Shramik Card Paisa Kaise: देखे आपका पैसा आया की नही ई श्रम कार्ड 2022

Shramik Card Paisa Kaise Check Karen: अबसे पहले जानते हैं कि यह जो गवर्नमेंट की eShram Card लेकर आई है इसे सरकार को लाने का क्या मकसद है क्या आपको फायदा मिलने वाला है तो सबसे पहला तो फायदा आपको यही मिल जाता है कि यह जो इ श्रम कार्ड है कि पूरे भारत में मान्य होगा अगर आप यूपी से हैं और एमपी में जाकर के कोई भी काम करते हैं या फिर बिहार में जाकर कोई भी काम करते हैं तो उसमें आप कहीं भी रोजगार कर रहे है आपका यही कार्ड मान्य होगा कोई भी स्कीम स्टेट गवर्नमेंट ले कर के आती है जैसे- कि

उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी का है कि ₹500/ महिना श्रमिकों को देने वाले e-Shram Card धारक जो भी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होंगे सभी लोगों को इसकी बदौलत वहां पर भी Benefits मिलने वाले हैं इसी तरीके से दुसरे स्टेट में भी आगे आने वाले समय में आपको कई सारी स्कीम देखने को मिलेंगे जिसमें कि वहां की सरकार भी आप सभी को इसी तरीके के लाभ दे सकती है इसके अलावा और भी कई सारी योजनाएं बनाई जाएंगी जिसमें कि अभी E Shram Card नया ही आया है और जैसे यह डाटा बेस तैयार होता है इसको लेकर के गवर्नमेंट कई सारे स्कीम में आप सभी को बेनिफिट दे सकती है

Shramik Card का पैसा आया या नहीं? ऐसे चेक करें पहली किस्त के बारे में

Advertisements

यूपी सरकार के द्वारा जितने भी लोगों ने श्रम पोर्टल पर जो असंगठित क्षेत्र आते हैं रजिस्ट्रेशन किया है उन सभी के अकाउंट में E Shram Card की पहली किस्त भेज दिया है लेकिन इसके बाद भी बहुत सारे लोगों को ई श्रम कार्ड का पैसा उनके खाता भी नहीं गया यहां हम आपको बताएंगे कि श्रम कार्ड का पैसा आप कैसे चेक कर करना है इसके लिए नीचे का निर्देश पढ़ें

विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
कार्ड का नामई श्रम कार्ड
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन कर सकते है
अंतिम तिथिअभी जारी नही की है
अधिकारिक वेबसाइट नामeshram.gov.in

Check PFMS Bank Balance Status 2022

Benefits of e Shram Card

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्रमिकों को मदद प्रदान करते हुए पैसा दिया जा रहा है।
  • e Shram Card योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों को 4 माह तक 500 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं।
  • अभी श्रमिकों के बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की दो किस्त भेज दी गई है
  • इसके अलावा श्रम कार्ड धारकों को 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर भी दिया जा रहा है।
  • इसके अलावा भविष्य में पेंशन की सुविधाएं भी श्रमिक कार्ड धारकों को मिलेंगी।
  • श्रमिकों को इलाज में आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा बच्चों की एजुकेशन को लेकर भी श्रमिक कार्ड पर कई फायदे मिलेगा

Shramik Card Paisa Kaise Check Karen Payment Status 2022

  • अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र में UMANG सर्च करना है
  • या आप Google Play Store पर UMANG APK को डाउनलोड करना है।
  • सबसे पहले तो आपको UMANG ऐप अपना Account बनाना है।
  • UMANG पर अपना अकाउंट बनाने के लिए ‘Register’ के Option पर Click करना पड़ेगा और Mobile Number पासवर्ड डालकर अपना Create करना
E Shram Card UMANG Registration
  • होगा। इसमें आप अपना एक MPIN भी Set कर सकते हैं।
  • अब आपको UMANG में लॉगइन करना है।
  • फिर सर्च बॉक्स में PFMS सर्च करना है।
  • फिर आपके सामने रिजल्ट खुलेगा कि ‘Know Your Payment’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
PFMS Bank Balance Check 2022
PFMS Bank Balance Check 2022
  • फिर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें और अपने बैंक का चयन कीजिए।
Shramik Card Paisa Kaise
eshram Card PFMS Payment Status
  • अब Submit के Option पर Click कीजिए।

Shramik Card Paisa Kaise Check Karenश्रम कार्ड का पैसा पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से चेक करें

Shramik Card Paisa KaiseClick Here
FreeJobsFindHomepage
श्रम कार्ड पर कितने रुपए दिया जाता है?

इस श्रम कार्ड धारी को उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ ने ₹500 चार महीनों तक देने की घोषणा की गई है जिसके लिए पहली किस्त जिसमें दो किस्त शामिल है ₹1000 भेज दिया गया है

श्रम कार्ड के लिए कहां रजिस्ट्रेशन करें?

भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट-https://eshram.gov.in/ श्रम पोर्टल पर जाकर e श्रम कार्ड या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर श्रम कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है

श्रम कार्ड के लिए आवेदन कौन कर सकते हैं?

ई श्रम कार्ड के लिए असंगठित कामगार इ-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Updated: 06/25/2022 — 4:48 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *