Mid Day Meal Online: कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है कि आंगनबाड़ी में मिल रहे गर्म पक्का भोजन एवं टी एच आर (THR) तथा प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना के जगह पर बच्चों के खाते या उनके अभिभावक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे इसके लिए बिहार सरकार ने पोर्टल तैयार किया गया है जहां पर जाकर सभी बच्चों की जानकारी एवं खाते से संबंधित जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं प्रथम कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं की डिटेल entry उपलब्ध करा दी गई है नीचे आप जानेंगे कैसे आप कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की डाटा एंट्री किया जाना है
Mid Day Meal Scheme Online– MDM
बिहार के अंतर्गत आनेवाले आंगनवाड़ी में पहले से निबन्धित लाभार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ी के माध्यम से दिए जाने वाले गर्म पका भोजन एवं THR के स्थान पर समतुल्य राशि का सीधे बैंक खाता में भुगतान हेतु ऑनलाइन निबंधन, कन्या उत्थान योजना, महिला विकास निगम ऑनलाइन भरे गए आवेदन में, आवेदन भरने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप (Finalize) दे। अंतिम रूप (Finalize) देने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर Finalize Record में जाए। केवल वैसे आवेदन जिनको अंतिम रूप (Finalize) दिया गया है उसी को मान्य माना जायेगा।
10th/12th e-Kalyna Scholarship Online– Last date 31.03.2022
मध्याहन भोजन योजना-Mid Day Meal Online
मध्यान्ह भोजन योजना की राशि छात्र-छात्राओं के खाते में कैसे क्रेडिट होगा बच्चों की सभी जानकारी ऑनलाइन कैसे इंट्री करना है इसकी दिशा निर्देश अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है वहांसे जाकर सभी जानकारी ध्यान पूर्वक देख ले उसके बाद ही छात्र-छात्राओं की मध्यान भोजन योजना अंतर्गत भोजन प्राप्त करने की परिवर्तन मूल्य तथा उनके राशि बैंक खाते में ट्रांसफर होगा
PAN Card के लिए आवेदन कैसे करें
- विद्यालय अपने DISE Code Mobile Number तथा OTP के माध्यम से Login करना होगा
- Login करने बाद Student Details के Column में जाकर Mid Day Meal student entry को Select करें
- उसके बाद विद्यालय की कक्षाओं (class) एवं section को सेलेक्ट किया जाएगा
- तत्पश्चात प्रदर्शित छात्र-छात्राओं की सूची के सामने Mid Day Meal Students मार्क (Y/N) के Column में पूर्व से ही ‘Y’अंकित है
- इसमें जिन बच्चों को खाद्यान्न नहीं मिला है, उनके column में ‘Y’ को हटाकर ‘N’ अंकित कर देना है
- इसके बाद अंतिम column में ‘All’ को Select करना है। एक Class में Y/N को Entry पूर्ण कर ‘All’ बटन को select करने के बाद Save बटन पर click करना है। इसी प्रकार प्रत्येक वर्ग की Entry पूर्ण करनी है।

How to Apply Online Mid Day Meal
- स्टूडेंट के डाटा अपडेट करने के लिए आपको इस http://medhasoft.bih.nic.in/ पोर्टल पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद होम पेज पर लॉगइन बटन पर क्लिक करें

- डी एस सी कोड मोबाइल नंबर दर्ज करें कैप्चा कोड दर्ज करके ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा वह दर्ज करके लॉगिन करें

Department Name | Education Department Bihar |
Status | Active |
Last Date | 05.02.2022 (11:59 AM) |
Application Mode | Online |
Official Website | medhasoft.bih.nic.in |
Mid Day Meal Payment Status
जिन बच्चों का पेमेंट हो गया है वह अपने पेमेंट की स्थिति आप इस प्रकार से चेक कर सकते हैं पेमेंट स्टेटस देखने के लिए इस http://medhasoft.bih.nic.in/SchoolEDU/Medha/PaymentStatus.aspx पोर्टल पर जाना होगा यहां पर जाने के बाद “Payment Status” पर क्लिक करें अब आपको एक नया वेब पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना District का नाम, ब्लॉक का नाम, स्कूल का नाम एवं क्लास एवं Account Number दर्ज करके देख सकते हैं

Mid Day Meal Links
Apply Online | Login |
Check Payment Status | Click Here |
Official Website | Click Here |