PM Kisan eKYC Start: पीएम किसान ई-केवाईसी शुरू Verify PM Kisan लाभार्थी

PM Kisan eKYC Start: PM Kisan Aadhar e KYC, PM Kisan EKYC Last Date, PM Kisan Payment Satatus बिहार के जितने भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं उन सभी किसानों के लिए बिहार सरकार ने केवाईसी करने का अंतिम तिथि घोषित कर दिया गया है सरकार के द्वारा 31 मार्च 2022, PM Kisan eKYC Start तक सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी को ईकेवाईसी करने होंगे बिना e-kyc के लाभार्थी के पैसा रुक सकता है इसीलिए जितना जल्दी हो सके पीएम किसान लाभार्थी इस पोर्टल पर जाकर ईकेवाईसी कर ले नीचे आपको ई केवाईसी कैसे करना है इसकी जानकारी देखने को मिलेगा

PM Kisan eKYC Start 2022

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत बिहार राज्य के लाभार्थी किसान भाइयों का e-kyc कराने के संबंध में जानकारी भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी लाभार्थियों का वेरिफिकेशन e-kyc के द्वारा किया जाना है जिसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक रखा गया है ईकेवाईसी इस प्रकार से करें PM Kisan eKYC Start

  • 👉PM Kisan योजना अंतर्गत eKYC Authentication का कार्य e KYC ओटीपी मोबाइल तथा ईकेवाईसी Biomatric Mode द्वारा किया जा सकता है
  • 👉 PM Kisan के लाभार्थी का सत्यापन e-kyc ऑथेंटिकेशन OTP Mode के माध्यम से पीएम किसान पोर्टल के Farmer Corner पर किया जाएगा
  • 👉eKYC बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर उपलब्ध है
  • 👉पीएम किसान के लाभार्थी CSC सेंटर या वसुधा केंद्र पर जाकर e-kyc बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मोड द्वारा कर सकते हैं
  • 👉भारत सरकार के द्वारा इस कार्य के लिए प्रति किसान सत्यापन के ₹15 दर निर्धारित किया गया है
  • 👉जिसके लिए पीएम किसान लाभार्थी सीएससी सेंटर पर जाना होगा
  • 👉राज्य के सभी पीएम किसान लाभार्थी से अनुरोध है कि वह ईकेवाईसी दिनांक 31 मार्च 2022 से पहले जरूर करवा लें
PM Kisan eKYC Start: पीएम किसान ई-केवाईसी शुरू Verify PM Kisan लाभार्थी

Procedure for PM Kisan eKYC 2022

आपको पीएम किसान के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से पीएम किसान लाभार्थी ईकेवाईसी कैसे करना है इसकी दिशा निर्देश बताया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी किसान ईकेवाईसी करवा सकते हैं

  • केवाईसी करने के लिए इस https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर ईकेवाईसी पर क्लिक करें
PM Kisan eKYC Start
PM Kisan eKYC Farmer Corner
  • अगला पेज खुलेगा यहां पर पीएम किसान लाभार्थी का आधार नंबर दर्ज करें
enter Aadhar number for PM Kisan EKYC
enter Aadhar number for PM Kisan EKYC

Latest Update>> भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थियों का सत्यापन e-kyc के द्वारा किया जाने का निर्णय लिया है जिसका अंतिम तिथि 31.03.2022 तक है

  • गेट मोबाइल ओटीपी पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने नया विंडो खुलेगा जहां पर चार अंको का ओटीपी दर्ज करें
PM Kisan eKYC
PM Kisan eKYC
  • ऑथेंटिकेशन का प्रकार चुनें
PM Kisan Aadhar e KYC Kaise Karen
PM Kisan Aadhar e KYC Kaise Karen
PM Kisan KYC
Payment Status
Apply Online PM Kisan
PM Kisan Installment Status
Official Website
All Beneficiaries List

FAQ on PM Kisan eKYC

पीएम किसान केवाईसी का लास्ट डेट कब तक है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना e-kyc के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक है

PM Kisan में कितना रुपए मिलता है?

पीएम किसान के अंतर्गत 1 साल में तीन किस्त में ₹6000 दिया जाता है प्रतीक किस्त में ₹2000 लाभार्थी के खाते में भेजे जाते हैं

पीएम किसान के लिए आवेदन कहां से करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारत सरकार के पीएम किसान अधिकारी की वेबसाइट या राज्य सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है

पीएम किसान eKYC कहां से करें?

इस वेबसाइट पर जाकर पीएम किसान केवाईसी कर सकते हैं या नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आधार ऑथेंटिकेशन या मोबाइल ओटीपी के माध्यम से E KYC किया जा सकता है

Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme