Murgi Palan Yojana | मुर्गी पालन योजना ऑनलाइन आवेदन 2022

Murgi Palan Yojana Online Form | Downlaod Poultry Form pdf | मुर्गी पालन आवेदन | Bihar Murgi Palan Yojana | Features of Poultry Scheme

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पशुपालन निदेशालय की ओर से आज हम आपको मुर्गी पालन योजना के बारे में बताएंगे इस लेख के माध्यम से हम आपको यह जानकारी देंगे मुर्गी पालन योजना क्या है एवं इसके लिए कैसे आप लोग आवेदन करेंगे इसके लिए क्या योग्यता रहना चाहिए मुर्गी पालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेंगे आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें ताकि उन्हें भी मुर्गी पालन योजना से संबंधित जानकारी मिले




We will tell you about the poultry scheme on behalf of the Animal Husbandry Directorate, Department of Animal and Fisheries Resources, through this article, we will give you this information about what is the poultry scheme and how you will apply for it. Important information related to rearing you will find in this article, you are requested to share this article with your friends also so that they also get information related to the poultry scheme.

Murgi Palan Yojana form pdf

मुर्गी पालन योजना (Polultry Scheme)

समेकित मुर्गी विकास योजना के अंतर्गत लेयर मुर्गी पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान की योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019-2020 में लक्ष्य के विरुद्ध रिक्त रह गए 5000 क्षमता एवं 10000 क्षमता लेयर फार्म हेतु पुनर विज्ञापन इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक युवक-युवती किसान मुर्गी पालन विज्ञापन प्रकाशन के बाद 21 दिनों तक अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपने आधार संख्या वोटर कार्ड संख्या से ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन कर सकते हैं आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारी इस लेख के नीचे दिया हुआ है




योजना का नाममुर्गी पालना योजना
योजना कर प्रकारसरकारी
योजना किस स्थितिचालू है
आवेदन करने की विधिऑनलाइन आवेदन कर सकते है
Updated23/02/2023
अधिकारी वेबसाइटhttps://state.bihar.gov.in

यह भी जानेबकरी पालन योजना आवेदन 

Murgi Palan Yojana ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण कागजात

  • वांछित भूमि का शक्ष्य:  लगान रसीद/LPC, इकरारनामा, नजरी नक्शा
  • वांछितराशि का साक्षात: पासबुक ऍफ़ डी  एवं अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशि अंकित हो)
  • प्रशिक्षण: सरकारी संस्थानों से पांच दिवसीय मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु जाति प्रमाण पत्र लगाने होंगे
  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
Poultry Scheme Online Form pdf
Poultry Form

इस योजना के महत्वपूर्ण बातें-Murgi Palan Yojana

लाभार्थी को चयन क्रमशः स्वलागत एवं प्रशिक्षण को प्राथमिकता दिया जाता है ”पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा प्रशिक्षण के संदर्भ में मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थानों से कुक्कुट पालन में प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र मान्य होगा




मुर्गी पालन हेतु ऋण (Poultry loan)

आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वर लागत से फार्म Murgi Palan Yojana स्थापित कर सकते हैं बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया लाभार्थी के द्वारा स्वयं किया जाएगा

रिक्तियों की संख्या अंतरिम है यह संख्या घट बढ़ सकती है अधिकारिक वेबसाइट को अवलोकन करें वित्तीय वर्ष 2019-20 की योजना के अंतर्गत सफल चयनित सूची एवं प्रतीक्षा आवेदक 5000 क्षमता एवं 10000 क्षमता को भी इस योजना अंतर्गत लाभ प्रदान किया जाना है बसंती वर्तमान स्थल निरीक्षण में पाया जाता है कि उनके द्वारा फॉर्म निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है

लक्ष्य से अधिक योग्य आवेदन प्राप्त होने पर प्रतीक्षा सूची में संधारित किया जाएगा ऑनलाइन आवेदन करने के पहले यह सुनिश्चित करले पुरवा अभ्यास हेतु मॉडल आवेदन पत्र अधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html इस पर उपलब्ध है यहां से जाकर फॉर्म को अवश्य डाउनलोड कर ले अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला पशुपालन पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है

Inter First Division Scholarship Online | मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना

SSPY उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन | दिव्यांग पेंशन | विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन