क्या आप अभी तक पीएम किसान KYC नहीं किए हैं तो जल्दी से आपको करना होगा पीएम किसान ई-केवाईसी यहां आपको मिलने वाली है सभी जानकारी कैसे आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे सभी किसानों को उनके अगले किसके लिए अपने बैंक खाते में लेने के लिए eKYC करना है- PM-Kisan E-KYC Start कृषि विभाग के तरफ से पीएम किसान लाभार्थी को केवाईसी करना आवश्यक कर दिया गया है अगर आप eKYC नही करते हैं तो आपको अगला किस्त आपके अकाउंट में नहीं आ सकता है इसीलिए जल्दी से करले नीचे इसकी जानकारी देखें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करें

पीएम किसान योजना 2022
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें इस योजना के बारे में अच्छी तरह से मालूम होगा लेकिन मैं उन लोगों को यह जानकारी दे दूं पीएम किसान योजना वर्ष 2018 से शुरू है इस योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में तीन सम्मान किस्तों में ₹6000 किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से Credit किया जाता है इस योजना में जुड़ने के लिए कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान पंजीकरण करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने का लिंक नीचे हैं

विभाग | कृषि किसान कल्याण विभाग |
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि | रुपये 6000 |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन माध्यम से |
आवेदन शुल्क | कोई आवेदन शुल्क नहीं |
लाभार्थी | भारत के किसान |
अधिकारिक साईट | pmkisan.gov.in |
ई श्रम कार्ड बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
पीएम किसान योजना केवाईसी के प्रक्रिया– PM-Kisan e-KYC Start
1 जनवरी 2022 को पीएम किसान का 2000 रूपए दसवां किस्त भेजा गया उसके बाद सभी किसानों को ईकेवाईसी करने का भी अपडेट सरकार की तरफ से दे दिया गया लेकिन शुरुआत में कुछ दिनों तक पीएम किसान eKYC हुआ फिर Server में अधिक ट्रैफिक आ जाने के कारण हसाईट क्रेश हो गया जिसे अब ठीक कर दिया गया है KYC की प्रक्रिया दो विधि से कर सकते हैं कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर एवं आधार ओटीपी के माध्यम से
- पीएम किसान केवाईसी करने के लिए इस https://pmkisan.gov.in/ वेबसाइट पर जाएंगे सीएससी लॉगिन पर क्लिक करें इस प्रकार का वेब पेज खुलेगा
- सीएससी लॉगिन नहीं है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं
- नजदीकी सीएससी सेंटर पर नहीं जाना चाह रहे हैं तो अपने आधार कार्ड में आधार सेंटर पर जाकर मोबाइल नंबर जुड़वा ले उसके बाद पीएम किसान केवाईसी ओटीपी के माध्यम से कर ले

- सीएससी लॉगिन हो जाने के बाद सीएससी डैशबोर्ड खुलेगा बायोमैट्रिक आधार पर क्लिक करें

- आधार नंबर कैप्चा कोड दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें

- किसान का मोबाइल नंबर Enter करें एवं Send OTP पर क्लिक करें 4 अंको का ओटीपी दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा
- दर्ज करें कैप्चर बायोमैट्रिक पर क्लिक करें

PM Kisan eKYC Start | Apply for eKYC |
New Farmer Registration | Registration |
PM Kisan Status | Check Here |
PM Kisan List 2022 | Click Here |