बिहार सरकार हिमगिरी विभाग आरक्षी शाखा के अंतर्गत वर्ष 2020 में पुलिस अवर निरीक्षक एवं आरक्षक अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या- 03/2020 दिनांक 14 अगस्त 2020 को जारी किया गया था जिनमें से दिनांक 26 दिसंबर 2021 दिन रविवार को कुल 608736 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक लिखित परीक्षा दो Sitting में आयोजित की गई थी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परीक्षाफल अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जो विद्यार्थी अभी तक अपना परिणाम नहीं चेक किए हैं बिहार Police Sub-Inspector Result and Cutoff इस प्रकार से देखें
Bihar Police Sub Inspector Result Published Download SI Result Form official Website.
Police Sub-Inspector Cutoff 2022
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए कुल 223735 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिनमें से किसी कारणवश 8612 विद्यार्थियों को डिसक्वालिफाइड कर दिया गया है, 215123 का रिजल्ट के लिए जांच प्रक्रिया शुरू करें दूसरी शिफ्ट में 304307 विद्यार्थियों के लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम देने हेतु एडमिट कार्ड जारी किया गया, जिनमें से 78217 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे, 2nd Shift- दूसरे परीक्षाओं के लिए 226143 विद्यार्थी उपस्थित हुए और पुलिस सब इंस्पेक्टर की एग्जामिनेशन दिया जिनमें से किसी कारण बस 7995 विद्यार्थियों के डिसक्वालिफाइड कर दिया गया और सेकंड शिफ्ट में 218148 विद्यार्थियों पर रिजल्ट के लिए जांच प्रक्रिया शुरू की गई है
प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली मिलाकर कुल 433271 विद्यार्थियों का रिजल्ट के लिए ओएमआर शीट जांच की प्रक्रिया शुरू हुई

Sub-inspector cutoffPolice Sub-Inspector Cutoff
Category wise Sub Inspector cut off has been released which is as follows-
Category | Marks (Male) | Marks (Female) |
General | 123 | 96.8 |
EWS | 114 | 81.6 |
BC | 116 | 84.2 |
EBC | 113 | 70.2 |
SC | 101 | 60 |
ST | 110.8 | 76.8 |
BC-Female | | 77.4 |
WFF | 66 | 66 |
Police Sub-Inspector Cutoff, Download Police Sub Inspector Resultबिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य होगा कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 47900 है जिसका परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है
SI Result BiharHow Downlaod Sub Inspecor Result 2022
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है Sub-Inspector Result Download करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें:-
- SI Result Downlaod करने के लिए किसी भी ब्राउज़र में इस https://www.bpssc.bih.nic.in/ वेबसाइट को ओपन करें
- होम पेज पर 2 फरवरी 2022 को पुलिस सब इंस्पेक्टर Sergant इन बिहार Result Link पर क्लिक करें
- अब पीडीएफ फॉर्मेट में नया वेब पेज खुलेगा
- जहां पर आप अपना Roll Number दर्ज करके सर्च कर सकते हैं एवं अपना परिणाम साथ ही साथ Sub Inspector Cutoff भी देख सकते हैं
Sub Inspector Result