PM Kisan All Beneficiaries List In Your Village How To Check

PM Kisan All Beneficiaries List In Your Village How To Check

कैसे पता करेंगे कि आप के ब्लॉक या पंचायत या आपके गांव में कितने आदमी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Beneficiaries List) का लाभ मिल रहा है आज आपको यहां पर वह तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आसानी से यह List डाउनलोड कर सकते हैं या देख सकते हैं आपके गांव में कितने आदमी को यह इस योजना का लाभ मिल रहा है उन आदमियों के नाम के साथ पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं (PM Kisan Beneficiaries List)

PM Kisan All Beneficiaries List

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
StatusActive
ObjectivePM Kisan Beneficiaries List
BeneficiariesIndian Farmer
EligibilityGo to this Site-pmkisan.gov.in

PM Kisan Beneficiaries List इस तरह से देखे

अपने गांव के सभी लोगों का नाम जिसका प्रधानमंत्री किसान (PM Kisan) सम्मान निधि योजना में पंजीकृत है उन लोगों का नाम देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाएं

  • सबसे पहले इस वेबसाइट पर चले जाएं
  • और दाएं साइड में‘Beneficiaries List” पर Click करें
  • Click करने के बाद सर्वप्रथम आप अपना राज्य चुनेंगे उसके बाद
  • अपना जिला चुनेंगे उसके बाद
  • सब District (जिला) ”Select” करें
  • सब District सिलेक्ट करने के बाद आप अपना ”Block” Select करें उसके बाद
  • उस ब्लाक के सभी गांव का नाम आ जाएगा
  • जिसमें से आपको जिस गांव के रिपोर्ट देखना है उस गांव (Village) को ”Select” करना है उसके बाद उसका लिस्ट आपके सामने आ जाएगा जिनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है (PM Kisan Beneficiaries List )
  • अगर आपको भी मिल रहा है तो आप का भी नाम इस लिस्ट में होगा इस प्रकार से आप पूरे देश में किसी भी राज्य के किसी भी गांव के उस आदमी का नाम या List Download आसानी से कर सकते हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है (PM Kisan Beneficiaries List)

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही PM Kisan सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष किस्तों के आधार पर किसानों के खाते में डायरेक्ट Beneficiaries ट्रांसफर के माध्यम से पैसे जमा किए जाते हैं प्रत्येक वर्ष ₹6000 सीधे उनके बैंक में दिए जाते हैं पीएम किसान में पंजीकरण या इसका लाभ लेने के लिए इनका दिशा निर्देश अवश्य पढ़ें एवं इसमें कौन किसान रजिस्ट्रेशन कर सकता है इसका लाभ कौन ले सकता है इसकी पूरी जानकारी पीएम किसान ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया हुआ है अगर आप अभी तक एम किसान ऑनलाइन आवेदन नहीं किए हैं तो यहां से इसकी जानकारी ले सकते हैं

PM Kisan All Beneficiaries List

PM Kisan Registration के लिए क्या क्या चाहिए 

अगर आप एक किसान हैं और आप इसमें पंजीकरण कराना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित योग्यता रहना चाहिए जैसे आप एक भारतीय नागरिक हैं और आप एक किसान हैं आपके पास खेती करने योग्य भूमि है, और आपके पास किसी भी बैंक में अकाउंट है, आपके पास आधार कार्ड रहना चा,हिए मोबाइल नंबर भूमि दस्तावेज इन सभी कागजातों उपलब्ध होने पर आप पंजीकरण के लिए आवेदन दे सकते हैं पंजीकरण कैसे करना है इसकी जानकारी यहां से ले

आवेदन कैसे करें (PM Kisan Beneficiaries List)

आवेदन करना बहुत ही आसान है अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ा है जिससे आप ओटीपी के माध्यम से वेरीफाई कर के खुद से भी ऑनलाइन आवेदन या पंजीकरण कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर से जानकारी ले सकते हैं और वहां पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अगर आपको यह जानकारी नहीं है कि आपके नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर कहां पर है तो आप यहां से उसकी जानकारी ले सकते हैं

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर चले जाएं
  • ”New Farmer Registration” पर क्लिक करें
  • अब आपको अपना आधार नंबर और बगल में सिक्योरिटी कोड Enter करें
  • और सर्च बटन पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने फार्मर रजिस्ट्रेशन का नया फॉर्म खुलकर सामने आएगा इस फॉर्म में अपना जानकारी भरे और सही जानकारी भरने के बाद सबमिट करें

Correct Mistake PM Kisan

Also, Check This Links

#PM Kisan Beneficiaries List #Check Online Pm Kisan List

Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon
FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme