FreeJobsFind.com
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • About me
  • WhatsApp Group
  • CTET MCQ Test

Rojgar Panjiyan 2021 | नौकरी के लिए रजिस्ट्रेशन करें | MP रोजगार पोर्टल

June 12, 2022
Sarkari Yojana

हमारे देश में करोड़ों शिक्षित बेरोजगार लोग हैं | पढ़े लिखे होने के बाद भी उन्हें अपने नौकरी तलाशने में कठिनाई आ रही है आज हम आपको ऑनलाइन मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहा रोजगार पंजीयन पोर्टल के बारे में बताएंगे पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार लोग ऑनलाइन घर बैठे अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार के लिए Employment Registration कर सकते हैं | अपने हुनर के अनुसार पोर्टल पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं MP Rojgar Portal पर Rojgar Panjiyan से संबंधित सभी जानकारी इस लेख में हम आपको बताएंगे किस प्रकार से रोजगार रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल (NCS) पर किया जाना है | एवं रोजगार पंजीयन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी Registration से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में आपको देखने को मिलेगा |

MP Rojgar Panjiyan (mprojgar.gov.in)

मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल पर आप अपनी योग्यता के अनुसार Rojgar Registration 2021 कर सकते हैं | मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर नौकरी Qualification के अनुसार jobs ढूंढ सकते हैं और अगर आप नौकरी पाने के लिए आवेदन कर दिया है तो आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं ( Rojgar Panjiyan Application Status) एमपी Rojgar Panjiyan Portal पर नया आवेदक का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने में अगर आपको परेशानी आ रही है | तो मदद भी ले सकते हैं पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध है | जैसे काउंसलर एक्सेस कार्य की जानकारी, दिशा निर्देश लोक सेवा आयोग के बारे में, NCS सेवाओं के बारे में एवं आवेदकों की कुल संख्या नियोजकओं की संख्या एवं रिक्तियों की संख्या के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी MP Rojgar Portal पर आप देख सकते हैं |

मध्य प्रदेश भुलेख 

MP Rojgar Panjiyan Online 2021

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए यह योजना चलाई गई है | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल पर रोजगार के विभिन्न प्रकार जैसे: सरकारी नौकरी, गैर-सरकारी नौकरी, विभिन्न कंपनियों में मिलने वाली नौकरी देने की सुविधा प्रदान करती है एवं समय-समय पर रोजगार मेला का आयोजन करता है जिसमें पोर्टल पर पंजीकृत आवेदक ही रोजगार मेला में शामिल होकर अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं | मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल के बारे में अधिक जाने एवं रजिस्ट्रेशन अभी तक आप नहीं किए हैं तो रजिस्ट्रेशन करने की विधि अवश्य देखें एवं इस लेख को अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें ताकि उन्हें भी मध्य प्रदेश Rojgar Panjiyan Portal  के बारे में पता चल सके |

Highlights of Rojgar Portal Panjian 2021

योजना का नामएमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन
किस ने लांच कीमध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्यबेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttp://mprojgar.gov.in/
वर्ष2021

एमपी रोजगार पंजीयन 2021 के मुख्य तथ्य

  • रोजगार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय शिक्षित युवाओं को रोजगार देना |
  • शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी ढूंढने में मदद |
  • इस पोर्टल के साथ अन्य कई कंपनियां जो नौकरी प्रदान करते हैं जुड़ा हुआ है उन तक सीधी पहुंच होना |
  • नौकरी तलाशने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होना |
  • घर बैठे रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेना
  • जिले के रोजगार कार्यालय जाकर पंजीयन कराने के बाद वह तीन साल तक वैध होगा |

MP Rojgar Panjiyan Portal का उद्देश्य

एमपी रोजगार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य इस पोर्टल के माध्यम से सरकार यह चाहती है कि राज्य में शिक्षित बेरोजगार लोग इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पा सकते हैं | सरकार के द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से बेरोजगारी को कम करने का मुख्य उद्देश्य है | एवं ऐसे लोग जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं वह इस पोर्टल पर आकर पंजीकरण करके रोजगार पा सकते हैं | सरकार का यह महत्वपूर्ण पहल यह है कि राज्य में बेरोजगारी को देखते हुए इस पोर्टल के द्वारा नौकरी तलाशने वाले लोगों को उनके योग्यता के अनुरूप नौकरी मिल पाएंगे |

