PM-Kisan Installment Why Stopped: इन किसानो का रूक गया पैसा- देखे कारण

बहुत ऐसे किसान हैं जिनको शुरुआत में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जुड़ने के बाद उनको प्रथम, द्वितीय, तृतीय इंस्टॉलमेंट आया या पहला किस्त आने के बाद अभी तक उनके खाते में पीएम किसान निधि योजना का पैसा आना बंद हो गया– PM-Kisan Installment Why Stopped उन किसानों को अब यह परेशानी आ रही है कि मेरा पैसा एक बार आने के बाद क्यों रुक गया तो आज हम आपको इसका उपाय बताएंगे अगर आपका भी पीएम किसान निधि योजना का पैसा एक बार आया और बंद हो गया है तो फिर से वह पैसा आपके खाते में आना शुरू हो जाएगा इस आर्टिकल में जिन किसानों को पीएम किसान का पैसा नहीं आ रहा है उसे सुधारने के सारे उपाय बताए गए हैं इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें

PM Kisan Installment Why Stopped list
PM Kisan Installment

Main Reason Why Stopped PM Kisan Installment: लाभार्थी कृपया अपना नाम मे सुधार करें और योजना का लाभ लें | प्रिय किसान सूचित किया जाता है कि पीएम-किसान योजना मे दिये गये आवेदन मे आपका नाम आधार मे अंकित नाम के अनुरूप नहीं है 

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana Details

पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत 2018 से हुई है इस योजना के अंतर्गत किसान के खाते में उनकी खेती करने के लिए सहायता राशि ₹2000 करके तीन इंस्टॉलमेंट में कुल ₹6000 क्रेडिट किए जाते हैं इसके लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होता है लेकिन कुछ किसानों का पैसा आने के बाद रुक गया है नीचे जाने क्या है वह कारण जिसके जिससे आपका पैसा आना बंद हो गया फिर से आपका पैसा आना शुरू हो जाएगा जब आप उन कारणों को दूर कर लेंगे नीचे जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें

Why Stopped PM-Kisan Installment 2022

Advertisements

मेरे प्रिय पाठकों हम आसपास की समस्याओं को लोगों से पूछते रहते हैं और ऐसा सोचते हैं कि इस तरह की समस्याएं और लोगों के साथ भी होगा उसी को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में पीएम किसान में जिन लोगों का पैसा रुका है कैसे फिर से चालू होगा उसकी निदान बताया हूं इसे पढ़ने के बाद इस आर्टिकल को जरूर अपने मित्रों के पास शेयर कर दें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिलें

अगर सही में आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा खाता में नहीं आ रहा है तो अस्वीकृत सूची डाउनलोड करना होगा अगर उस सूची में आपका नाम है तब आप उसी सूची के अपने नाम के सामने पैसा क्यों रुका है उसका भी कारण लिखा रहता है तो सबसे पहले अस्वीकृत किसान की सूची डाउनलोड करें और अपना नाम देखें

  • जिन किसानों का पैसा रुका है उनका सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है
  • डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के किसी ब्राउज़र में इस https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबसाइट को खोलें
  • यहां पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति dropdown-menu में पीएम किसान अस्वीकृत आवेदन सूची पर क्लिक करें
PM Kisan Invalid Farmers list
PM Kisan Rejected Lists
  • अगला पेज खुलने के बाद डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करें>>Block Select करें
  • Search Button पर क्लिक करें
PM Kisan Installment Why Stopped

PM Kisan Payment चालू करें

जब आप अपने ब्लाक का अस्वीकृत किसानों की सूची डाउनलोड करेंगे तो और अस्वीकृत होने का कारण पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि मेरा पैसा क्यों रुका है अधिकतर किसानों के आधार कार्ड में नाम और बैंक खाते में नाम है त्रुटि होने के कारण PFMS से पैसा नहीं भेजा जा रहा है इसीलिए जल्दी से जल्दी अपने आधार और बैंक में जो भी जानकारी दिए हैं उसे सुधार करवा ले और योजना का लाभ ले

PM-Kisan Installment Why Stopped ListDownload
FreeJobsFindHome
Join GroupJoin Now
Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme