Mera Ration APK घर बैठे बुक करें अपना राशन कही से भी 2021

Book Ration Online Ration Card Holder Attention | Mera Ration APK | Play Store Mera Ration | Booking Ration | Ration Card Registration | Download Ration APK | Online Ration Card | epdsap

अगर आप एक राशन कार्ड धारी है और आप प्रत्येक महीने राशन उठा रहे हैं तो आप राशन लेते समय आपको पहले अपने Ration  करने होते थे उसके बाद आपको राशन दिया जाता था | इसके लिए आपको लाइन में लगकर लंबे समय से अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन करने में लगता था लेकिन अब सरकार ने सभी राशन कार्ड धारियों को सहूलियत देते हुए मोबाइल एप्लीकेशन जारी कर दिया गया है | इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप देश भर में कहीं भी ऑनलाइन आप घर बैठे राशन कार्ड ऑनलाइन कर सकते हैं और समय पर जा कर राशन ले सकते है |

आपको इस लेख में हम बताएंगे किस प्रकार से Ration Card Online करना है और मोबाइल एप्लीकेशन को कहां से डाउनलोड करें और डाउनलोड करने के बाद कैसे उसने राशन कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने होते हैं इन सभी जानकारी इस लेख में हम आपको बताएंगे | आप से निवेदन है इसलिए को ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि आपको राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो |

[su_button url=”https://freejobsfind.com/raj-ssp-rajasthan-samajik-suraksha-pension/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: bank”]राजस्थान पेंशन योजना की जानकारी[/su_button]

Ration Book करें ऑनलाइन तरीके से

सरकार ऐसी नीति ला रहा है जिससे आम जनता ऊपर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो दिन प्रतिदिन हमारा देश डिजिटल की ओर तेजी तरीके से अग्रसर हो रहे हैं | इसी को देखते हुए देश में जितने भी राशन कार्ड धारी है सभी अब अपना राशन बुक ऑनलाइन कर पाएंगे मोबाइल के माध्यम से देश में पहले से ही वन नेशन वन राशन कार्ड लागू कर दिया गया है |

इसका एक ही मतलब है देश में कोई भी व्यक्ति को ही चले जाएं एक ही राशन कार्ड के माध्यम से वह उस जगह पर राशन ले सकते हैं | इससे पहले सरकार ने यह भी नोटिस जारी कर दिया है कि राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं | उन सभी सदस्यों का आधार सीडिंग रहना आवश्यक है अगर आप अभी तक अपना आधार अपने राशन कार्ड से नहीं लिंक किए हैं तो जरूर करवा लें ताकि आपको कहीं भी राशन लेने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आए वन नेशन वन राशन कार्ड के माध्यम से राशन बुक करने का तरीका हम आपको इस लेख के नीचे बताने जा रहे हैं |

Ration Booking online Ration Card Holders Overview

योजना का नाम Ration Card Book Online
देश भारत
लाभार्थी देश के राशन कार्ड धारी
योजना की स्थिति चालु है
राशन बुक करने का तरीका Online
राज्य देश के सभी राज्य
APK का नाम Mera Ration APK
खोजा गया है NIC के द्वारा

[su_button url=”https://freejobsfind.com/bihar-ration-card-list-epds-download-check/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: bank”]डाउनलोड राशन कार्ड [/su_button]

Mera Ration APK Features

सरकार के द्वारा Ration Booking करने के लिए जो मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है | इस एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन की क्या विशेषता है इसके बारे में हम यहां पर चर्चा करेंगे इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है Mera Ration और यह एंड्रॉयड कंपैटिबल है किसी भी एंड्रॉयड फोन में इसे चलाया जा सकता है और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है | मोबाइल एप्लीकेशन का साइज 30 MB के लगभग है और NIC द्वारा इस एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है अभी तक इस मोबाइल एप्लीकेशन का डाउनलोड 10 एक लाख से ऊपर हो चुका है 4.1 Required Version में यह कंपैटिबल है |

  • Name: Mera Ration
  • APK Size: 29 MB
  • Developed by: National Informatics Centre (NIC)
  • Current Version: 3.2
  • Compatible: Android

मेरा राशन मोबाइल एप्लीकेशन में निम्नलिखित विशेषता उपलब्ध है:

  • Registration
  • Know your Entitlement
  • Nearby Ration shops
  • My transaction
  • Eligibility criteria
  • Aadhaar seeding
  • Suggestion and feedback
  • Login
  • ONORC States

Mera Ration APK का लाभ

  • मेरा राशन एप्लीकेशन फॉर्म देश में कहीं भी राशन ले सकते हैं
  • इस एप्लीकेशन के मदद से आप अपने समय को बचत कर सकते हैं |
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा आपका आधार राशन कार्ड से लिंक है कि नहीं देख सकते हैं |
  • मेरा राशन एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  • Mera Ration के माध्यम से आपको लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं
  • अगर आप कहीं दूसरे राज्य जा रहे हैं तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से प्रवासी पंजीकरण कर सकते हैं और वहां पर जाकर राशन ले सकते हैं |
  • देश में कहीं से भी राशन बुक करने की सुविधा
  • अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो संपर्क भी किया जा सकता है एवं अन्य कई लाभ इस एप्लीकेशन के लाने का है |

Mera Ration APK का मुख्य उद्देश्य

मेरा राशन यह है कि लोगों को सुलभ तरीके से जानकारी को उपलब्ध कराना जैसे कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपके राशन कार्ड में कुल कितने सदस्य वर्तमान में जुड़े हुए हैं | और आप के सदस्य का आधार सीडिंग हुआ है | कि नहीं यह जानकारी आपको इस एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते हैं | घर बैठे आप Mera Raton के माध्यम से Ration Booking कर सकते हैं समय का दुरुपयोग नहीं होगा | देश में कहीं भी राशन इस एप्लीकेशन से बुकिंग करने की सुविधा है हेल्पलाइन की सुविधा है साथ ही साथ देश के राशन कार्ड धारी को इस एप्लीकेशन के माध्यम से अन्य सुविधा भी उपलब्ध होगा|

Mera Ration APK Downlaod कैसे करें?

मेरा राशन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर चले जाएं और प्ले स्टोर पर टाइप करें मेरा राशन जिस प्रकार का फोटो आप नीचे देख रहे हैं | इसी तरह का अगर फोटो आपको दिखाई दे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले एप्लीकेशन का लिंक हम नीचे देखिए वहां से भी जाकर आप सीधे Play Store पर जा सकते हैं | और एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद अब निम्नलिखित को इस्तेमाल कर सकते हैं |

Book Ration Online Mera Ration Apk
Mera Ration Apk

Mera Ration APK Registration Process

मेरा राशन एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आप रजिस्ट्रेशन इस प्रकार कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एप्लीकेशन को खोलें और मोबाइल का लोकेशन ऑन कर दें | Mera Ration APK में लोकेशन On कर देने से आपके नजदीकी राशन वितरक का नाम एवं उनका पता नजदीकी राशन दुकान (Near By Ration Shops) पर क्लिक करने के बाद दिखाई देगा |

Book Ration Online Apply online Ration Card

  • रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें |
  • क्लिक करने के बाद अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें |
  • राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद उस राशन कार्ड में जितने भी सदस्य हैं उसका लिस्ट दिखाई देगा |
  • जो सदस्य प्रवास पर है उसे सेलेक्ट करें |
  • नीचे से आप अपना राज्य सिलेक्ट करें उसके बाद
  • अपना जिला सेलेक्ट करें |
  • प्रवासी होने का महिना कब से कब तक सिलेक्ट करें |
  • माइग्रेशन होने का कारन दर्ज करें |
  • उसके बाद Submit Button पर क्लिक करें |

Ration Cad Registration Process

अपनी प्रविष्टि को जानें (Know your Entitlement)