MP Rojgar Panjiyan के लाभ

  • एमपी रोजगार पोर्टल महत्वपूर्ण लाभ है इस पोर्टल पर जो नौकरी देने वाले जैसे कंपनी, इंस्टिट्यूट और जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं दोनों के लिए यह रोजगार पंजीयन पोर्टल महत्वपूर्ण है यहां पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |
  • इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार प्रदान करने वाले और रोजगार खोज करने वाले घर बैठे ही अपनी रोजगार की सूचना देख सकते हैं |
  • अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी पाने की सुविधा |
  • रोजगार मेला में भाग लेने की सुविधा |
  • रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत आवेदक जॉब की सुचना अपने मोबाइल पर पा सकते है |

MP Employment Registration Online Statistics

Current Number of applicants33659171
Current Number of Employer16079
Current Number of vacancies16873

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते समय महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी रहना चाहिए |
  • आवेदक नौकरी उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार मिलेगा |
  • आधार कार्ड
  • एक्टिव इमेल आईडी
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी
  • हाल का खींचा हुआ फोटोग्राफ एवं अन्य कागजात जो आवेदन फॉर्म में मांग किया जाए

MP Rojgar Panjiyan Portal 2021 पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

नीचे की प्रक्रिया के द्वारा एमपी रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | या आप एमपी रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और अधिक जानकारी ले सकते हैं | रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके नौकरी पा सकते हैं नीचे की प्रक्रिया को रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इससे संबंधित बताया गया है ध्यानपूर्वक पढ़ें |

  • रोजगार रजिस्ट्रेशन करने के लिए एमपी रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां होम पेज पर दो प्रकार के लिंक देखने को मिलेगा आवेदक ”नया पंजीकरण करने के लिए” पर क्लिक करें

MP Rojgar Panjiyan 2021

  • पंजीकरण करे पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा

MP Rojgar Panjiyan Registration Form

  • इस आवेदन फॉर्म में मांगे जाने वाली जानकारी ध्यान पूर्वक भरें जैसी आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, आवेदक महिला है या पुरुष,अपना जिला, तहसील, गांव, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंब,र और मजबूत सुरक्षा पासवर्ड दर्ज करें
  • सभी जानकारी को एक बार अवश्य चेक कर लें
  • आपके द्वारा भरा गया फॉर्म में जानकारी सही-सही भरा गया है उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें

एमपी रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत आवेदक लॉगिन कैसे करें?

  • अगर आप रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण कर लिए हैं तो लॉगिन इस प्रकार से कर सकते हैं
  • लॉग इन करने के लिए एमपी रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं एवं
  • लॉगइन बटन पर क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद लॉगइन पेज खुलेगा जहां पर आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्द और कैप्चा कोड दर्ज करें

 Rojgar Panjiyan Job Seeker Login

  • अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें और
  • आवेदन भरते समय आप जो मोबाइल नंबर दिए हैं वह नंबर दर्ज करके new पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं लॉगइन करके अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं

How to Renew Registration on Rojgar portal MP

  • जो लोग मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन हो रिन्यू करने के लिए नीचे दिए गए निर्देश को देखें सबसे पहले एमपी रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Employment renew registration

  • होम पेज पर जाने के बाद रिन्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके रे न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें

Rojgar panjiyan

MP रोजगार पंजीकरण सख्या कैसे प्राप्त करे?

अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दुबारा पा सकते हैं दोबारा रजिस्ट्रेशन देखने के लिए

  • एमपी रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • Know your Registration बटन पर क्लिक करें
  • यहां पर मांगी गई जानकारी को भरें जैसे अपना प्रथम नाम, अंतिम नाम, आप महिला या पुरुष सिलेक्ट करें
  • तीनों में से एक सेलेक्ट करें
  • आधार कार्ड /जन्मतिथि या ईमेल आईडी
  • नीचे बॉक्स में इन तीनों में से जो आप सिलेक्ट करते हैं वह आईडी नंबर दर्ज करें
  • प्रदर्शित संख्या दर्ज करें और
  • सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना पंजीकरण विवरण जान सकते हैं

MP Rojgar Panjiyan Know your Registration

अपना रजिस्ट्रेशन प्रिंट कैसे करें?

