Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana कैसे आवेदन करे PM Kisan के लिए

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PM Kisan ₹6000) जिसके तहत सभी किसानों को ₹6000 सालाना प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत दिया जाता है कैसे इस योजना के लिए Application करना है इस योजना में कौन से किसान पात्र होंगे इसकी सही जानकारी नीचे पड़े और आज ही Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए Online Application करें Online Application करने के लिए आपको नजदीकी किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना पड़ सकता है

या अगर आपके पास Internet की सुविधा मौजूद है और आप ही किसान हैं किसान की सभी नियमों एवं इस योजना की तभी निर्देश का पालन कर रहे हैं तो आज ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के Application करके ₹6000 अपने कृषि में और मदद मिलने वाली योजना का लाभ मिलाएं




PM Kisan क्या है ?

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को जो इस योजना के पात्र हैं उन्हें ₹6000 समान किस्तों में प्रतिवर्ष दिया जाता है इसलिए किसानों को Online Application करना होता है Online Application करने के लिए अपने राज्य की Agriculture Department की Website पर जाकर Online Registration करवाना होता है Registration करवाने के बाद Online Application किया जाता है इसके बाद Application को पूर्ण रूप से जांच पड़ताल किया जाता है अभी दस्तावेज पूर्ण रूप से सही पाए जाने पर PM Kisan योजना के अंतर्गत ₹6000 सालाना उनसे Bank खाता में डायरेक्ट बेनिफिशियरी माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है तीनों किस्तों  में दिया जाता है

Pm Kisan Rs 6000

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Payment Status कैसे देखे 

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana कैसे Application करें?

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana ₹6000 पाने के लिए निम्नलिखित पात्रता रहना चाहिए उसके बाद ही आप प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत ₹6000 ले सकते हैं अन्यथा आपके  Application को निरस्त करने की सम्भावन होती है

  • आप भारत का नागरिक है
  • आप एक किसान हैं
  • आपके परिवार में इस योजना का कोई लाभ नहीं ले रहा हो
  • आवेदक के पास कृषि करने योग्य भूमि हो
  • आपके पास अपनी जमीन का कागजात हो जैसे ”रसीद”
  • आपके पास आधार कार्ड रहना जरूरी है
  • अपने पास किसी भी बैंक में खाता रहना जरूरी है
  • मोबाइल नंबर एवं अन्य महत्वपूर्ण कागजात

 

 

 

वृद्धजन पेंशन योजना Online Application  यहाँ Click करें

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए Online Application कैसे करें?

Online Application करना बहुत ही आसान है अगर आप नहीं जानते हैं तो आप नजदीकी सीएससी केंद्र जा सकते हैं अगर आपको सीएससी केंद्र भी नहीं पता चल रहा है आपके Area में कहां पर सीएससी केंद्र है तो यहां से आप CSC केंद्र का पता कर सकते हैं अब चलिए बताते हैं Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए Online Application कैसे करना है

  • अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो इस वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर चले जाएं
  • यहां पर जाने के बाद मैन्युबार से ”किसान Registration पर Click करें
  • उसके बाद ”जनरल यूजर” पर Click करें
  • अपना आधार नंबर डालें और आधार में लिखा हुआ नाम डालें ऑथेंटिकेशन का प्रकार i.e चुनिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) और बायोमेट्रिक उसके बाद Scan फिंगर पर Click करें
  • आपका फिगर स्कैन हो गया अब आपको किसान का प्रकार सुनना है जैसे ”किसान Registration
  • अब आप अपना पर्सनल इनफॉरमेशन Application फॉर्म भरें  सही जानकारी भरी
  • जैसे आपका नाम, आपका जन्म तिथि, आपका जिला, पंचायत, ब्लॉक, एवं गांव अ And Mobile Number
  • यह सब भरने के बाद अपना बैंक खाता संख्या दर्ज करें अपना बैंक आईएफएससी कोड (IFSC Code) भरें
  • उसके बाद ”रजिस्टर’‘ बटन पर Click करें
  • अब आपका Registration सफलतापूर्वक हो जाएगा
  • उसके बाद इस https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर चले जाएं
  • Online Application पर Click करें dropdown-menu से ”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना Application करें” ऊपर Click करें

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

  • यहां पर Registration के दौरान प्राप्त हुआ ”Registration संख्या” दर्ज करें
  • अब आपका फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा इसमें अपना जमीन का बायोडाटा भरें
  • जैसे खाता, खेसरा, आपके हिस्से का जमीन इससे पहले आप अपना जिला एवं ब्लॉक Select करें जमीन का दूसरा खाता खेसरा डालने के लिए Add More पर  Click करें
  • इस प्रकार से जमीन का विवरण भरने के बाद ”Submit बटन” पर Click करें
  • आपके मोबाइल पर 4 अंकों का पासवर्ड आएगा s.m.s. के माध्यम से इस पासवर्ड को कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्ज करें
  • आपके पास जो हाल का जमीन रसीद है उसे कंप्यूटर  प्रिंटर से पीडीएफ फॉर्मेट (PDF) में जिसका अधिकतम साइज 150 KB से अधिक नहीं रहना चाहिए स्कैन करें
  • वेबसाइट पर अपलोड करें और Submit बटन पर Click करें आपका Application PM Kisan सम्मान निधि योजना के लिए पूर्ण रूप से हो गया अब यह अधिकारियों के पास चला गया है” आपका Application विकृत हो जाने पर आपके बैंक में सीधे DBT (डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर) के माध्यम से खाता में पैसा आना शुरू हो जाएगा

 






 

  1. Pradhan Mantri Jandhan Yojna Kya Hai
  2. Kya Hai SAMAJ APK & PAHCHAN APK
  3. What is Pradhan Mantri Ujjwala Yojna
  4. PM Kisan Nidhi Yojna Online Registration
  5. 10th & 12th मुख्यमंत्री मेघावृति योजना Online
  6. Labour Registration Apply Online 
  7. Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojna Online
  8. Old-Age, Divyang, Widow Pension Online Application
  9. Pradhan Mantri Kisan Maan-Dhan Yojana