आपकी राशन कार्ड में कितने सदस्य हैं और किन सदस्यों का आधार सीडिंग हुआ है इसकी जानकारी के लिए आप इस प्रकार से Mera Ration एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं

Know your Entitlement

  • देखने के लिए मेरा राशन एप्लीकेशन खोलें और इस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद
  • आप अपना राशन कार्ड नंबर यार अगर आपके पास राशन कार्ड नंबर नहीं है तो
  • अपना आधार नंबर दोनों में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें अब
  • नीचे आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

Know your Entitlement Status

  • क्लिक करते ही नया Interface खुलेगा जहां पर आपको सभी सदस्यों का लिस्ट दिखाई देगा और
  • उसके आगे जिस सदस्य का आधार सीडिंग हुआ है उसके सामने YES दिखाई देगा और
  • जिसका नहीं हुआ है उसके सामने NO दिखाई देगा इस प्रकार से आप अपने राशन कार्ड में सदस्यों का आधार सीडिंग का स्टेटस देख सकते हैं

[su_button url=”https://freejobsfind.com/ration-card-online-how-to-apply-new-ration-card/” target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: bank”]Apply करे नया राशन कार्ड [/su_button]

Ration Card Transaction Status

राशनकार्ड लाभार्थी प्रत्येक महीने का ट्रांजैक्शन स्थिति देख सकते हैं 6 महीने का लेनदेन मेरा राशन एप्लीकेशन के माध्यम से देख सकते हैं

MY transaction Status Mer Ration Card

  • अपने ट्रांजैक्शन की स्थिति देखने के लिए मेरा एप्लीकेशन खोले और
  • यहां पर My Transaction पर क्लिक करें
  • अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आपके 6 महीने का राशन किस तिथि को आपने लिया था और आपको चावल (Rice) कितना मिला गेंहूँ (Wheat) कितना मिला एवं अन्य जानकारी के साथ पूरी जानकारी आपके सामने दिखाई देगा

MY transaction Status Mer Ration Card Book Ration Online

 

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना NFSA के तहत राशन कार्ड धारकों को रियायती खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करती है ताकि देश में कहीं भी किसी भी उचित मूल्य की दुकान (FPS) से पात्र खाद्यान्न का उठाव बायोमेट्रिक/आधार प्रमाणीकरण के बाद अपने उसी / मौजूदा NFSA  राशन कार्ड का उपयोग करके किया जा सके। इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (ePoS) डिवाइस। इस योजना के तहत, लाभार्थियों को रुपये की दर से चावल, गेहूं और मोटे अनाज मिलते रहेंगे। 3, रु। 2 और रु। अन्य राज्यों में क्रमशः क्रमशः 1 किलोग्राम।

इस APK के बाड़े में लोगो ने कहा (Review)

  • The app is good for getting your ration information. But either I’m not able to find out how to login into this app or it doesn’t support a login feature right now. I guess I’ll be seeing this feature in near future with the next update of this app.
  • It’s very useful and very helpful to a normal person in fact going to govt office and essay interface and essay to migration and other option… Request you kindly add the tab/option to add/delete a family member and another service which is not to visit govt office and also add an option to change fps sho.
  • It’s a nice app for people. But need to do some implement like provide an option for the customer to complaint against shop keeper as many of shop keeper’s behavior so rude some time they are not giving ration to a customer or issued ration to a customer without informing the customer.
  • Today I downloaded this app. it’s not working for Andhra Pradesh, and shows a network error. only we can see fps shops near us. not at all good. if all options start working, I will give.

Helpline

मेरा राशन एप्लीकेशन पर हेल्पलाइन नंबर खोजने के लिए मेरा राशन एप्लीकेशन खोलें और राइट साइड में क्लिक करें और Helpline पर प्रेस करें यहां पर आपको नंबर शो करेगा इस नंबर से आप कांटेक्ट कर सकते हैं और आपने समस्या या सुझाव व्यक्त कर सकते हैं

Number: 14445

Ration Card Helpline Number Book Ration Online