पीएम किसान का पैसा चेक करने का पूरा तरीका हम आपको इस आर्टिकल बताएंगे और 11वीं किस्त कब आने वाला है इसकी भी जानकारी हम आपकी जानकारी देंगे अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं- PM-Kisan Paisa Check Online तो अभी अपने अकाउंट का स्टेटस चेक करें या आपके अकाउंट में पैसे आने वाले हैं
तो आरएफटी स्टेटस- RFT Status भी आप चेक कर सकते हैं इससे यह आपको पता चल जाएगा पीएम किसान का पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट होने वाला है अधिक जानकारी के लिए पीएम किसान का ऑफिशल वेबसाइट को देखें
PM-Kisan RFT Status
यहां Rft की फुलफार्म Request For Transfer हैं। इसका मतलब हैं कि ‘State Government द्वारा लाभार्थी के Data की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है। इसके बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में Payment भेजे जाएं।
PM Kisan पोर्टल पर अगर अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं और आपकी अगली किस्त के लिए Waiting for approval by state लिखा दिख रहा तो समझ लीजिए अभी 2000 रुपये की रकम मिलने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। राज्य सरकार ने अभी मंजूरी नहीं दी है। जैसे ही राज्य सरकार आपके द्वरा उपलब्ध कराए गए Documents को Verifiy कर लेगी वैसे ही केंद्र को Rft Sign करके भेज देगी।
Scheme Name | PM Kisan Nidhi Yojana |
Started in | 2018 |
Amount | 2000 Per Installment |
Category | Agriculture |
Official site | pmkisan.gov.in |
PM-Kisan Paisa Check Online – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें
पीएम किसान का पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट हुआ है या नहीं इसकी स्थिति देखने के लिए आप बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं या पीएम किसान के वेबसाइट पर जाकर स्टेटस के माध्यम से भी आप पीएम किसान अकाउंट स्टेटस देख सकते हैं
- इस pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें
- आधार नंबर या पीएम किसान में दिया गया बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके Get Data पर क्लिक करें
अगर PM Kisan Portal पर Status में FTO is Generated and Payment confirmation is pending का मैसेज दिखाई दे रता है। इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। FTO की फुल फॉर्म Fund Transfer Order है
PM-Kisan Paisa Check Online | Check Status |
FreeJobsFind | Home |