Print Ration Card Bihar: आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे अगर आप बिहार के निवासी हैं या राशन कार्ड धारी हैं. किसी कारणवश अगर आपका राशन कार्ड खो जाता है या जल जाता है यह आपका राशन कार्ड फट गया हो तो आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से अपने राशन कार्ड प्रिंट कर सकते हैं डुप्लीकेट Ration Card Print कर सकते है. Ration Card Print Bihar करने का तरीका आज मैं आपको इस लेख में बताऊंगा मैं आपसे निवेदन करूंगा इस लेख को जरूर अपने सोशल मीडिया ग्रुप व्हाट्सएप/फेसबुक पर जरूर शेयर कर दें ताकि दूसरे लोगो तक इस बात की जानकारी मिले और वह भी अपने मोबाइल से कहीं भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
How to Print Ration Card Bihar 2022
आप अपने राशन कार्ड इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं मैं यहां पर अस्पष्ट यह जानकारी आप लोगों को बता दो जिस प्रकार से ब्लॉक के द्वारा राशन कार्ड दिया जाता है ठीक उसी प्रकार उसका डुप्लीकेट राशन कार्ड आप डाउनलोड कर पाएंगे जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्यों का नाम एवं परिवार के फोटो मौजूद रहेगा साथ ही राशन कार्ड संख्या भी आपकी इस पर दर्ज रहेगा
- राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस http://epds.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं
- यहां पर जाने के बाद District Select करें
- Block Select करे
- पंचायत का नाम चुने
- गावं का नाम Select करें
- जिस नाम का राशन कार्ड Print करना चाहते है उस पर Click करें
- Print Page पर Click करें
How to Apply New Ration Card Bihar 2022
अगर आप गरीबी रेखा के नीचे हैं बीपीएल परिवार से संबंध रखते हैं तो आप राशन कार्ड बनवा सकते हैं राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास पूरे परिवार जिसमें सभी सदस्य एक साथ हो उसका एक फोटो होना चाहिए आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र सभी दस्तावेजों को एक साथ अटैचमेंट करके राशन कार्ड फॉर्म भर दे एवं आपका जो ब्लॉक है या अनुमंडल जाकर RTPS Counter पर Ration Card के लिए New Application दे सकते हैं बिहार सरकार के द्वारा अभी ऑनलाइन पब्लिक के लिए पोर्टल लॉन्च नहीं किया है. डिपार्टमेंट या ऑपरेटर लॉगइन के माध्यम से Ration Card Online आवेदन किया जाता है जिसे अनुमंडल यह आपके अपने ब्लॉक के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन अपने Application Status आप घर बैठे देख सकते हैं Print Ration Card Bihar
Application Status of Ration Card
अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन दिए हैं तो आपको एक पावती (Receiving) प्राप्त होता है जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर आता है जिसके माध्यम से आप अपने Ration Card application Status समय-समय पर देख सकते हैं आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या और स्वीकृत
- राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस देखने हेतु इस http://epds.bihar.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद जिला सिलेक्ट करें
- अनुमंडल Select करें
- आरटीपीएस संख्या दर्ज करें Show Button पर क्लिक करें
Ration card application Status | Click Here |
EPDS Bihar | Click Here |
Print Ration Card Bihar 2022 | Click Here |
Ration Card के लिए कोई भी पब्लिक घर बैठे ऑनलाइन नहीं कर सकते आप अपने अनुमंडल या ब्लॉक आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं
राशन कार्ड आवेदन करने के बाद आरटीपीएस संख्या प्राप्त होता है जिसके माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं देखने के लिए इस epds वेबसाइट पर जाना होगा
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, यह गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को बनाया जाता है जिसे सब्सिडी पर अनाज सरकार के तरफ से दिया जाता है राशन कार्ड पूरे भारत में मान्य है अब एक राशन एक देश हो गया है देश के किसी भी कोने में आप एक ही राशन कार्ड से अनाज प्राप्त कर सकते हैं