Bihar Board Release Matric Inter Exam 2021
Matric Inter Exam 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक (Matric) एवं इंटर (Inter) की परीक्षा की तिथि जारी कर दिया गया है और साथ में यह भी बताया गया है कि अगले 2 वर्षों तक 13 फरवरी एवं 12वीं कक्षा की और 17 से लेकर 14 फरवरी तक मैट्रिक (Matric) की परीक्षा आयोजित होने वाली है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर वर्तमान में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष है उन्होंने इंटर (Inter) की परीक्षा दो पारियों में लेने की घोषणा की है जिसमें से प्रथम पाली 9:30 से लेकर 12:45 तक होगा एवं दूसरी पाली परीक्षा के 1:45 से शाम 5:00 बजे तक लिया जाएगा इंटर (Inter)मीडिएट की अगर बात करें 9 जनवरी से शुरू हो जाएगा मैट्रिक (Matric) का परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक ले जाने की संभावना है बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा घोषणा कर दिया गया है
Time Table Bihar School Examination Board
Exam Type | Time |
Matric First Setting | 9:30 AM to 12:45 PM |
Matric Exam Second Setting | 1:45 to 5:00 |
Inter First Setting | 9:30 AM to 12:45 PM |
Inter Second Setting | 1:45 PM to 5:00 PM |
Important Date Matric Inter Exam 2021
Matric Exam 2021 | 17 फ़रवरी से 24 फ़रवरी तक |
Inter Exam 2021 | 2 फ़रवरी से 13 फ़रवरी तक |
इंटर (Inter) प्रायोगिक परीक्षा तिथि | 9 जनवरी से 18 जनवरी तक |
एच्छिक विषय , गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य व ललित कला और दृष्टि बाधित स्टूडेंट्स के लिए प्रायोगिक (Practicle) परीक्षा 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा तिथि निर्धारित किया गया है
यहां पर सभी विद्यार्थी यह जरूर ध्यान रखें कि परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट पहले पहुंचे इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को अपने क्वेश्चन पत्र को पढ़ने में दिया जाएगा
Inter 2nd List Inter Admission Bihar Board Second List