Bihar Election Results, पंचायत चुनाव चिन्ह जाने, उम्मीदवार का चिन्ह कैसे पता करें, कौन जीता Results

पंचायत चुनाव चिन्ह कैसे पता करें? बिहार मुखिया का चुनाव कैसे पता करें? किसी भी पंचायत में इलेक्शन कब होगा तिथि जाने? How to know the Panchayat election symbol? How to know the election of Bihar Mukhiya? When will the election be held in any Panchayat, know the date? Panchayat election result of all phases

Know Panchayat Election Symbole आज हम आपको बताएंगे बिहार के किसी भी जिला परिषद,मुखिया, वार्ड सदस्य, कचहरी पंच, पंचायत समिति, पंचायत चुनाव से संबंधित सभी पदों के चुनाव चिन्ह आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे देख सकते हैं एवं आपके पंचायत के मुखिया कौन है मुखिया का मोबाइल नंबर क्या है मुखिया का नाम क्या है सभी जानकारी आप ऑनलाइन घर बैठे देख सकते हैं अगर आप पंचायत चुनाव 2021 से संबंधित सभी जानकारी लेना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं इसे अपने दोस्तों के व्हाट्सएप/फेसबुक ग्रुप पर अवश्य शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को जानकारी

Panchayat Election Symbol

Panchayat Election Bihar Know your Symbol
ग्राम पंचायत चुनाव 2021
मतदान चरणों मतदान की तिथि जिलो की संख्या प्रखंडो की संख्या
प्रथम चरण 24-09-2021 10 12
द्वितीय चरण 29-09-2021 34 48
त्रितिये चरण 08-10-2021 35 50
चतुर्थ चरण 20-10-2021 36 53
पंचम चरण 24-10-2021 38 58
छठा चरण 03-11-2021 37 57
सप्तम चरण 15-11-2021 37 63
अष्ठम चरण 24-11-2021 36 55
नवम चरण 29-11-2021 35 53
दसम चरण 08-12-2021 34 53
एकादश चरण 12-12-2021 20 38

Panchayat Election 2021-26

बिहार पंचायत चुनाव शुरू है इस समय आप किसी भी उम्मीदवार की जानकारी ऑनलाइन पता कर सकते हैं वह उम्मीदवार किस पद के लिए नॉमिनेशन दिया है उस उम्मीदवार का नाम क्या है उस उम्मीदवार का मोबाइल नंबर एवं उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह कौन सा है सभी जानकारी आप खुद से अपने मोबाइल से जान सकते हैं नीचे पंचायत चुनाव 2021 उम्मीदवार की पूरी जानकारी कैसे जाने इसकी चरण चरण दिया हुआ है

 

पंचायत आम निर्वाचन 2021 पदों का विवरण

Name of Post Number of Posts
जिला  38
प्रखंड की संख्या 534
ग्राम पंचायत कुल पद 8072
ग्रामीण जनसँख्या (वर्ष २०२१) 92,809,194
कूल मतदान केंद्र 11,3891
कूल ग्रामीण मतदाता 6,38,94,737
पुरुष मतदाता 3,35,80,487
महिला मतदाता 3,03,11,779
अन्य मतदाता 2,471

How to know the Election Symbol of the Candidate

बिहार पंचायत चुनाव शुरू है इस समय आप किसी भी उम्मीदवार की जानकारी ऑनलाइन पता कर सकते हैं वह उम्मीदवार किस पद के लिए नॉमिनेशन दिया है उस उम्मीदवार का नाम क्या है उस उम्मीदवार का मोबाइल नंबर एवं उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह कौन सा है सभी जानकारी आप खुद से अपने मोबाइल से जान सकते हैं नीचे पंचायत चुनाव 2021 उम्मीदवार की पूरी जानकारी कैसे जाने इसकी चरण चरण दिया हुआ है

  • किसी भी उम्मीदवार की चुनाव चिन्ह जानने के लिए इस http://sec.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर मेनू बटन पर क्लिक करें

पंचायत चुनाव चिन्ह

  • अब कैंडिडेट Candidate Symbol पर क्लिक करें
  • चरण का नाम सेलेक्ट करें
  • पद का नाम चुने
  • जिला चुने>>प्रखंड चुने>>प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या चुने
  • Show Button पर क्लिक करें
Panchayat Election Bihar Know your Symbol
Panchayat Election Bihar Know Candidates Symbol

