Nrega Job Card List 2022 मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें New List NREGA

हम आपको इस लेख के माध्यम से NREGA Job Card के बारे में बताएंगे किस प्रकार से आप NREGA Job Card आवेदन कर सकते हैं यह उनकी सूची आप कैसे देख पाएंगे अगर आप एक प्रवासी मजदूर है या नरेगा योजना के अंतर्गत काम करती हैं तो आपको यह जानकारी जरूर रखना चाहिए इस योजना के अंतर्गत सभी मजदूरों को काफी लाभ पहुंचने वाला है तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें

अगर आप भी एक प्रवासी मजदूर या फिर नरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले है। तो आपको पता होना चाहीए की Nrega Job Card List 2022 जारी हो गया है। इस योजना के तहत भारत के सभी मजदूरों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।

NREGA Job Card List 2022

नरेगा जॉब कार्ड जिन मजदूरों के पास होते हैं सरकारी कामकाज जैसे रोड-सड़क या नाले बनवाए जाते हैं तो नरेगा जॉब कार्ड धारी को इस योजना के अंतर्गत उनके खाते में पैसे भेजे जाते हैं आपके पंचायतों में अभी के समय में अधिकतर कार्य नरेगा के अंतर्गत आते हैं तो आइए जानते हैं कैसे आप अपना नाम चेक कर पाएंगे कि नरेगा जॉब कार्ड आपका बना है कि नहीं इसकी लिस्ट अधिकारिक तौर पर जारी कर दिया गया है

योजना का नामNREGA Job Card List 2022
StatusActive
चालू किया गयाCentral Government
योजना का उदेश्यसभी मजदूरो को रोजगार मिलेगा
डिपार्टमेंट का नामग्रामीण विभाग सरकार का मंत्रालय
Official WebsiteClick Here
NREGA Job Card List 2022

NREGA Job Card- जॉब कार्ड का उदेश्य

नरेगा जॉब कार्ड का एकमात्र उद्देश्य यह है कि गांव में रह रहे बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना नरेगा जॉब कार्ड धारी को 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है जिससे वे अपने ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिक के तौर पर काम करके अपना आमदनी सीधे खाते में ले सकते हैं नरेगा जॉब कार्ड से संबंधित अधिक जानकारी अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं

Documents for NREGA Job Card

सभी प्रकार की योजनाओं के लिए कोई न कोई पात्रता रहना आवश्यक है उसी प्रकार नरेगा जॉब कार्ड धारी के लिए निम्न की पात्रता एवं उनके पास डॉक्यूमेंट उपलब्ध रहना चाहिए जैसे-

  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक के नाम से किसी भी बैंक में खाता रहना आवश्यक है

Nrega Job Card सूचि 2022

भारत में बेरोजगारी बहुत ही अधिक है हम सभी लोग जानते हैं लेकिन थोड़ी सी राहत के लिए जिन लोगों के पास Job Card है वह अपने घर के छोटी-मोटी खर्चा आराम से चला सकते हैं जॉब कार्ड धारी निम्नलिखित लाभ ले सकते हैं

  • नरेगा जॉब कार्ड होने से गांव मे मजदूरों को रोजगार मिलेगा
  • इस योजना में जुड़े रहने से आपको अपने घर पर ही रहना पड़ेगा
  • जिससे आपके परिवार की देखभाल भी हो सकती है
  • रोजगार आसानी से मिल जाना
  • अपने घर के छोटी मोटी खर्चा जॉब कार्ड धारी आसानी से चला सकते हैं
  • इस योजना में बिना पढ़े लिखे भी रोजगार ले सकते हैं
  • जॉब कार्ड आधिकारिक तौर पर एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट भी ह
  • जिन्हें आप कहीं भी इसका उपयोग कर सकते हैं अपनी पहचान दिखाने के लिए
  • प्रत्येक वर्ष नहीं जॉब कार्ड धारक बनाए जाते हैं

How to Apply for NREGA Job Card-मनरेगा जॉब कार्ड

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसकी योग्यता आपके पास रहना चाहिए उसके बाद आप निम्नलिखित तरीकों के माध्यम से नई जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

  • जॉब कार्ड के लिए आपको offline ही आवेदन करने होंगे
  • नरेगा जॉब कार्ड जिसे पहले मनरेगा जॉब कार्ड के नाम से जाने जाते थे नए कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले नरेगा जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म रहना आवश्यक है
  • जिसे आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं या आप अपने मुखिया या ग्राम कचहरी सरपंच से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं
  • वह आपको नई जॉब कार्ड के लिए पूरी मदद करेंगे
  • आवेदन फॉर्म आ जाने के बाद मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लें
  • उसके साथ आवश्यक दस्तावेज लगा दे
  • आवेदन फॉर्म अपने ग्राम की प्रधान अधिकारी को दें या मुखिया को

Nrega Job Card List 2022 कैसे देखे

अगर आप पहले नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किए हैं तो आपका नाम लिस्ट में आया है कि नहीं नीचे भेजिए निर्देशों को Step by Step पढ़ें

Step 1: सबसे पहले आपको ग्रामीण दीपा ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

Step 2: यहां पर जाने के बाद होम पेज पर रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे

Step 3: रिपोर्ट बटन पर क्लिक करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें

Step 4: जिस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं वह वर्ष और राज्य का नाम भरे

Step 5: उसके बाद आपको जॉब कार्ड की पूरी लिस्ट दिखाई देगा

तो इस प्रकार से आप जॉब कार्ड की सूची देख सकती हैं

Check Status of Nrega Job Card 2022

अगर आपको अपना नरेगा जॉब कार्ड सूची देखने में या डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो आप निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें

  • सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद और Report बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद अगला पेज खुलेगा
  • जॉब कार्ड लिंक पर क्लिक करेंगे सभी राज्यों का सूची आपके सामने दिखाई देगा
  • आप जिस राज्य की जॉब कार्ड धारी है उस पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जहां पर आपको सभी जानकारी भरने होंगे
  • उसके बाद उस पंचायत का सभी जॉब कार्ड धारी का नाम आपके सामने दिखाई देगा
  • अपने नाम पर क्लिक करके जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
Job Card ListClick Here
Official WebsiteClick Here
State Wise Job Card ListClick Here

FAQ

What is a Job Card?

Job Card is a key document that records workers’ entitlements under MGNREGA. It legally empowers the registered households to apply for work, ensures transparency and protects workers against fraud.

How is Household defined in NREGA?

“Household” means the members of a family related to each other by blood, marriage or adoption and normally residing together and sharing meals or holding a common ration card.

Who can apply for Job Card Registration?

A household having adult members desirous of seeking unskilled employment in MGNREGA may apply for registration.

What is the frequency of Job Card registration?

Throughout the Year

Who should apply for Job Card on behalf of a Household?

Any adult member can apply on behalf of Household.