राशन कार्ड वसूली शुरू- कौन लोग आयेंगे दायरे में लिस्ट देखे- ऐ सभी लोग फसेंगे Lists

Ration Card Recovery Started: सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल वैसे अपात्रों का राशन रद करने का निर्देश दिया है, जो नियम के हिसाब से पात्रता नहीं रखते हैं। बकायदा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत यह संशोधन भी किया गया है। ऐसे लोगों के राशन कार्ड रद करने या उससे नाम हटाने के लिए 31 मई तक पूरे राज्य भर में विशेष अभियान चलाने को कहा गया है।

Ration Card Holder Be Alert Ration card will have to be Returned

आप लोग बहुत दिनों से राशन कार्ड के माध्यम से राशन ले रहे होंगे और पिछले साल जब लॉकडाउन लगा था तो काफी मात्रा में सरकार ने फ्री में राशन कार्ड धारियों को राशन दिया था और बहुत सारे नए राशन कार्ड भी बनवाए गए लेकिन अब सभी को राशन कार्ड करना होगा वापिस और उन्हें रद्द किया जाएगा सरकार ने अपात्र राशन कार्ड धारी को राशन कार्ड रद्द करेगा और उन्हें राशन लेने से भी पाबंदी लगा दी जाएगी

  • Ration Card
  • Return Ration Card
  • Jan Vitran Ann Pranali
  • EPDS

Latest Update: The government has started this initiative that the person who does not fulfill all the eligibility of the ration card, the ration card should be canceled and they should be banned from taking ration.

NameRation Card
Department NameFood and Consumer Protection Department Government of Bihar
Ration Card Apply ModeOnline
Who Return Ration CardReturn Ration Card to ineligible person
Official Sitehttp://epds.bihar.gov.in/
ration card recovery started

All these will have to return the ration card which will come under its purview

इसके लिए पहले से ही इंक्वायरी चल रही है जल्द ही आपके गांव या पंचायत में राशन कार्ड वसूली करने के लिए आ सकते हैं नीचे आप जानेंगे ऐसे कौन से लोग हैं जिन्हें राशन कार्ड वापस करने होंगे, शहर एवं गाँव दो दोनों में चल रही है उन सभी से राशन कार्ड वापस ले लिया जाएगा जो इसके लिए योग्य नहीं है

  • ग्रामीण क्षेत्र के चार पहिया वाहन रखने वाले परिवार
  • सरकारी नौकरी (Government Job Holder) करने वाले परिवार
  • आयकर (Tax) भरने वाले परिवार
  • एक सिंचाई वाले उपकरण के साथ ढाई एकड़ सिंचित भूमि
  • जिसके पास 5 एकड़ सिंचित भूमि
  • व्यावसायिक कर (Business tax) अदा करने वाले
  • अन्य साधन सम्पन्न परिवार को अपना राशन कार्ड वापस करने का निर्देश दिया गया है।

Ration Card Recovery started Bihar Government- राशन कार्ड वसूली शुरू

राशन कार्ड सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त एक सरकारी दस्तावेज भी है राशन कार्ड पर सब्सिडी पर राज्य सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को कम दामों में अनाज उपलब्ध किए जाते हैं जिसमें गेहूं, चावल एवं मिट्टी का तेल सब्सिडी पर दिया जाता है प्रत्येक महीने जन वितरण प्रणाली के दुकान पर से डीलरों के माध्यम से राशन उपलब्ध किए जाते हैं

जिसे नागरिक अपने बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अनाज प्राप्त करते हैं अब अयोग्य किसानों की खोज सरकार के तरफ से शुरू कर दी गई है और इन्हें सूचीबद्ध करके राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?

1.अंत्योदय राशन कार्ड (AAY)
2.बीपीएल राशन कार्ड (BPL)
3.एपीएल राशन कार्ड (APL)
4.अन्नपूर्णा राशन कार्ड (AY)
5.प्राथमिकता राशन कार्ड (PHH)

राशन कार्ड किन लोगों को वापस करना होगा ?

वैसे लोग जिसके पास 5 एकड़ जमीन है, बिजनेस कर भरता है, सरकारी नौकरी है या चार पहिया वाहन वाले सभी को राशन कार्ड वापस करने होंगे

राशन कार्ड ऑनलाइन कहां से करें ?

राशन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए सरकार के द्वारा Potal http://epds.bihar.gov.in/ लांच किया गया है जहां पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है उसके बाद फिजिकल वेरिफिकेशन होने पर राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है

Apply Ration CardClick Here
FreeJobsFindHomepage