PM Kisan 11th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभार्थी 11th Installment का इंतजार कर रहे हैं कब 11वीं किस उनके अकाउंट में ₹2000 के रूप में क्रेडिट होगा सरकार जब भी PM Kisan का पैसा भेजा है जब किसान के पास खेती करने के लिए उनके पास पैसों की कमी रहती है खरीफ मौसम आने वाला है और धान का बीज जल्द किसानों के द्वारा बुवाई शुरू हो जाएगा और उसी समय सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता के लिए उन्हें ₹2000 क्रेडिट कर दिए जाएंगे ताकि वह समय पर धान का बीज खरीद कर बुवाई करें
किसान कर्ज माफी योजना 200 करोड़ रुपए किसानों को किया माफ
कब आएंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
1 जनवरी 2022 को 10वी क़िस्त पीएम किसान के द्वारा योजना के अंतर्गत ₹2000 भेजा गया था अब जो क्रेडिट होने वाला है वह 11वीं क़िस्त तो होगा अब सभी किसान इंतजार कर रहे हैं कि Installment कब आएगा पिछले साल की बात करें तो 15 मई 2021 को ₹2000 क्रेडिट हुए थे लेकिन इस साल 15 मई आने वाले हैं लेकिन अभी PM Kisan Installment आने की संभावना कम है क्योंकि 31 मई 2022 तक सभी पीएम किसानों के लिए eKYC के लिए मौका दिया गया है ऐसा हो सकता है EKYC तिथि पूरा हो जाने के बाद ही Installment आने की संभावना है

योजना का नाम | PM Kisan Samman Nidhi Yojana |
योजना लाया गया | PM Naredra Modi |
आवेदन की विधि | Online |
कूल राशी प्रति वर्ष | 6000/वर्ष |
योजना का प्रकार | सरकारी |
How to Check PM Kisan 11th Installment – पीएम किसान 11वी क़िस्त कैसे देखे ?
- PM Kisan Installment देखने के लिए आपको PM Kisan official पोर्टल पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद होम पेज पर “बेनिफिशियरी स्टेटस” पर Click करना होगा
- PM Kisan Installment Status देखने के लिए आपके पास तीनों में से कोई एक दस्तावेज आवश्यक है जैसे
- आधार कार्ड नंबर/ खाता नंबर उपयोग करें जो PM Kisan Online आवेदन करते समय दिए थे

PM Kisan 11th Installment | 11th Installment Cooming Soon |
FreeJobsFind | Click Here |
PM KISAN स्कीम के तहत किसानों को साल की पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है. वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दिया जाता है. जबकि तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है
PM Kisan official Site पर ‘Beneficiary List’ के Option पर क्लिक करना होगा. आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करके Get रिपोर्ट पर क्लिक करके अपना स्टेटस देख सकते हैं
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए राज्य के कृषि विभाग की वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं या पीएम किसान के आधिकारिक pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर New Registration पर क्लिक करके नया किसान PM Kisan Yojana में जुड़ सकते हैं