राशन कार्डधारी ध्यान दें अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 जरूर कर ले यह काम

Bihar Ration Distribution Jan Vitran Pranali | Ration Card Holders | Aadhar Card Seeding | Ration Status | राशन वितरण |Ration Distribution

Ration Distribution Bihar: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है बिहार के जितने भी राशन कार्ड धारी है उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण सूचना यह है कि फरवरी महीने एवं मार्च महीने में खाद्यान्न का वितरण दोनों एक साथ किया जा रहा है जो 31 मार्च 2021 तक आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करके ले सकते हैं

➡ राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें 

➡ One Nation One Ration Card क्या है 




Ration Distribution Bihar

वन नेशन वन राशन कार्ड

वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सभी योग्य लाभार्थी भारत देश में कहीं भी अनु मान्यता प्राप्त किया अनुसार खाधन्न प्राप्त कर सकते हैं खाद्य की खरीद के समय पोस्ट यंत्र पर जब भी आप अपना अंगूठा या इरिस स्कैनर के लिए माध्यम से नेत्र सत्यापन करें तो खाधन्न की मात्रा दर एवं भुगतान की जाने वाली राशि की जांच अवश्य करें तथा पोस मशीन से निर्गत रसीद अवश्य प्राप्त कर लें बिना मतलब का आप अपना अनावश्यक अंगूठा या नेत्र सत्यापन के लिए पोस मशीन या कहीं भी नहीं दें

राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें 

आधार सीडिंग

राशन कार्ड पर प्रदर्शित सभी परिवार सदस्यों की आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है इसीलिए आप के राशन कार्ड पर जितने भी सदस्य का नाम है सभी सदस्य को पोस मशीन पर जाकर आधार सीडिंग अवश्य करा लें जिस राशन कार्ड की सभी सदस्यों की आधार सीडिंग नहीं होगा उस राशन कार्ड को ब्लॉक करते हुए खाद्य की आपूर्ति सरकार के द्वारा रोक दिया जाएगा

इसीलिए आप अपने सभी सदस्यों की राशन कार्ड आधार सीडिंग अवश्य करा लें सभी राशन कार्ड धारी अपने कार्ड पर अंकित सभी सदस्यों की फ्री में आधार सीडिंग नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता की पास जाकर उपलब्ध पोस मशीन के माध्यम से दिनांक 18 मार्च 2021 से लेकर दिनांक 19 मार्च 2021 तक आधार सीडिंग करना सुनिश्चित करें

➡ Ration Card Status




Helpline-Ration Distribution 

अगर किसी सदस्य की सही तरीके से आधार सीडिंग पहले हो गया है तो उन्हें दोबारा करने की आवश्यकता नहीं है किसी नजदीकी अथवा समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 180 0345 6194 अथवा 1967 पर संपर्क कर सकते हैं