  • आप अपने रजिस्ट्रेशन को प्रिंट करने के लिए एमपी रोजगार पोर्टल के अधिकारी के वेबसाइट पर जाएं
  • यहां पर जाने के बाद प्रिंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
  • Print MP Registration 2021
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें इस प्रकार से आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्रिंट कर सकते हैं

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर जॉब सर्च कैसे करे ?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी Rojgar Portal पर जॉब सर्च करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को Follow करे।

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • अगर आप एमपी रोजगार पोर्टल पर जॉब सर्च करना चाहते हैं अपने योग्यता के अनुसार तो इस प्रकार से नौकरी की तलाश कर सकते हैं एमपी रोजगार पोर्टल के अधिकारी की वेबसाइट पर चले जाएं
  • और यहां के होम पेज पर आपको सर्च जॉब सेक्शन पर  अपना Sector, क्वालिफिकेशन दर्ज करें और लोकेशन दर्ज करें सर्च जॉब पर क्लिक करें
  • इस प्रकार से अगर आपके योग्यता के अनुसार आपके द्वारा भरे गए जानकारी के अनुसार नौकरी उपलब्ध रहेगा पोर्टल पर तो आपको स्क्रीन पर सूचना Show होगा
  • इस प्रकार से आप रोजगार पोर्टल पर जॉब सर्च कर सकते हैं

Serch Jobs MP Rojgar Portal

काउंसिलिंग

  • काउंसलर एक्सेस
  • Counselling Form

कॅरियर लिटरेचर

  • कॅरियर जानकारी
  • कैरियर दिशानिर्देश

एक नज़र में प्रतियोगी परीक्षा

  • संघ लोक सेवा आयोग
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग

Q. क्या पंजीयन के लिए रोजगार कार्यालय जाना आवश्यक हैं  ?

Ans. आवेदक को रोजगार कार्यालय जाना आवश्यक नहीं है। आवेदक अपना पंजीयन वेबसाइट www.mprojgar.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं।

Q. क्या पंजीयन हेतु कोई शुल्क निर्धारित है ?

Ans. नहीं। शासन द्वारा पंजीयन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।

Q. मैं एमपी रोजगार पोर्टल पर खुद को कैसे पंजीकृत कर सकता हूं?

Ans. जॉब सीकर सेक्शन में जाये एवं रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन विंडो खुल जाएगी जिसमे जॉबसीकर को अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, मोबाइल, नंबर, लोकेशन, यूजर आईडी एवं पासवर्ड भरनी होगी . इसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन नंबर जनेरेट हो जाएगा जो आपको पंजीकृत ई मेल पर भी प्राप्त हो जाएगा।

Q. मुझे पासवर्ड बनाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए पासवर्ड बनाने का क्या कोई और तरीका है?

Ans. आप अपना पासवर्ड कम से कम एक कैपिटल लेटर, अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों के संयोजन से बना सकते हैं (पासवर्ड में कम से कम 8 करक्टेर्स होने आवश्यक हैं) जैसे Fancy*23

Q. क्या अन्य राज्य में निवासरत आवेदक mprojgar पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं?

Ans. नहीं, अन्य राज्य में निवासरत आवेदक mprojgar पोर्टल पर पंजीयन नहीं कर सकते।

Q. मैं मध्य प्रदेश का मूल निवासी नहीं हूं, लेकिन वर्तमान में मैं मध्य प्रदेश में रह रहा हूं, क्या मैं पोर्टल पर पंजीयन कर सकता हूं?

Ans. हाँ आप पोर्टल पर गैर एम.पी श्रेणी का चयन कर पंजीयन कर सकते हैं क्योंकि आप एम.पी के मूल निवासी नहीं हैं।

Q. मैं अपना पासवर्ड भूल गया/गई हूँ, मुझे क्या करना चाहिए?

Ans. कृपया जॉब सीकर लॉगिन पर क्लिक करें, इसके बाद यूजर आई डी एवं कैप्चा भरें तत्पश्चात फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करें. एक स्क्रीन प्रदर्शित होगी. फॉर्म में जानकारी भरने के बाद आपको नया पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा.

Q. मैं नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों में आवेदन कैसे कर सकता हूँ?

Ans. जॉब सीकर सेक्शन से लॉगइन (Login) करें लॉगइन करने के बाद, सबसे ऊपर आपको “ब्राउज ऑल जॉब्स” (Browse All Jobs) का विकल्प मिलेगा। अपनी पसंद के अनुसार नौकरियों पर क्लिक करें और खोजें। आप पदनाम, स्थान और योग्यता के आधार पर नौकरी खोज सकते हैं।

Q. मुझे योग्यता विवरण भरने में कठिनाई हो रही है, मैं योग्यता विवरण कैसे भर सकता हूँ ?

Ans. पहले अपना 10 वीं कक्षा का शैक्षिक विवरण भरें और सहेजें। फिर अपने 12 वीं कक्षा के शैक्षिक विवरण भरें और सहेजें और फिर अपने स्नातक विवरण भरें और सहेजें।

Helpline

एमपी रोजगार पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर एवं उनके एड्रेस देखने के लिए एमपी रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं और इस वेबसाइट के सबसे नीचे आने पर कांटेक्ट पर क्लिक करें कांटेक्ट पर क्लिक करने के बाद आपको कार्यालय का पता एवं रोजगार सेवा केंद्र एड्रेस एवं टोल फ्री नंबर तथा ईमेल आईडी देखने को मिलेगा

Contact Number of MP Rojgar Portal

  • टोल फ्री नं: -1800-5727-751/0755-6615100
  • WhatsApp Only: – +917620603275
  • ईमेल: [email protected]

Whatsapp GroupGroup-1 | Group-2 | Group-3
WhatsAppOnliy Jobs
InstagramFollow Us
LinkdinJoin
Google NewsClick Here
TelegramJoin Group
Updated: June 12, 2022 — 7:39 AM
← Previous Post
Next Post →
  • RPF Constable Bharti 2023 Out आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहां से जाने आवेदन प्रक्रिया, New Best Direct Link
  • Bihar TET Official Syllabus: BPSC ने जारी किया बिहार शिक्षक भर्ती सिलेबस कितने देर का परीक्षा होगा कितना क्वेश्चन पूछा जाएगा
  • Teacher Online Form Bihar:  बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए Online आवेदन शुरू Direct Link
  • CTET 2023 VVI Questions
  • RPF Constable Bharti 2023 : रेलवे में आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी योग्यता 12वीं पास सैलरी मिलेगी 40,000 महीना तक New Best Link
  • Jamin ka kewala Kaise nikale : इस डायरेक्ट लिंक से पुराने से पुराने ज़मीन का केवाला निकाले सिर्फ 2 मिनट में अभी जाने पूरी प्रक्रिया
  • Bihar Panchayat Sarkari Naukari: बिहार पंचायती राज विभाग में आई 6770 पदों पर बम्पर भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती
  • How to Earn Money Online: Tips and Strategies
  • D El Ed Online Registration 2023 सत्र- 2021-23, एव 2022-24 वाले सभी स्टूडेंट्स फॉर्म भरें
  • Dream11 Mein Team Kaise Lagaen ड्रीम टीम लगाने से पहले ये चीज जरूर जान ले तभी जित पाओगे
  • CTET Admit Card OUT सभी का एडमिट कार्ड हुआ जारी डाउनलोड लिंक Activate
  • SSC MTS Exam General Awareness Current Events 2023
  • Google Adsense 2023 | User Attention! Site Managment Email Receive What does means?
  • RPF Constable Bharti 2022: आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती, रेलवे द्वारा 9500 से अधिक पद जारी, यहां से करे आवेदन
  • Ayushman Card Download 5 लाख वाला हेल्थ कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें
  • Navodaya Vidyalaya Admission Online 2023 : नवोदय विद्यालय में यहां से ले एडमिशन बिल्कुल फ्री में सिर्फ 10 दिन में New Direct Best लिंक
  • Bihar TET Official Syllabus: BPSC ने जारी किया बिहार शिक्षक भर्ती सिलेबस कितने देर का परीक्षा होगा कितना क्वेश्चन पूछा जाएगा
  • Bihar Inter Admission Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से इंटरमीडिएट में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू है आज है अंतिम तिथि
  • Inter Online Admission Bihar बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है अंतिम तिथि 26 मई 2023
  • Post Matric Scholarship Online | छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
  • ekalyan :मैट्रिक, इंटर | स्नातक Apply Online Scholarship 2021-22
  • CTET Admit Card OUT सभी का एडमिट कार्ड हुआ जारी डाउनलोड लिंक Activate
  • B Ed Online Form 2023, LNMU Download Notice, Last Date Registration Precess, Eligibility
  • CTET Admit Card Download 2022 सीटीईटी एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड Link Activate हो गया
  • CTET Exam Date 2022: सीटेट एग्जामिनेशन देने वालों के लिए अच्छी खबर इस तिथि को होने वाली है परीक्षा
  • CTET Exam City Change: Correction Link Active जल्दी से बदल लो सब फिर से ऑनलाइन हुआ शुरू
  • PFMS: Payment Status, PFMS Scholarship 2022
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • About me
  • WhatsApp Group
  • CTET MCQ Test
FreeJobsFind.Com © 2022 About  | Contact Us  | Privacy Policy