Skip to content

FreeJobsFind.Com

  • Home
  • WhatsApp Group
RajSSP

Raj SSP: वृद्धजन,विधवा,दिव्यांग पेंशन योजना ऑनलाइन एव आवेदन की स्थिति 2021

October 11, 2022September 19, 2022 by Poonam Chaupal

Raj SSP Application Status | आवेदन की स्थिति देखे | Rajasthan Pension Scheme Check Online Status 2021 | Apply Online Pension Scheme RajSSP | Rajasthan Pension Yojana Raj SSP | Samajik Suraksha Pension Yojana 2021 | rajssp.raj.nic.in

राजस्थान पेंशन योजनाओं की जानकारी आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) क्या है एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP)ओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) जैसे

वृद्धजन पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना एवं दिव्यांग पेंशन योजना एवं अन्य जानकारी इस लेख में आपको मिलेंगे साथ ही साथ आपको हम इस लेख में यह बताएंगे पेंशन योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) राजस्थान (Raj SSP)आवेदन की स्थिति कैसे देखेंगे अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आप से निवेदन है इस लेख को अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर एवं अन्य सोशल मीडिया के साथ

➡ Raj SSP Homepage  के लिए
➡ Raj SSP Login के लिए
Raj SSP पेंशन की स्थिति के लिए
➡ Raj SSP कंप्लेंट के लिए
Raj SSP Online के लिए
पेंशन के लिए योग्यता
Pension Scheme
Report
Gallery
Pensioner Payment

सामाजिक सुरक्षा योजना क्या है- Raj SSP

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

  • 1 सामाजिक सुरक्षा योजना क्या है- Raj SSP
  • 2 वृद्धजन पेंशन योजना
  • 3 कृषक वृद्धजन पेंशन योजना-Raj SSP
  • 4 विशेस योग्यजन पेंशन योजना
  • 5 एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
  • 6 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • 7 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • 8 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना
  • 9 Check Pensioner Eligibility By Criteria- Raj SSP
  • 10 पेंशनर शिकायत (Pensioner Complaint)
  • 11 How to Apply Online Raj SSP Scheme
  • 12 Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana-Raj SSP
  • 13 Helpline:

जैसे कि आप लोगों को पता है टेंशन का मतलब ही जब आवेदक रिटायर हो जाता है तो उन्हें सरकार की तरफ से जीवनयापन के लिए या उनकी अपनी खर्चा के लिए मेहनत करना या किसी अन्य तरीके से कम आना लगभग बंद हो जाता है वह असमर्थ हो जाता है इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) की शुरुआत की है

इस योजना के अंतर्गत यह योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत राज्य में रह रहे बेसहारा, वृद्ध, बीमार, विकलांग एवं अन्य ऐसे लोग जो अपनी आर्थिक क्षमता और विकास की सीमा के अंतर्गत सरकारी सहायता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) ले सकते हैं

भारत के संविधान अनुच्छेद 41 द्वारा सभी राज्य सरकारों को यह दिशा निर्देश दिया गया है इस योजना के अंतर्गत वृद्धजन पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना एवं विधवा पेंशन योजना एवं अन्य योजनाएं आते हैं जिसका चर्चा इस लेख में आप नीचे देखेंगे

योजना का प्रकार सरकारी योजनाये
योजना का नाम राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) (Raj SSP)
Scheme Status Active
राज्य राजस्थान
विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
लाभार्थी राजस्थान के स्थायी निवासी
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
अधिकारी वेबसाइट https://rajssp.raj.nic.in

सम्बंधित योजना: बिहार पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन 

[su_button target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: bank”]राज्य सरकार की पेंशन योजना[/su_button]

वृद्धजन पेंशन योजना

कूल पेंशनर्स
5601288
आधार
5439007
जन-आधार सीडेड
5457911
बैंक खाता
5551151
Updated
07/03/2021
  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक रहना चाहिए एवं
  • पुरुष वर्ग के आयु 58 वर्ष से अधिक रहना चाहिए
  • वृद्धजन पेंशन योजना में वार्षिक आय ₹48000 प्रति वर्ष है
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के अंतर्गत 75 वर्ष से कम आयु वर्ग को प्रति महीना ₹750 दिया जाता है एवं
  • 75 वर्ष से अधिक आयु को ₹1000 प्रति महीना लाभ दिया जाता है

कृषक वृद्धजन पेंशन योजना-Raj SSP

Total Pensioners 268077
Aadhar Pensioner 267029
Aadhar Sided Pensioner 266155
Bank Account Pensioner 267998
Updated 07/03/2021
  • 55 वर्ष व अधिक आयु की महिला
  • 58 वर्ष व अधिक आयु का पुरुष
  • लघु एवं सीमांत कृषक की परिभाषा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान सरकार के परिपत्र दिनांक 31.8.2013 के अनुरूप
  • 75 वर्ष से कम को ₹750
  • 75 वर्ष व अधिक को ₹1000

