य उतराखंड 




पत्र व्यवहार पत्राचार का पता भरें

अपना पूरा पता लिखे निकाय विकास खंड चुने
ग्रामसभा Select From Dropdown Menu
वार्ड न. आप जिस वार्ड में रह रहे है भरें
स्थायी पता अपन स्थायी पता लिखे जहा रह रहे  है

Majdoor Registration Bank Details

  • संख्या सेवा योजक का नाम
  • सेवायोजन का पता
  • श्रमिक के बैंक में लिखा हुआ नाम
  • खाता संख्या
  • आईएफएससी कोड
  • बैंक शाखा का नाम
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

इन सब जानकारी भरने के बाद आवेदक का कार्य प्रमाण पत्र शपथ पत्र सहित जो 90 दिनों के अंदर का हो Scan करके अपलोड करें जिसका Format jpg, png, pdf  में 20 KB से लेकर 50 KB तक रहना चाहिय

व्यक्तिगत विवरण

 

सभी जानकारी आवेदन में भरने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान जरूर कर दे बिना भुगतान किया हुआ आवेदन और उनको वैध नहीं माना जाएगा इसीलिए रजिस्ट्रेशन थी जरूर भुगतान करें