PFMS Bank Balance-Check: पी एफ एम एस के माध्यम से अपने पेमेंट की स्थिति आप देख सकते हैं सरकार डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जितने भी पेमेंट होते हैं उन सभी का रखरखाव एवं उनका देखभाल PFMS के माध्यम से किया जाता है DBT- PFMS Bank Balance Status के माध्यम जितने भी पेमेंट होते हैं उन सभी को सिक्यूरिटी प्रदान करता है पी एफ एम एस आज आपको इस लेख में P.F.M.S Bank Balance Check कैसे करना है इसकी जानकारी देंगे
PFMS क्या है?
पीएफएमएस पोर्टल डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत होने वाली भुगतान लेखा और रिपोर्टिंग के लिए भी चैनल है भारत सरकार वह सभी मंत्रालय पी एफ एम एस के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से लाभार्थी की धनराशि अंतरित करता है इसके अलावा राज्य सरकारी और कई एजेंसियां पी एफ एम एस के माध्यम से पैसों का हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में करती है P F M S Portal डिजिटलाइजेशन Payment में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह कोर बैंकिंग प्रणाली के साथ एकीकृत है इसीलिए लगभग सभी लाभार्थियों को ऑनलाइन पेमेंट के आगे बढ़ाने के लिए उनके खाते को पीएमएस पोर्टल के माध्यम से वैलिडेशन होता है कोई भी पेमेंट जैसे Scholarship Payment Status, Pension के लिए Payment होता है जिसे PFMS के माध्यम से किया जाता है
Portal Name | PFMS |
Dipartment Name | Ministry of Finance |
Keyword | PFMS-Bank Balance Check |
Application Mode | Apply Online |
Official Site | https://pfms.nic.in |
PFMS Bank Balance Check 2022– पीएफएमएस पोर्टल पर स्कॉलरशिप पेमेंट की स्थिति देखें
पी एफ एम एस पोर्टल पर स्कॉलरशिप पेमेंट की स्थिति आप देख सकते हैं नीचे आप जानेंगे कैसे आप अपने स्कॉलरशिप पेमेंट की स्थिति पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से चेक करेंगे
- स्कॉलरशिप पेमेंट की स्थिति देखने के लिए इस https://pfms.nic.in/ पोर्टल पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद Know Your Payment पर क्लिक करें
- अगला पेज खुलने के बाद सबसे पहले आपको अपने बैंक के चार अक्षर टाइप करने हैं
- उसके बाद अकाउंट नंबर दर्ज करें दुबारा AC टाइप करें
- सिक्योरिटी कोड दर्ज करने के बाद Send OTP पर क्लिक करें
- मोबाइल पर जो ओटीपी आएगा वह दर्ज करें Search करें
Know Your Payment PFMS | Click Here |
FreeJobsFind | Home |