Shadi Anudan Registration: विवाह अनुदान हेतू ऑनलाइन पंजीकरण करे 2022

Shadi Anudan Registration 2022: इस आर्टिकल में आपको विवाह अनुदान के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है यहां पर स्पष्ट यह जानकारी मैं आपको बता दूं जिन लड़कियों का उम्र 18 साल एवं लड़कों का उम्र 21 साल पूरा होने के बाद ही शादी अनुदान मिलता है नीचे आपको शादी अनुदान रजिस्ट्रेशन फॉर्म से संबंधित सभी जानकारी मिलेंगी | जैसे इसके लिए फॉर्म कैसे अप्लाई करना है, इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लगेंगे, एवं अन्य जानकारी अगर आप- Shadi Anudan Registration 2022 से संबंधित जानकारी लेना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े

UP Shadi Anudan Registration
UP Shadi Anudan Online Form

Shadi Anudan Registration 2022

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

उत्तर प्रदेश सरकार ने विवाह अनुदान के लिए ₹20000 खुद शादी करने पर अनुदान की राशि रखा गया है एवं सामूहिक शादी करने पर ₹51000 अनुदान राशि रखा गया है इसके लिए आधिकारिक पोर्टल तैयार किया गया है जहां पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित Documents में अपने साथ अवश्य लेकर जाएं

  • विवाह अनुदान हेतु महत्वपूर्ण जानकारी आवेदन करते समय सभी जानकारी अंग्रेजी भाषा में ही भरने होंगे
  • पोर्टल पर आवेदक का हाल का खींचा हुआ फोटो, हस्ताक्षर या अंगूठा निशान,
  • पहचान पत्र की छाया प्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, विवाह का प्रमाण पत्र जो प्रमाणित किया हो तथा
  • आयु से संबंधित प्रमाण पत्र इत्यादि डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने होंग
  • लाभार्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर तथा अंगूठा निशान 20 KB से ज्यादा नहीं रहना चाहिए
  • पहचान पत्र, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र केवल पीडीएफ फॉर्मेट में 40 KB से अधिक अपलोड नहीं किया जा सकता है
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण रुप से भरने के बाद सबमिट करें एवं पावती को प्रिंट करके रख ले

Registration for Shadi Anudan 2022

Shadi Anudan Registration ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उपयुक्त डॉक्यूमेंट पहले स्कैन करके अपने कंप्यूटर में रख ले उसके बाद निम्नलिखित निर्देशों का पालन करते हुए शादी अनुदान रजिस्ट्रेJशन किया जा सकता है-

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://shadianudan.upsdc.gov.in/Default.aspx पोर्टल पर जाना होगा
  • यहां पर जाने के बाद होम पेज पर जिस कैटेगरी के लिए आप योग्यता रखते हैं उस पर क्लिक करेंगे
Shadi Anudan Registration
Shadi Anudan Online Registration
Scheme NameShadi Anudan
State NameUttar Pradesh
Application Apply ModeApply Online
StatusAcitve
Last DateNot yet Release by Govt.
Official Websitehttp://shadianudan.upsdc.gov.in
  • क्लिक करने के बाद शादी अनुदान हेतु आवेदन फॉर्म
  • अगला पेज खुलेगा जहां पर सभी जानकारी आपको भरने होंगे
Shadi Anudan RegistrationClick Here
FreeJobsFindHome