विशेस योग्यजन पेंशन योजना

कूल पेंशनर्स 574089
आधार 549529
जन-आधार सीडेड 551573
बैंक खाता 564944
Updated
07/03/2021

यह भी दखे:  उत्तर प्रदेश पेंशन योजना 

किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिकप्राकृतिक रूप से बोने – 3 फीट 6 इंच से कमहिजड़ापन से ग्रसित

  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत ₹60000 प्रति वर्ष दिया जाता है
  • 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को ₹750
  • 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000
  • 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250
  • कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500

एकलनारी सम्मान पेंशन योजना

कूल पेंशनर्स 2003918
आधार 1957457
जन-आधार सीडेड 1958691
बैंक खाता 1990536
Updated
07/03/2021
  • एक महत्वपूर्ण पेंशन योजना राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) के अंतर्गत एकल नारी सम्मान पेंशन योजना है
  • इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष या अधिक आयु की विधवा/ तलाकशुदा या परित्यक्त महिला पात्रता के योग्य होते हैं
  • एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत ₹48000 प्रति वर्ष दिया जाता है
  • इस पेंशन योजना के अंतर्गत 18 वर्ष या इससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹500 प्रति महीना या
  • 55 वर्ष एवं उससे अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम को ₹750 प्रति महीना दिया जाता है
  • 60 वर्ष या इससे अधिक लेकिन 75 वर्ष से कम को ₹1000 प्रति महीना तथा
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के एकल नारी पेंशन योजना के अंतर्गत पंद्रह ₹1500 प्रति महीना दिया जाता है

[su_button target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ wide=”yes” center=”yes” radius=”round” icon=”icon: bank”]राष्ट्रीय सरकारी पेंशन योजना[/su_button]

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • इस योजना के लिए पात्रता बीपीएल परिवारों के साथ 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिला या पुरुष लाभ ले सकते हैं
  • केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध रहना चाहिए
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत प्रति महीना 60 वर्ष लेकिन 75 वर्ष से कम आयु के ₹750 दिया जाता है एवं
  • 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थी को ₹1000 प्रति महीना दिया जाता है

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

पात्रता – पीएल परिवारों की 40 वर्ष व उससे अधिक आयु की विधवा महिला

केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध

  • 40 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को ₹500
  • 55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम को ₹750
  • 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹1000
  • 75 वर्ष या उससे अधिक को ₹1500

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

पात्रता– बीपीएल परिवारों के 18 वर्ष व उससे अधिक आयु के 80% या उससे अधिक निशक्तता वाले निशक्त व्यक्ति

केंद्र सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध

  • 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम की महिला एवं 58 वर्ष से कम के पुरुष को ₹750
  • 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को ₹1000
  • 75 वर्ष व उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250
  • कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को ₹1500

Check Pensioner Eligibility By Criteria- Raj SSP

अगर आप पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं राजस्थान वृद्धजन पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना दिव्यांग पेंशन योजना या अन्य कोई पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाह रहे हैं और आप यह सोच रहे हैं कि आप टेंशन उठाने के योग्य या इसके पात्रता को पूर्ण रूप से आपके पास है कि नहीं तो इसकी जानकारी आप ऑनलाइन ले सकते हैं अपनी पेंशन की पात्रता जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

Check Pensioner Eligibility By Criteria
  • पेंशन की पात्रता जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद रिपोर्ट सेक्शन पर क्लिक करें
  • अब चेक पेंशनर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पर क्लिक करें
  • जहां पर एक आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगे जाने वाली सभी जानकारी भरी जैसे आप महिला है या पुरुष सेलेक्ट करें अपना कैटेगरी सेलेक्ट करें आप शादीशुदा है या नहीं सेलेक्ट करें
  • एवं अन्य जानकारी फॉर्म में भरने के बाद Check बटन पर क्लिक करें

Raj SSP Status

पेंशनर शिकायत (Pensioner Complaint)

पेंशन शिकायत करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और रिपोर्ट में न्यू पर क्लिक करें अब आपके सामने नया वेब पेज खुलेगा जहां पर विभिन्न प्रकार के सत्संग दिखाई देंगे आप पेंशनर कंप्लेन पर क्लिक करें आगे विंडो ओपन होगा जहां पर आपको अपना पेंशनर एप्लीकेशन नंबर और अपना नाम दर्ज करें आप किस संबंधित कंप्लेंट दर्ज करना चाहते हैं महक लगे और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके से बटन पर क्लिक करें

