Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna (PM Kisan) यह केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली किसान भाइयों के लिए योजना है इस योजना के अंतर्गत किसान भाइयों को किस्तों के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जाती है उनके कृषि संबंधी चीजों को विकसित करने के लिए आइए Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna (PM Kisan)  के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं.

 

रसीद कहाँ से कटे 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अगर कोई किसान पंजीकरण करता है और इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके पास है जमीनी कागजात रहना चाहिए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कागजात जमीन का रसीद होता है मीन का रसीद कैसे ऑनलाइन काटे अब सरकार जमीन का रसीद ऑनलाइन काटने का सुविधा लगभग लगभग सभी राज्यों में उपलब्ध कर दिया गया है कुछ राज्यों में शेष बचा हुआ है जिसमें जमीन का म्यूटेशन चल रहा है ऑनलाइन रसीद काट के प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में उसे स्कैन करके लगाया जाता है यहां से रसीद काटने की विधि जान सकते हैं

जमीन का रसीद यहाँ से कटे  यहाँ पर दबाएँ 

 

PM Kisan  समूर्ण जानकारी

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna ( इस योजना का मुख्य लक्ष्य छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाया गया है इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को किया गया था. इसमें वे किसान लाभ ले सकते हैं जो छोटे किसान या बड़ी किसान के अंतर्गत आते हैं मैं आपको यह बात यहां पर साफ कर दूं पहले यह योजना कम से कम 2 हेक्टेयर भूमि जिन किसानों के पास था उन्हीं किसानों के लिए इस योजना में अधिकार था लेकिन 01-06-2019 को अब सभी किसान या परिवार इस योजना के लाभ ले सकते हैं जिनके पास खेती करने योग्य भूमि हो

  • Kisan Yojna
  • Bhartiye Kisan
  • Agriculture

pm kisan

PM Kisan के लिए योग्यता

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna (PM Kisan) में जो भी किसान सम्मिलित होना चाहते हैं इसका लाभ लेना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित योग्यता रहना चाहिए.

  1. आधार कार्ड हो
  2. वह भारत का नागरिक हो
  3. वह किसी भी राज्य में रह रहा हो
  4.  उनके पास खेती करने योग्य भूमि हो
  5. भूमि संबंधी कागजात हो
  6. किसी भी बैंक में उनके नाम से खाता खुला हो

PM Kisan योजना के लाभ: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानो को 6000 रूपए प्रति वर्ष  दिए जाते है यह रुपय तिन क़िस्त में दिया जाता है एक क़िस्त में 2000 सीधे डायरेक्ट बेनेफ़िकिरिएस ट्रान्सफर (DBT)  के माध्यम से सही बैंक खाते में भेजा जाता है

PM Kisan रजिस्ट्रेशन विधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) में समिल्लित होने के लिए बिभिन्न चरण है जैसे- सबसे पहेले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है रजिस्ट्रेशन करते समय किसान के पास आधार कार्ड,बैंक पास बुक , जमीन का कागजात जैसे रशीद या लैंड पोस्तिओं सर्टिफिकेट ,मोबाइल नंबर ये सब साथ में रहना चाहिए

pradhan mantri kisan samman nidhi yojna

कैसे करे पंजीकरण : रजिस्ट्रेशन आप दो प्रकार से कर सकते है  पहला विधि  अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा  है तो  किसान पंजीकरण खुद से कर सकते है घर बैठे One Time Password (OTP) के माध्यम से  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है दूसरी बिधि  अगर आपके पास फिंगर स्कैनिंग करने वाला बायोमेट्रिक यंत्र है उस विधि से भी ऑनलाइन किसान पंजीकरण कर सकते हैं. अगर आपके पास इन सभी तरह के कुछ भी सुविधा नहीं है तो किसान भाई अपने नजदीकी कामन सर्विस सेंटर (CSC) पर जा कर यह काम कर सकते है 

 

  • Kisan Registration
  • Land Certificate
  • Sarkari Dastavej

PM Kisan लाभ कौन नहीं ले सकता 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में इन लोगों के लिए यह लाभ नहीं मिल सकता है

  • जैसे संवैधानिक पदों के पद धारक ,
  • मंत्री विधान सभा राज्य सभा के सदस्य या पूर्व या वर्तमान महापौर जिला पंचायत के पूर्व और वर्तमान महापौर,
  •   राज्य सरकार के मंत्रालयों में या कार्यालयों में काम कर रहे सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी,
  • सभी सुपरनैचुरेटेड / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन रु। 10,000 / – अधिक है (मल्टी टास्किंग स्टाफ/ तुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)

[su_box title=”PM Kisan KCC ” style=”soft” box_color=”#f51cf1″ title_color=”#000000″ radius=”4″]जिन लोगों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पैसे मिल रहे हैं उन लोगों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है जिसके माध्यम से तीन लाख तक ऋण ले सकते हैं यह योजना उन्हें किसानों के लिए हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पहले से लाभ ले रहा है अगर अभी तक आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं तो आप किसान क्रेडिट कार्ड Loan अप्लाई नहीं कर सकते हैं[/su_box]

kisan credit card
PM kisan KCC Loan

PM Kisan महत्वपूर्ण लिंक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए लिंक को कॉपी करके क्रोम ब्राउजर में सर्च करें और निर्देशों का पालन करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन ऑनलाइन करें

Know Beneficiary Status CSC farmer
New Farmer Registration Form Pradhan Mantri Kisan

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna स्थिति  देखें

जिन किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन हो चुका है वह किसान अपना स्थिति यहां से पता कर सकते हैं पता करने के लिए आपके पास तीन चीज में से कोई एक रहना चाहिए जैसे आपका बैंक अकाउंट नंबर आपके आधार नंबर या आपके किसान पंजीकरण करते समय जो मोबाइल नंबर दिए थे वह मोबाइल नंबर इन तीनों में से कोई एक का प्रयोग करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्थिति पता कर सकते हैं

किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

Check Status Click Here
New Farmer Registration Edit Aadhaar Failure Records Beneficiary Status
Beneficiary List Updation of Self Registration Status of Self Registered/ CSC Farmers