Matric Inter Modification Chance From BSEB Students

Matric Inter प्रमाण पत्र त्रुटी सुधारने का मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Bard) के विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा समाचार यह है कि अब वे सभी विद्यार्थी जो 2019-20 में Matric एवं Inter बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड (Bihar School Examination Board) से उत्तीर्ण किए हैं और किसी कारणवश उनके एडमिट कार्ड मार्कशीट या प्रोविजनल या बिहार विद्यालय द्वारा जारी किया गया कोई भी प्रमाण पत्र में जन्मतिथि (Date of Birth), नाम, पिता के नाम, माता के नाम या किसी भी तरह का कोई गलती हो गई है तो अब वह सुधारने का मौका बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड के तरफ से सूचना जारी कर दिया गया है अब आप आसानी से अपने सर्टिफिकेट (Certificate) में नाम सुधार सकते हैं

 

BSEB Matric Inter Certificate Modification Opertunity Matric Inter मैटिक और इंटर के प्रमाणपत्रों में सुधार करने का मौका BSEB Students

आइए जानते हैं किस प्रकार से Matric एवं Inter 2019 में उत्तीर्ण छात्रों के लिए क्या है अपना नाम सुधारने का जानेंगे इसके बारे में दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो अपने मित्रों के पास जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिली और वह भी इसका लाभ ले सके क्योंकि बहुत ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके प्रमाण पत्रों में किसी न किसी प्रकार के गलतियां हुई है तो वह भी समय रहते हुए अपने प्रमाण पत्रों में आसानी से सुधार सकते हैं आगे जानेंगे किस प्रकार से सुधारने की प्रक्रिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है

What Process of Matric Inter Certificate Error Improvements

Matric Inter

Matric एवं Inter परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को अपने प्रमाण पत्र में सुधारने के लिए अपने क्षेत्रीय कार्यालय जैसे जिलों में यह रहता है यहां पर आवेदन देना होगा आवेदन देने की प्रक्रिया आगे हम जानेंगे यहां पर जो विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड से Matric एवं Inter परीक्षा उत्तीर्ण किए हैं उन्हें सबसे पहले अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से एक आवेदन को स्वीकृति कराना होगा यानी कि पहले आपको आवेदन लिखना होगा कि मैं अपने प्रमाण पत्रों में निम्नलिखित कारणों को सुधार करना है इससे संबंधित आवेदन लिखकर स्कूल के प्रधानाचार्य से और अनुसंशित (Forwarding)  कराकर अपने क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करना होगा आवेदन जमा करने से पहले नीचे दिए गए दस्तावेज मुख्य रूप से अपने आवेदन पत्र में जरूर लगाएं

  • निम्नलिखित प्रमाण पत्र आप सुधार सकते हैं जैसे-
  • नाम (Candidate Name)
  • माता-पिता के नाम (Mother-Father Name)
  • जाति (Cast)
  • लिंग (Gender)
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
  • एवं फोटो में हुई मिस्टेक (Photo)
  • अंकपत्र (Marksheet)
  • औपबंधिक प्रमाण पत्र (Provisional)
  • पंजीयन कार्ड (Registration Card)
  • एडमिट कार्ड (Amit card)
  • मूल प्रमाण पत्र (Original Certificate)
  • क्रॉस लिस्ट एवं बिहार विद्यालय द्वारा जारी किए गए अन्य प्रमाण पत्र

Bihar Inter Matric Scholarship

How to Apply For Modification Application

आवेदन आप अपने नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय में जमा कर सकते हैं या अपने जिला में शिक्षा विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आवेदन करने से पहले आपको एक शपथ पत्र बनवाना होगा शपथ पत्र बनाने के बाद जिस सर्टिफिकेट का सुधार करवाना चाहते हैं उसका छाया प्रति एवं विद्यालय/महाविद्यालय के द्वारा जारी किए गए Forwarding आवेदन पत्र के साथ परीक्षार्थी एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं इसके लिए आवेदन शुल्क भी देना होता है सुधार करने के बाद संशोधित मूल प्रमाण पत्र या औपबंधिक प्रमाण पत्र या अंकपत्र आप क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं आगे हम जानेंगे यह आवेदन कब से लेकर कब तक किया जा सकता है

Starting Date 30 September 2020
last Date 14 October 2020