Sainik School Admission Online: आप भी सैनिक बनना चाहते है-जल्दी करें

Sainik School Admission Online: अगर आप भी अपने बच्चे को सैनिक बनाना चाहते हैं सैनिक बनाने की सपना देख रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है मिलिट्री स्कूल ऑफ देहरादून के तरफ से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं इस आर्टिकल में आपको फॉर्म भरने से संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करना है आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रहना चाहिए कहां से आवेदन करें सभी जानकारी दी हुई है

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून 2023 सेशन में आठवीं कक्षा में एडमिशन लेने हेतु प्रदायी लिखित परीक्षा 3 दिसंबर को संबंधित नोटिस जारी कर दी गई है। Sainik School Admission Online राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के जुलाई 2023, 7 वीं कक्षा में प्रवेश हेतु बिहार राज्य के केवल ऐसे सभी इच्छुक छात्र/छात्राओं से जो निम्नलिखित योगिता लगते हैं। तथा जो यादव बिहार राज्य के निवासी हैं या जिनके माता-पिता अभिभावक सामान्यता बिहार राज्य में रहते हैं आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं।

SIM Card Connection Status: क्या पता है आप के नाम पर कितना सिम कार्ड चल रहा है

Sainik School Admission Online 2022

परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को निम्नलिखित योगिता रहना आवश्यक है जैसे-

  • शैक्षणिक योग्यता– आवेदक/आवेदिका दिनांक 1 जुलाई 2023 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ता हो /सातवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आयु सीमा– आवेदक या वेदिका की आयु सीमा 1 जुलाई 2023 को 11 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • अर्थात छात्र/छात्रा का जन्म 2 जुलाई 2010 से पहले और 1 जनवरी 2012 के बाद नहीं होना चाहिए।
Sainik School Admission Online
Department NameIndian Military College
CategoryEducation
Application ModeOnline/Offline
Official Websitehttp://www.rimc.gov.in

Sainik School Admission Online- Eligibility

  • आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित कागजात जमा करने होंगे जैसे-
  • आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरा हुआ रहना चाहिए।
  • फोटोबी- दो फोटो पासपोर्ट साइज का।
  • आयु सीमा– प्रमाण पत्र नगर पालिका/नगर निगम/ग्राम पंचायत इत्यादि सक्षम संस्थान से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति।
  • योग्यता प्रमाण– पत्र जिस विद्यालय में छात्र/छात्रा अध्ययन रत्न है वहां के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययन रत्न मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ योग्यता प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित छाया प्रति।
  • अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति के आवेदक के संदर्भ में जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड की छाया प्रति।
  • लिफाफा– स्वपता लिखा हुआ ₹40 का डाक टिकट चिपकाया हुआ लिफाफा अवश्य सलंग्न करें अन्यथा उम्मीदवार को प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
Military school admission online

PM Apprenticeship Mela 2022: रोजगार मेला शुरू अभी जल्दी से रजिस्ट्रेशन करें

Important Date-

  • परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथि लिखित परीक्षा की तिथि 3 दिसंबर 2022
  • गणित
  • सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी
  • आवेदन पत्र के राज्य सरकार के पास जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022
  • लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र डाक द्वारा भेजने की तिथि 15.11.2022 के बाद
  • लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा सीधे डाउनलोड https://state.bihar.gov.in/home कर सकता है।

Sainik School Admission Online- Apply Form

पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र (दो मूल प्रति) निर्धारित तिथि तक व्यक्तिगत रूप से डाक द्वारा विशेष सचिव, गृह विभाग सरदार पटेल भवन नेहरू पथ बिहार 800023 को भेजा या जमा किया जा सकता है आवेदन पत्र सिर्फ गृह विभाग बिहार पटना के कार्यालय जमा करें/भेजे

परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी RIMC देहरादून की वेबसाइट www.rimc.gov.in तथा गृह विभाग बिहार के वेबसाइट state.bihar.gov.in/home पर प्राप्त किया जाता।

Sainik School Military College Admission 2023- Documents

  • आवेदन पत्र के साथ दो मूल प्रतियों में निम्नलिखित कागजात जमा करें जैसे-
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • प्रिंसिपल द्वारा प्रमाणित मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट आकार का फोटो

Get Application Form- आवेदन करने की विधि

आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र के 1 सीट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार के 60 रुपए एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार ₹555 की ऑनलाइन भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं । भुगतान प्राप्त होने के बाद आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र स्पीड पोस्ट से आपके द्वारा दिए गए पते पर भेज दिए जाएंगे जब आपका प्रश्न पत्र प्राप्त होने के बाद इसे भरकर दिए गए पते पर भेज दें।

  • आवेदन करने के लिए इस http://www.rimc.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
  • यहाँ पर जाने के बाद पेमेंट पर क्लिक करें जो कैटेगरी है वह सिलेक्ट करें।
  • अपना सभी जानकारी हाल का पता दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें पेमेंट हो जाने के बाद आपके एड्रेस पर सेट भेज दिए जाएंगे।

ITBP Sub Inspector Bharti- Eligibility, Apply Online, Download Notice 2022

Sainik School Admission Online

FAQ- Sainik School Admission Online Form 2023

What is eligibility admission in military College in Dehradun ?

The candidate should either be studying in class 7 or Passed class seven from any recognised school at the time of admission to the RIMC i.e on 01.07.2023

सैनिक स्कूल एडमिशन के लिए फॉर्म कैसे भरें ?

सबसे पहले आपको RMCI वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फी पेमेंट करके आवेदन पत्र और क्वेश्चन का सेट मंगा लेना है। जब आपके घर पर फॉर्म आ जाए तब फॉर्म में सभी जानकारी भरकर किसके साथ आवश्यक कागजात संलग्न करके फोन को दिए गए पते पर भेज दें।

Download NoticeJoin Telegram