Raj SSP Complaint Application 2021
Raj SSP Complaint Application 2021




How to Apply Online Raj SSP Scheme

➡ Pension के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी नीचे देखें सबसे पहले राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Raj SSP) के अधिकारी की वेबसाइट पर जाएं यहां पर जाने के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड यहां से लॉगिन कर ले लॉगइन बटन पर क्लिक करने के बाद SSO लोगों दिखाई देगा आप ऐसे लोगों पर क्लिक करें SSO लोगों पर क्लिक करने के बाद नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगा

Raj SSP Login Process 2021-22

Raj SSP के लिए कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें SSO पर वापस जाने के लिए बैक ➡ बटन पर क्लिक करें SSO लोगों पर क्लिक करने के बाद नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें कंटिन्यू और दो ऑप्शन दिखाई देंगे कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें Raj SSP में प्रवेश कर सकते हैं एवं Back to SSO पर क्लिक करके वापस ऊपर जा सकते हैं

Rajasthan Pension Yojana ONline Process
Rajasthan Pension Yojana Online Process

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Yojana-Raj SSP

Continue बटन पर क्लिक करने के बाद नीचे दी गई स्क्रीन दिखाई देगा जिसमें पेंशनर की एंट्री एवं की गई एंट्री में संपादित करना एंट्री को सत्यापन के लिए आगे भेजना Pension का Online Status और Pension की योग्यता की जांच के विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे इस पर क्लिक करके नया एंट्री कर सकते हैं

  • एप्लीकेशन इंट्री रिक्वेस्ट इस पर क्लिक करके नया एंट्री कर सकते हैं
  • एप्लीकेशन एडिट ➡ इस पर क्लिक करके एप्लीकेशन को फिर से मोडीफाई कर सकते हैं और
  • Forward Application to Verification ➡ इस पर क्लिक करके एंट्री को सत्यापन के लिए आगे भेज सकते हैं
  • Pensioner Online Status ➡ इस पर क्लिक करके पेंशन का स्थिति ऑनलाइन स्टेटस देख सकते हैं
  • Check Pensioner Eligibility ➡  इस पर क्लिक करके की पात्रता/ योग्यता देख सकते हैं

Pension Scheme Rajasthan Online, Status, And More details

For More Details Download User Manuual

eMitra UserManual
Certificate For Without Aadhar Verification
 Morpho Installation Guide
Secugen Installation Guide
Cogent CSD200 Installation Guide
Startek FM220 Installation Guide
Mantra MFS100 Installation Guide
Mantra RD Registered Installation Guide

Helpline:

Helpdesk Email ID (For Pensioner Yearly Verification) : [email protected] , Contact No. 0141-2226627 (Available In Working Hours)

Categories Sarkari Yojana Tags Pension Scheme, raj gov ssp, raj government ssp, raj govt ssp, raj ssp, raj ssp gov, raj ssp raj, Raj SSP Schemes, Rajasthan SSP, RajSSP, rajssp contact number, rajssp customer care number, rajssp helpline no, rajssp helpline number, rajssp income certificate, rajssp income certificate pdf, rajssp list, rajssp login, rajssp nic, rajssp online, rajssp online application, rajssp online status, rajssp payment status, rajssp pension, rajssp pension income certificate pdf, rajssp pension list, rajssp pension scheme, rajssp pension status, rajssp pension verification, rajssp pension yearly verification, rajssp raj in, rajssp raj nic in login, rajssp raj nic in modules reports pensioneronlinestatus frmpensioneronlinestatus aspx, rajssp raj nic modules reports pension online status, rajssp reports, rajssp sign up, rajssp status, rajssp toll free no, rajssp toll free number, rajssp up, rajssp verification, Samajik Suraksha Pension, SSP Raj, ssp raj nic, sspraj, sspraj raj gov
UP-Kisan Karj Mafi List: किसान कर्ज माफी सभी किसानो का कर्ज होगा माफ
e-Shram Card Online Apply Update 2022
  • Khanapara Teer Common Number
  • SSPY उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन | दिव्यांग पेंशन | विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन
  • BSSC Inter Level Recruitment 2023: Download Advt. Apply Online
  • Bihar Inter Admission College Men Naam Kaise Dekhen
  • ITI NCVT Result OUT: अपने NCVT ITI परीक्षा परिणाम की जांच करें अब!
  • ITI Admission Apply Online | ITI Result | NCVT MIS Portal
  • NCVT MIS Mark-Sheet Download: ITI का मार्कशीट यहाँ से डाउनलोड करें
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • About me
  • WhatsApp Group
© 2023 FreeJobsFind.Com • Built with GeneratePress