अभ्यर्थी हेतु ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए अनुदेश

  • जिस मोबाइल न० से आवेदन किया जा रहा है, उसे निर्वाचन के परिणाम तक सुरक्षित रखना है |
  • उपलब्ध कराए गए (मोबाइल पर) यूजर आई०डी और पासवर्ड को निर्वाचन प्रक्रिया तक संभाल कर रखें |
  • नामांकन फॉर्म भरने के बाद पपत्र-6 को प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रखें |
  • आपके द्वारा अपलोड किए जाने वाले फोटो का अधिकतम साइज़ 100 KB होगा, साथ ही ध्यान दिया जाए कि फोटो सही से अपलोड (धुंधला ना हो) किया गया हो | फोटो का बैकग्राउंड काला ना हो, फोटो में टोपी या चश्मा पहना हुआ भी ना हो |
  • Affidavit को प्रिंट कर सत्यापित (Attest) करवाना अनिवार्य है |
  • अभ्यर्थी का नाम, संबंधी का नाम एवं प्रस्तावक का नाम हिंदी में लिखा जाना अनिवार्य है |
  • यदि नाम में Title है तो उसे Title वाले बॉक्स में ही भरें, नाम वाले बॉक्स में सिर्फ नाम लिखना है | जैसे : यदि आपका नाम डॉ० विकाश रंजन है तो नाम वाले बॉक्स में सिर्फ विकाश रंजन लिखना है और Title वाले बॉक्स में डॉ० लिखना है |
Panchayat chunav Symbole Kaise jane
Panchayat chunav Symbole Kaise jane

Election Nomination Process

  • हिंदी में नाम लिखने के लिए आपको अंग्रेजी में लिखना होगा, आपके द्वारा लिखा गया नाम स्वयं हिंदी में परिवर्तित हो जाएगा | जैसे : आपका नाम विकाश रंजन है तो आपको अंग्रेजी में Vikash लिख कर Space देना होगा, जो विकाश में स्वयं परिवर्तित हो जाएगा और उसके बाद Ranjan लिख कर Space देना होगा | इससे आपका नाम विकाश रंजन में परिवर्तित हो जाएगा | यदि किसी कारणवश यह हिंदी में परिवर्तित नहीं हो पाता है तो “हिंदी टाइपिंग के लिए लिंक पर जाए” लिंक पर क्लिक कर हिंदी में लिख लेना है | परन्तु अभ्यर्थी का नाम, संबंधी का नाम एवं प्रस्तावक का नाम हिंदी में लिखा जाना अनिवार्य है |
  • आवेदन फॉर्म भरते समय आरक्षित सीट को ध्यान देना अति-आवश्यक है |
  • आवेदन के समय पद, आरक्षण की श्रेणी एवं लिंग सही-सही चुने, इसी के आधार पर नामांकन शुल्क लिया जाएगा | यदि कोई अभ्यर्थी शुल्क कम देने के मकसद से आरक्षण को चुन लेते है तो उनका आवेदन अस्वीकृत किया जाएगा |
  • सारे एनेक्सर को एक फाइल में (PDF फॉर्मेट) में अपलोड किया जाना अनिवार्य है और इस PDF का अधिकतम साइज़ 15 MB होगा | यदि कोई एक भी अनुलग्नक संग्लन नहीं पाया जाता है तो अभ्यर्थी का आवेदन स्वीकृत नहीं किया जाएगा |
  • सभी अनुलग्नक (Attested) को नामांकन पत्र (प्रपत्र-6) के साथ प्रिंट कर अभ्यर्थी स्वयं निर्वाची पदाधिकारी को प्रस्तुत करेंगें | यदि सारे प्रपत्र हार्ड कॉपी में निर्वाची पदाधिकारी के पास जमा नहीं कराया जाएगा तो आवेदन अस्वीकृत माना जाएगा |
Chunav Chinh Panchayat Election
Online Nomination Panchayat Election

कहाँ से कौन जीता-Panchayat Election Bihar Results

पूरे बिहार में पंचायत चुनाव के बारे में पूरी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते हैं यहां पर आप जानेंगे कहां से कौन से कैंडिडेट जीता है इसकी पूरी जानकारी देखने के लिए

  • इस http://sec2021.bihar.gov.in/claim-objection/NominationPhase.aspx वेबसाइट पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद कैंडिडेट रिजल्ट पर क्लिक करें
  • जिला चुनें >>पद का नाम>> प्रखंड पंचायत चुने
  • Show Results पर क्लिक करें
Bihar Election Results Kisko Kitan Vote Mila
Bihar Election Results

Panchayat Election 2021Panchayat Election Symbol

Know Election SymbolClick Here
Download ALL ListsClick Here
Official WebsiteClick Here
Know Your CandidateClick Here
Election ResultClick Here
Know Your Poling BoothClick Here
पंचायत चुनाव उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह कैसे जाने?

बिहार पंचायत चुनाव किसी भी उम्मीदवार का चुनाव चिन्ह एवं उम्मीदवार के बारे में चुनाव आयोग के अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं इसकी जानकारी ऊपर बताया गया है

पंचायत चुनाव का अधिकारी का वेबसाइट क्या है?

All the information related to Panchayat Election 2021 Election Election Department Bihar official website is here-http://sec.bihar.gov.in/

पंचायत चुनाव 2021 में कौन-कौन से पद है?

ग्राम पंचायत मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य,ग्राम कचहरी सरपंच,ग्राम कचहरी पंच,वार्ड सदस्य

Leave a Comment