RRB NTPC Group D CBT Exam Date Released |Railway Exam Date Released | आरआरबी NTPC Exam Notice Released | रेलवे ने जारी किया परीक्षा की तिथि | आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की तिथि जारी | RRB NTPC Group D CBT Exam Date Indian Railway के तरफ से हाल ही में नोटिफिकेशन जारी करके बताया गया है कि 15 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test-CBT) शुरू कर देगा Indian Railway ने एनटीपीसी (NTPC) के लिए 35208 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Application) आमंत्रित किए थे
इसके लिए कुल आवेदन (Application) 2.40 करोड़ से अधिक आवेदन (Application) प्राप्त हुई है वर्तमान में कोरोनावायरस के कारण संपूर्ण देश में लॉकडाउन लगाया गया था महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थिति के आकलन करते हुए अब,रेलवे ने जिस प्रकार से आईआईटी और एनआईटी के लिए जेईई का परीक्षा लेने के बाद यह तय किया गया कि रेलवे की तरफ से भी ऑनलाइन होने वाली ग्रुप डी और एनटीपीसी का परीक्षा शुरू कर दिया जाए
1st stage Online Computer Based Tests from 15 December, 2020 and Necessary Action has been initiated in this regard
RRB NTPC Group D, CBT Exam Date- 15-10-2020Railway अब 15 दिसंबर, 2020 से प्रथम चरण के ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आधारित परीक्षण शुरू करने का प्रस्ताव करता है और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है |
जिसके कारण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test-CBT) लेने में और समय बढ़ गया अब Railway में फैसला किया है RRB एनटीपीसी (NTPC) एवं Group D पदों के लिए 15 दिसंबर 2020 से ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Computer Based Test-CBT) (CBT) शुरू कर देगा जितने भी Group D एवं एनटीपीसी (NTPC) के लिए ऑनलाइन आवेदन (Application) किए थे उन सभी का जांच पूरी हो गई है लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऑनलाइन CBT टेस्ट नहीं लिया जा रहा था
RRB NTPC ग्रुप-डी CBT Exam Date Released
भारतीय रेलवे के तरफ से एनटीपीसी और ग्रुप डी दो प्रकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे जिसमें एनटीपीसी का 35208 पोस्ट के लिए जिसमें तीन तरह की पोस्ट थे एनटीपीसी के लिए
- गार्ड्स के लिए
- ऑफिस क्लर्क के लिए
- और कमर्शियल क्लर्क के लिए
उसके बाद 1663 आइसोलेटेड और मिनिस्टीरियल कैटेगरी के पोस्ट थे जैसे
- स्टेनोग्राफर (Steno)
- Teaches, etc.
और ग्रुप डी में 137669 पोस्ट था जिसमें
- ट्रैक मैन
- मेंटेनर
- पोस्टमैन इत्यादि पोस्टों के लिए ऑनलाइन आवेदन रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड की तरफ से जारी किया गया था जिसमें पूरे देश से 2.40 कड़ोर ऑनलाइन आवेदन आए कुल मिलाकर 1.40 लाख पोस्टों पर बहाली होने वाली है
Indian Railways had notified 3 Types of vacancies. These were 35208 for NTPC (non-technical popular categories like guards, office clerks, commercial clerks, etc), 1663 for Isolated & Ministerial categories (Steno & Teaches, etc), and 103769 for Level 1 vacancies (track maintainers, Pointsman, etc). In all RRBs had notified a total of 1.40 Lakh such vacancies for NTPC categories
Check Notice RRB Exam 2020- Click Here