Parimarjan: जमाबंदी पंजी | खाता खेसरा में अशुद्धियों के सुधार हेतु 2021

Parimajna Portal Bihar | जमाबंदी में सुधार | खता खेसरा में सुधार | ऑनलाइन लांगान @parimarjan.bihar.gov.in | Registeration Bhumi Sudhar | LRC | Parimarjan Application Status | Land Record | Bhumijankari Bihar Grievance

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने बिहार राज्य में जमीनों से जुड़ी सभी जानकारी जैसे जमाबंदी खाता खेसरा लगान ऑनलाइन रसीद काटना एवं अन्य सभी जानकारी को डिजिटलाइजेशन कर रहा है जैसे कि सभी को पता है जमीन से जुड़ी कागजात खो जाने पर काफी मशक्कत करने के बाद हाथ में वह कागजात आता है सरकारी कार्यालयों में लंबी दिनों तक इन कागजातों को रखना संभव नहीं है इसीलिए सरकार सभी जानकारी को डिजिटलाइजेशन कर रहा है दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताएंगे |

अगर आपके जमाबंदी, खाता, खेसरा लगान में किसी प्रकार की त्रुटि हो जाए तो आप घर बैठे परिमार्जन के माध्यम से अपना कंप्लेन किस प्रकार दर्ज करेंगे बिहार सरकार राजस्व विभाग की तरफ से यह सुविधा प्रदान किया गया है कि अगर आपके भूमि की जानकारी इंटरनेट पर गलत है तो आप अपना कंप्लेन Parimarjan पोर्टल पर जाकर दर्ज कर सकते हैं दर्ज करने के पश्चात आपके द्वारा दिए गए डाटा को देखा जाएगा और सुधार किया जाएगा इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें परिमार्जन से जुड़ी जानकारी आपको मिलेगा और मैं आपसे निवेदन करूंगा इस लेख को अपने सोशल मीडिया ग्रुप एवं व्हाट्सएप फेसबुक पर अवश्य शेयर करें ताकि अन्य लोगों तक जानकारी पहुंचे |

जमींन का दाखिल ख़ारिज कैसे करें ?

परिमार्जन बिहार जमाबंदी | खाता-खेसरा सुधार

[su_box title=”Parimarjan पोर्टल बिहार के जमाबंदी रैयतों के डिजिटलाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया” box_color=”#fafb34″ title_color=”#0907ae” radius=”7″]

  • parimarjan.bihar.gov.in वेबसाइट पर अपना आवेदन पोस्ट करें लिंक पर क्लिक करें |
  • अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे: नाम, ईमेल आईडी, अपना पता, मोबाइल नंबर इत्यादि भर कर Send ओटीपी बटन पर क्लिक करें
  • दिए गए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपीOTP को भरकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें |
  • उसके बाद अपना पत्राचार का पता भरे |
  • भू विवरण खंड में अपना जमाबंदी जिससे संबंधित शिकायत दर्ज करानी है का विवरण भरें |
  • परिवाद का विवरण खंड में आप संबंधित शिकायत के विषय को चुने
  • शिकायत विषय से संबंधित विभिन्न प्रपत्र में अपना जमाबंदी का सही विवरण भरे तथा दिए गए आवश्यक कागजातों में से उपलब्ध दस्तावेज को एकत्रित कर उनको स्कैन करते हुए एक पीडीएफ फाइल का निर्माण करें इस pdf फाइल को अपलोड करें
  • सभी सूचनाओं को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें[/su_box]

    जमींन का ऑनलाइन रशीद कैसे कटे

     Parimarjan (डिजिटाइज्ड जमाबंदी पंजी में अशुद्धियों के सुधार हेतु पोर्टल)

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से Parimarjan Portal Bihar पर विभिन्न प्रकार के सेवाओं का निवारण किया जाता है नीचे आपको अपने जमाबंदी में सुधार हेतु अपने खाता खेसरा में सुधार हेतु किन प्रक्रियाओं से गुजरने होंगे और ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना होगा कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज आपको अपलोड करने होंगे इन सभी बातों की जानकारी इस लेख में बताया गया है ध्यान पूर्वक इस लेख को पढ़ें अधिक जानकारी के लिए परिमार्जन पोर्टल बिहार सरकार के अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है |

    विभाग का नामभूमि सुधार विभाग
    राज्यबिहार
    लाभार्थीबिहार के निवासी
    आवेदन का प्रकारऑनलाइन आवेदन
    योजना की स्थितिचालू है
    केटेगरीएजुकेशन
     अधिकारिक वेबसाइटparimarjan.bihar.gov.in/
    Parimarjan Bihar
    त्रुटि परिमार्जन का प्रकार वांछित कागजात

    ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार हेतु-Parimarjan

    a) डिजिटाइज्ड जमाबंदी में रैयत के नाम में सुधार
    1. विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
    2. दाखिल-ख़ारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
    3. शुद्धि-पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
    4. भू-लगान रसीद की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
    5. रिविजनल/ कैडस्ट्रल सर्वे खतियान की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति
    6. विहित प्रपत्र में स्वघोषणा
    b) डिजिटाइज्ड जमाबंदी में प्रविष्ट खाता, खेसरा, चौहद्दी एवं रकबा की प्रविष्टि में सुधार
    c) लगान की राशि एवं तत्संबंधी प्रविष्टि में सुधार
    d) कम्प्यूटराइजेशन हेतु छूटे हुए जमाबंदी का डिजीटाईजेसन

    2.ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार हेतु

    क्रेता/ विक्रेता/जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटि/ लोप से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार
    • विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
    • ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज
    • दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति
    • शुद्धि पत्र की छाया प्रति
    लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार
    • विहित प्रपत्र में आवेदन-पत्र
    • ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज हेतु समर्पित दस्तावेज
    • दाखिल-ख़ारिज में पारित आदेश की छायाप्रति
    • शुद्धि पत्र की छाया प्रति
    ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत खाता/खेसरा/रकबा से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार ऐसी स्थिति में आवेदन हेतु आप्शन नहीं रहेगा एवं आवेदक को भूमि समाहर्ता के समक्ष अपील दायर करने का सन्देश आएगा| भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश के उपरांत अंचल अधिकारी द्वारा पूर्व में पारित आदेश को निरस्त करते हुए आवेदन सुधार के बाद नए सिरे से दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया का निष्पादन किया जायेगा|

    Parimarjan के लिए आवेदन कैसे करें?

    • बिहार परिमार्जन ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारी के वेबसाइट पर जाएं
    • यहां पर जाने के बाद “Post Your Application” पर क्लिक करें |
    • क्लिक करने के बाद परिमार्जन आवेदन फॉर्म खुलेगा
    • जहां पर सबसे पहले अपना नाम दर्ज करें
    • ईमेल आईडी /मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • Send OTP पर क्लिक करें
    • आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर अलग-अलग OTP प्राप्त होगा |
    • 4 अंको का OTP दर्ज करें |
    • Verify OTP पर क्लिक करें |
    Bihar Parimarjan Online Form

     

    Parimarjan After Virification

    • जब ओटीपी वेरीफिकेशन हो जाएगा तो नीचे आवेदन फॉर्म खुलेगा
    • जहां पर आपको सबसे पहले अपना पता लिखना होगा उसके बाद
    • अपना जिला चुनें
    • उसके बाद पिन कोड दर्ज करें

    Property Location

    • जिला चुने उसके बाद
    • Circle चुने उसके बाद
    • मौजा Select करें

    Application Details

    अपना कैटेगरी सेलेक्ट करें जैसे:-

    1. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज के पूर्व की जमाबंदियों में सुधार(Rectification in old digitized Jamabandi)
    2. ऑनलाइन दाखिल-ख़ारिज वादों के निष्पादन के उपरांत दायर जमाबंदी में सुधार(Rectification in Jamabandi created after disposal of Online Mutation)

    उत्तर प्रदेश भुलेख

    Application Subject -Parimarjan

    एप्लीकेशन विषय में आप यह चुने जो आपके कागजात में त्रुटि हुआ है ड्रॉप डाउन मेनू से अपना Subject सेलेक्ट करें |

    • Rectification in inaccurate entries/unavailability related to Buyer/ Seller/ Jamabandi raiyat/Khatiyani Raiyat (क्रेता/विक्रेता/जमाबंदी रैयत/खतियानी रैयत आदि के नाम के परिलक्षित त्रुटियों  लोप से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
    • Rectification in Lagaan amount and boundry details (लगान राशि एवं चौहद्दी से सम्बंधित त्रुटियों का सुधार)
    • आपके पास जो दस्तावेज हैं जो आवेदन फॉर्म है वह सभी को पीडीएफ फॉर्मेट में प्रिंटर से स्कैन करें |
    • स्कैन करते वक्त ध्यान रखें आपका डॉक्यूमेंट साफ दिखाई दे रहा हो सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के बाद एक ही Pdf में File बनाएं और अपलोड करें |
    Bihar LRC Jamabandi Sudhare Online

     

    Important Documents

    • आवेदन फार्म के साथ विवित प्रपत्र में आवेदन पत्र
    • दाखिल खारिज याचिका में पारित आदेश की प्रति
    • शुद्धि पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
    • भू लगान रसीद की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
    • रिवीजन सर्वे खतियान की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति
    • विहित प्रपत्र में स्वघोषणा पत्र

    Track Your Application Status

    भूमि सुधार विभाग Parimarjan Portal पर अगर आप जमाबंदी या खाता खेसरा या बटवारा से संबंधित Parimarjan दायर किए हैं तो आप अपने आवेदन की स्थिति इस प्रकार से देख सकते हैं आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या और स्वीकृत हुआ है इसकी जानकारी के लिए आप

    Check Parimarjan Application Status

     

    • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर चले जाएं
    • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर “Track Your Application” पर क्लिक करें
    • और अपना आवेदन फॉर्म संख्या दर्ज करें और Track Status पर क्लिक करें
    • इस प्रकार से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं

    डाउनलोड हेतु उपलब्ध प्रपत्र