प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है- सम्पति कार्ड लाभ ऑनलाइन पंजीकरण Swamitwa Yojna
PM स्वामित्व योजना ऑनलाइन पंजीकरण | PM Swamitwa Yojna In Hindi Me | Swamitwa Yojna 2020 | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है, लाभ पात्रता व मुख्य विशेषता वर्तमान में 6 राज्यों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया देश के सभी गांव में आने वाले समय में इस योजना का लाभ गांव वासी ले सकेंगे पहले ट्रायल के तौर पर इन 6 राज्यों में समिति योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना अगर सफल रहा तो देश के सभी ग्रामीण इलाकों में इस योजना का शुभारंभ कर दिया जाएगा
वर्तमान में 6 राज्यों के लिए
- Uttar Pradesh:- 346 Villages
- Hariyana:- 221 गावं
- Karnataka:- 02 गावं
- Maharashtra:- 100 गावं
- Madhya Pradesh:- 44 गावं
- Uttrakhand:- 50 गावं
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना क्या है (PM Swamitwa Yojna)
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के बारे में आज हम बात करेंगे हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी क्षेत्रों में डिजिटल जानकारी को बढ़ावा देने के लिए आए दिन योजनाओं के माध्यम से अपने सपने को पूरा करने में लगे रहते हैं इसी को देखते हुए रविवार को माननीय श्री प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के अंतर्गत संपत्ति मालिकों व उनके संपत्ति का विवरण संपति काट दिया जाएगा इस संपत्ति के माध्यम से वह आसानी से वित्तीय लोन ले सकता है स्वामित्व योजना के अन्य बहुत ऐसे लाभ है जिसका जिक्र आप नीचे पड़ सकते हैं
स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड वितरण का शुभारंभ। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से देश के लगभग 6.62 लाख गांवों के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाएंगे। #SampatiSeSampanta pic.twitter.com/S9FhfzmXEI
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) October 11, 2020
स्वामित्व योजना का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवादों को निपटाना जिस प्रकार से ऑफिस में दस्तावेजों के रखरखाव में ढिलाई के कारण भूमि दस्तावेज का खो जाना या किसी प्रकार से नष्ट हो जाने से भूमि संबंधी विवादों को निपटाने में बहुत परेशानी होती रहती है। लेकिन डिजिटल इंडिया में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इन विवादों को सुलझाने का एक महत्वपूर्ण रास्ता स्वामित्व योजना के अंतर्गत ले लिया है इस योजना में ग्रामीणों में रह रहे लोगों को उनके संपत्ति का मालिकाना हक दिया जाएगा रविवार को प्रधानमंत्री जी ने यह संबोधन किया कि देश के 600000 से अधिक किसानों को संपत्ति कार्ड वितरण किया जाएगा स्वामित्व योजना के अंतर्गत 6 राज्यों को लिया गया है जिनमें से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा एवं उतराखंड सामिल है ।
पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री @narendramodi ने संरपंचों से संवाद के दौरान स्वामित्व योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपदा अधिकारों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/jIDa9vZXwB
— MyGovIndia (@mygovindia) April 25, 2020
कैसे प्राप्त करें स्वामित्व सम्पति कार्ड- PM Swamitwa Yojna
प्रधानमंत्री जी ने स्वामित्व योजना संपति कार्ड प्राप्त करने के लिए सभी भूमि धारकों की पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा इस एसएमएस में एक लिंक रहेगा इस लिंक पर क्लिक करने के बाद संपत्ति के मालिक स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा वह भौतिक सत्यापन करने के बाद भी सभी ग्राम वासियों को संपत्ति काट दिया जाएगा समिति योजना में पंजीकरण से संबंधित ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर जानकारी देखा जा सकता है ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर भूमि से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन देख सकते हैं ई ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय के तरफ से चलाया जा रहा है
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना |
विभाग | पंचायती राज मंत्रालय |
वेबसाइट | egramswaraj.gov.in |
PM Swamitwa Yojna के लाभ
स्वामित्व योजना की महत्वपूर्ण लाभ निम्नलिखित है भूमि विवादों का निपटारा होगा संपत्ति मालिकों को अपनी जमीन का जानकारी प्राप्त करना आसान होगा बैंकों से लोन लेने में बहुत ही आसान हो जाएगा जमीन का लगान देने में कोई परेशानी नहीं होगा संपत्ति का अधिकार का दस्तावेज मिलेगा ग्रामीणों को भू संपत्ति वित्तीय संपत्ति का विवरण भूमि रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण हो जाएगा जिससे जानकारी में काफी पारदर्शिता रहेगा
- भू-माफिया भ्रष्टाचार को रोकने में सहायता मिलेगी।
- ग्रामीण के आम लोग भी अपने खेत के जमीन पर लोन ले सकेगा
- भूमि का मापन ड्रोन से किया जायेगा
- सम्पति का रोकार्ड डिजिटल हो जायेगा
- संपत्ति के रिकॉर्ड पर बैंक से ऋण आसानी से उपलब्ध है और रोजगार के अवसर पैदा होंगे
- गाँव में बहुत सारे युवा हैं जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें अपने घर के नाम पर बैंक से ऋण प्राप्त करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
- प्रॉपर्टी कार्ड दिखाकर, अब बैंकों से ऋण प्राप्त करना बहुत आसान है
स्वामित्व योजना को पूरे देश में 4 साल में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इस योजना से तकरीबन 6.62 लाख गांव लाभांवित होंगे। #SampatiSeSampanta pic.twitter.com/0btZpKZTK1
— MyGovHindi (@MyGovHindi) October 11, 2020