Pan Card Online Registration पैन कार्ड क्या है परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) होता है यह एक आईडेंटिफिकेशन कार्ड होता है जिसे हर तरह के लेनदेन के लिए इस्तेमाल किया जाता है पैन कार्ड हर नागरिक के लिए जरूरी है बहुत सारे ऐसे काम है- Pan Card Online Registration जो इसके बिना संभव नहीं है तो जानते हैं हमें पैन कार्ड क्यों जरूरी है बैंक या पोस्ट ऑफिस में ₹50 हजार से अधिक की रकम जमा करने पर भी पैन नंबर देना अनिवार्य है 1 दिन में ₹50 हज़ार या इससे अधिक पेमेंट करने पर भी पैन नंबर देना अनिवार्य है आपके अकाउंट में ₹10 हजार से ज्यादा ब्याज बनता है तो बैंक इस पर TDS काटा जाता है

अगर आपने पैन नंबर जमा किया है तो 10% टीडीएस कटेगा और यह पैन नंबर नहीं दिया है तो 20 परसेंट टीडीएस कटेगा चार पहिया मोटर वाहन खरीदते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है Income Tac के नियमों के मुताबिक ₹2 लाख से ज्यादा की रकम मोटर वाहन खरीदने और बेचने वाले दोनों व्यक्तियों का पैन नंबर दर्ज करवाना अनिवार्य है डेविड कार्ड या क्रेडिट कार्ड पाने के लिए आपको इसकी जरूरत पड़ती है अब हम बात करेंगे कि पैन कार्ड के फायदे क्या क्या है
Features of PAN Card
- यह कार्ड हर जगह Valid हैं हर सरकारी ऑफिस पर हर जगह इसकी मान्यता प्राप्त है इसलिए आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में आईडी प्रूफ के तौर पर देख सकते हैं
- यदि आप किसी होटल में रह रहे हैं और वहां पर आपको 25 हजार से ज्यादा Amount को Pay करते हैं तो वहां पर भी पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है
- यदि आप शेयर मार्केट में 50,हजार से ज्यादा अमाउंट Transaction करते हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है
- इनकम टैक्स में होने वाली प्रॉब्लम और गड़बड़ी से पैन कार्ड से बचा जा सकता है
- आप जानते हैं पैन कार्ड क्या-क्या काम आता है हमारे लिए पहचान पत्र के रूप में काम करता है
- जब आप बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए जाते हैं तो वहां पर पैन कार्ड जमा करना अनिवार्य है
- इसके बिना बैंक का अकाउंट नहीं खुल सकता
- इससे टैक्स की जानकारी मिलती है और सरकार को टैक्स चोरी होने उसकी जानकारी मिल जाती है
Apply New Pan Card Online Registration 2022– नए पैन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
Pan Card Online Registration करने के लिए आपको 6 चरणों से गुजरना होगा जो निम्नलिखित है प्रथम चरण में आपको पर्सनल डिटेल भरने होंगे जैसे- आवेदक का नाम, जन्म तिथि, आधार नंब,र उसके बाद आपको पेमेंट करना होगा, पेमेंट के रूप में आपको ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भी कर सकते हैं जैसे डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड /लास्ट में आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और फॉर्म
- New Pan Card बनाने के लिए इस https://www.myutiitsl.com/ वेबसाइट पर जाएं

- यहां पर जाने के बाद Apply New Pan Card पर क्लिक करें Form 49 सिलेक्ट करें

Documents Form PAN Card
New Pan card के लिए ऑनलाइन करना चाह रहे है तो पैन कार्ड दो तरह से बना सकते हैं एक होता है Physical Mode और दूसरा Digital Mode फिजिकल Mode के माध्यम से पैन कार्ड बनाने में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे, डिजिटल Mode के माध्यम से बनाएंगे तो आपको आधार e-Sing के माध्यम से बिना डॉक्युमेंट अपलोड किए PAN Card बन जाएगा पैन कार्ड बनाने के लिए मेन डॉक्यूमेंट आधार कार्ड होता है एवं आवेदक का हाल का खींचा हुआ फोटो और सिग्नेचर
Category | Documents |
Apply Last Date | No Last Date |
Documents | Aadhar Card, Photo |
Application Mode | Online |
Official Website | https://www.myutiitsl.com/ |
Apply New PAN Card | Click Here |
FreeJobsFInd | Home |
पैन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए दो वेबसाइट है एक NSDL एवं दूसरा है UTIITSL इस वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन किया जा सकता है
हां, अगर आपके पैन कार्ड में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है तो इसे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर पेन कार्ड सुधार के लिए आवेदन दे सकते हैं
नये पैन कार्ड ऑनलाइन चार्ज ₹107 रखा गया है
हां, उन सभी लोगों के लिए पैन कार्ड बनाना जरूरी है जो टैक्स पे करते हैं अपने खाता में 50,000 से अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन करते हैं या कोई तीन पहिया चार पहिया वाहन खरीद बिक्री करते हैं या कोई बिजनेस कर रहे हैं तो उन सभी को पैन कार्ड बनाना जरूरी है