PM Awas Jeevika Help: प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार ने लापरवाह आवास सहायकों पर कमान कसना शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में कार्य कर रहे सहायकों के काम को अब जीविका दीदियों करेंगे धीरे-धीरे जा बदलाव शुरू हो गया है। ग्रामीण विकास विभाग जीविका दीदियों को मदद के बदले 2 किस्तों में पांच ₹500 यानी प्रति आवाज ₹1000 बता दिया जाएगा।
PM Awas Jeevika Help इसके लिए सीधे तौर पर सरकार की 5 बड़ी योजना में जीविका दीदियों की सहभागिता सुनिश्चित हो गई है ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार ने बताया कि जीविका दीदियों में अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवासों के निरीक्षण एवं निर्माण कार्य कराने में सहयोग लिया जाएगा। सभी जिला अधिकारियों और दीदी को इस संबंध में निर्देश दे दी गई है।
आपको बता दें कि, PM Awas Yojana ( ग्रामीण ) के तहत सभी लाभार्थियो को प्रति लाभार्थी 1 लाख 20 हजार रुपय की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि आप सभी अपने – अपने सपनो के पक्के घर का निर्माण कर सकें और अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकें।

SIM Card Connection Status: क्या पता है आप के नाम पर कितना सिम कार्ड चल रहा है
Pradhan Mantri Awas Yojana Jeevika Help 2022
PM Awas Yojana Online (PMAY) 2022: यदि आप भी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले है , गरीबी रेखा से नीचे जीवन – यापन करते है और बेघर है तो आपके आवासीय विकास हेतु पक्का घर देने के लिए भारत सरकार द्धारा PM Awas Yojana 2022 का शुभारम्भ किया गया है।
PM Kisan Registration: पीएम किसान निधि योजना में कैसे पंजीकरण करें Rs.2000
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
लाभार्थी | भारत के वह सभी जो गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहा हूं |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑफलाइन अपने वार्ड सदस्य और मुखिया के द्वारा |
Keyword | PM Awas Jeevika Help |
कैटेगरी | सरकारी योजनाएं |
अधिकारिक वेबसाइट | http://iay.nic.in/netiay/home.aspx |
PM Awas Jeevika Help- प्रधानमंत्री आवास योजना में जीविका दीदियों की क्या भूमिका रहेगी ?
सभी लाभार्थियों के चयन में जीविका के स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम संगठनों की बैठक के पक्के आवास से होने वाले फायदों को मुख्य बिंदु के रूप में शामिल किया जाएगा। इससे आवास पूर्णता के मामलों में सुधार होने की उम्मीद है इसके लिए ग्राम संगठनों द्वारा पंचायत वार जीविका दीदियों को लाभार्थी की सूची उपलब्ध कराई जाएगी।
Sainik School Admission Online: आप भी सैनिक बनना चाहते है-जल्दी करें
पहले चरण में जिन पंचायतों में ग्रामीण आवास सहायक नहीं है उन पंचायतों के ग्राम संगठनों के अध्यक्ष या मुखिया के द्वारा नामित जीविका दीदियों को योजना से जोड़ा जाएगाPM Awas Jeevika Help । इसके अंतर्गत जीविका दीदियों को प्रधानमंत्री आवास योजना जीविका दीदियों को जोड़ा जाएगा इसी के तहत आवश्यक कागजात तैयार करने में जीविका दीदी उन्हें सहायता करेगी निर्माणाधीन आवासों का जियो टैग भी करेगी।
Apply Online पीएम किसान योजना में जुड़े, कड़ोरो किसान ले रहे है लाभ
Latest Update Jeevika PM Awas
वर्तमान में जीविका दीदियों के द्वारा सरकारी अस्पतालों में दीदी की रसोई बनाने की जिम्मेदारी दी गई है इसके अलावा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का पोशाक तैयार कराने मनरेगा। PM Awas Jeevika Help से बने तालाब में मछली पालन एवं बतख पालन के अलावा नीरा बेचने के साथ कई अन्य योजनाओं की जिम्मेदारी संभाल रही है इसके साथ-साथ अब प्रधानमंत्री आवास योजना में जो कार्य विलंब है उसकी देखरेख साथी साथ नए आवासों का आवंटन करने में भी सहायक करेगी।
PM Kisan Payment Status New Update 2022 अब नहीं देख सकते स्टेटस