[गूगल ड्राइव] Google Drive, Keep Your File Safe, Recover Deleted File Form Drive

क्लाउड स्टोरेज से डिलीट फाइल कैसे रिकवर करें Google Drive, Create Coud Account Save Your File On Cloud

Google Drive अभी के समय में सभी एंड्राइड उपयोगकर्ता के मोबाइल में रहता ही है गूगल ड्राइव में आप फ्री में 15 जीबी तक अपने File को क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं एंड्राइड उपयोग करने से पहले आपको ईमेल या जीमेल अकाउंट बनाना होता है एक जीमेल अकाउंट के साथ गूगल ड्राई File स्टोरेज के लिए 15 GB का स्टोरेज दिया जाता है इसमें भी आप Folder बनाकर अपने फोटो Document वीडियो इमेजेस जो भी हो आप अपने Cloud Storage पर रख सकते हैं और कहीं से भी आप लॉगइन करके अपने File को एक्सेस कर सकते हैं इसमें भी आपको अगर किसी कारण बस डाटा या File या Folder Delete हो जाता है तो दुबारा रिकवर करने का ऑप्शन रहता है आज हम जानेंगे Google Drive से किस प्रकार File को रिकवर किया जाता है




Name Google Drive
Company Google
Status Active
Launched 2012
Work Cloud Storage
Storage 15 GB (Free)
File Syncing Backup and Sync APK to sync files Across all Devices.

तो यहां पर आपको अपनी Deleted File की Restore करने के लिए 93 दिनों का समय मिलता है Delete हुई File को वापस लेने के लिए वनड्राइव के वेबसाइट इस पर जाना होगा

Restore File From Google Drive

  • यहां पर आपको Recycle Bin को खोजना है जो आपको Left Side देखने को मिलेगा अब दो विकल्प मिलेंगे एंटी Recycle Bin और रेस्ट ऑल आइटम अगर हाल ही में Delete किया गया File को दोबारा Restore करना चाहते हैं तो File और Folder को एक-एक कर सिलेक्ट करना होता है
  • अगर यहां से मौजूद File को हमेशा के लिए Delete करना है तो एक एक बार में ही सेलेक्ट कर Delete कर सकते हैं मोबाइल पर इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर एंड्रॉयड डिवाइस के लिए एमआई बटन पर टाइप करना होगा
  • जो कि नीचे दाएं तरफ देखने को मिलता है वहां लेकिन उपयोगकर्ता के लिए यह विकल्प ऊपर में बाएं तरफ मिलेगा यहां से आप File को फॉर्मेट Delete कर सकते हैं या फिर उसे Orignal लोकेशन पर Restore कर सकते हैं
  • यदि File किसी कंप्यूटर से हटा दी गई है तो उसे लोकल विंडोज Recycle Bin या फिर मैक ओएस Folder से हासिल कर सकते हैं

Google Drive

अभी के समय में सभी एंड्राइड उपयोगकर्ता के मोबाइल में रहता ही है गूगल ड्राइव में आप फ्री में 15 जीबी तक अपने File को क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं एंड्राइड उपयोग करने से पहले आपको ईमेल या जीमेल अकाउंट बनाना होता है एक जीमेल अकाउंट के साथ गूगल ड्राई File स्टोरेज के लिए 15gb का स्टोरेज दिया जाता है इसमें भी आप Folder बनाकर अपने फोटो Document वीडियो इमेजेस जो भी हो आप अपने क्लाउड स्टोरेज पर रख सकते हैं और कहीं से भी आप लॉगइन करके अपने File को एक्सेस कर सकते हैं इसमें भी आपको अगर किसी कारण बस डाटा या File या Folder Delete हो जाता है तो दुबारा रिकवर करने का ऑप्शन रहता है आज हम जानेंगे गूगल ड्राइव से किस प्रकार File को रिकवर किया जाता है



Microsoft OneDrive

वनड्राइव गूगल क्लाउड इस नाम से ही आप को यह समझ में आ जाता है कि वनड्राइव क्लाउड के माध्यम से अपनी File डाटा फोटो वीडियो Document एवं अन्य File को वनड्राइव गूगल क्लाउड में रखा जाता है दोस्तों आज हम आपको बताएंगे किस प्रकार से गूगल क्लाउड वनड्राइव वर्क करता है एवं अगर आपको आपकी वनड्राइव File से कोई डाटा मिस्टेक होने से Delete हो जाता है तो कैसे आप Delete वन ड्राइव डाटा को रिकवर कर सकते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल हम आपको बताएंगे आई रिक्वेस्ट ऑल विजिटर Don’t Forget Share this Post on Your Social Media Like- व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम एंड More.

About OneDrive

दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि वनड्राइव और गूगल ड्राइव दोनों अलग-अलग हैं लेकिन अगर काम की बात करें तो दोनों क्लाउड स्टोरेज का काम करता है दोनों का बनाने वाला भी अलग-अलग है माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव एवं गूगल ड्राइव यह दोनों अलग एप्लीकेशन है एवं इसका वैल्यू भी थोड़ा सा आपको अंतर दिखेगा सबसे पहले हम बात करेंगे वनड्राइव कि उसके बाद गूगल ड्राइव के बारे में भी चर्चा करेंगे एवं क्लाउड से Delete हुई File को कैसे रिकवर किया जाता है इसका भी इंफॉर्मेशन इस आर्टिकल में आपको मिलेगा

Cloud Data BackUp From OneDrive

वनड्राइव आजकल यूजर डाटा बैकअप के लिए क्लाउड सर्विस का बहुत ही उपयोग करने लगे हैं लेकिन क्लाउड प्लेटफॉर्म से कोई महत्वपूर्ण File या Folder किसी कारणवश Delete हो जाए तो आप जरूर परेशान हो जाते होंगे लेकिन अब परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं है अब आप आसानी से वह Delete हुआ File एवं Folder को रिकवर कर सकते हैं यानी वापस अपने File में ला सकते हैं आज हम Delete File को कैसे स्टोरेज में क्लाउड से लाएं इसके बारे में जानकारी लेंगे



Name OneDrive
Company Microsoft
Status Active
Main Work Data Storage
Old Name SkyDrive
Storage 1 TB
Price $5/m
Launched 2007
Compatible Android, Windows, iOS. & Mac OS




जैसे कि आप लोगों को पता है आजकल क्लाउड गूगल ड्राइव वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स जैसे क्लाउड स्टोरेज सेवाओं को उपयोग लोग कर रहे हैं डिजिटल लाइफ में अब यह बहुत ही आसान हो गया है इन क्लाउड सेवाओं की मदद से आप अपने File्स या फिर Document को कहीं से भी किसी भी डिवाइस पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं इन दिनों कुछ उपयोगकर्ता संवेदनशील डाटा को भी क्लाउड पर स्टोर करने लगे हैं अगर किसी कारण से क्लाउड स्टोरेज से File या Folder Delete हो जाता है तो आप परेशान जरूर होते होंगे क्योंकि इससे आप रिकवर कर सकते हैं हां

वनड्राइव से Delete डाटा को इस प्रकार से आप रिकवर कर सकते हैं एप्पल और गूगल प्लेटफार्म की तरह भी यह Delete की गई File और Folder को 30 दिनों तक अपने स्टोरेज में रखता है यदि आप वर्कप्लेस या फिर स्कूल द्वारा मैनेज किए जाने वाले अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं

#Google Drive #GoogleDrive