Teacher Online Form Bihar:  बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए Online आवेदन शुरू Best Direct Link

Teacher Online Form Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से शिक्षक भर्ती हेतु 1,70,461 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिया गया है यह ऑनलाइन आवेदन 15 जून से लेकर 12 जुलाई 2023 तक होगा शिक्षक भर्ती हेतु विस्तृत विज्ञापन बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है BPSC राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1,70461 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिया है । विस्तृत नोटिफिकेशन bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।

BPSC की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए Online 15/06/2023 शुरू होगा। छात्रों को कम से कम 1 महिना का समय मिलेगा। Exam August/September में संभावित है। Result नवंबर में आ सकता है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए अलग-अलग Exams होंगी। भाषा की परीक्षा कॉमन होगी। इसमें सभी को पास करना अनिवार्य है।

BPSC Super TET Syllabus: किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जायेंगे शिक्षक भर्ती बिहार 2023 Full Details

Teacher Online Form Bihar

Teacher Online Form Bihar 2023

यह Exam 100 अंकों की होगी। इसमें 30 अंक लाना जरूरी है। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ट होंगे। इसमें 75 अंकों के प्रश्न भाषा (हिन्दी, उर्दू या बंग्ला) से पूछे जाएंगे। वहीं 25 अंकों के प्रश्न अंग्रेजी के होंगे। दोनों को मिलाकर 30 अंक लाने हैं 1 लाख 70 हजार 416 पदों के लिए विज्ञापन निकलेगा। सीटों की संख्या में बदलाव संभव है। सरकार ने मध्य विद्यालय के लिए पद नहीं भेजे हैं।

Biggest update: Online application for 170461 posts for teacher recruitment in Bihar has been invited by Bihar Public Service Commission, whose last date is 12.07. 2023.

Application Fees for Teacher Online form Bihar

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए– ₹750
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के लिए- ₹200
  • सभी आरक्षित अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए- ₹200
  • दिव्यांग अभ्यर्थियों 40% या उससे अधिक के लिए- ₹200
  • अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए ₹750 रखा गया है

अभ्यार्थी उपर्युक्त परीक्षा शुल्क विभिन्न बैंकों द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा जिससे ऑनलाइन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा काट लिया जाएगा

CategoryQualificationSalary Range (Approx.)
Primary TeachersIntermediate/10+2 or equivalentRs. 9,300 Rs. 34,800
+ Teacher Eligibility Test (TET)
Middle SchoolBachelor’s Degree in relevant subjectRs. 9,300 – Rs. 34,800
Teachers+ Bachelor of Education (B.Ed)
Secondary SchoolBachelor’s Degree in relevant subjectRs. 9,300 – Rs. 34,800
Teachers+ Bachelor of Education (B.Ed)
Higher SecondaryMaster’s Degree in relevant subjectRs. 9,300 – Rs. 34,800
Teachers+ Bachelor of Education (B.Ed)
LecturersMaster’s Degree in relevant subjectRs. 15,600 – Rs. 39,100
+ National Eligibility Test (NET) or equivalent
Headmasters/Bachelor’s Degree in Education or equivalentRs. 15,600 – Rs. 39,100
Principals+ Experience in teaching/administration
Education InspectorsBachelor’s Degree in Education or equivalentRs. 9,300 – Rs. 34,800
+ Experience in teaching/administration

प्राथमिक विद्यालय में महिलाओं को 50% मिलेगा आरक्षण

प्राथमिक विद्यालय के लिए निर्धारित 79 हजार सीटों में 50 % सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में निर्धारित सीटों में 35 % महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। यह पहले से सभी नियुक्तियों में चला आ रहा है। मेधा का निर्धारण भी आरक्षण नियमावली के अनुसार ही होगा। इसमें General Category के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के लिए 34% एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिलाओं तथा निःशक्तता से ग्रस्त (दिव्यांग) Candidates के लिए 32% निर्धारित न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

प्रश्नों का Level Post के अनुसार रहेगा

प्रश्नों का Level पदों के हिसाब से रहेगा। Question न Easy और न ज्यादा Hard रहेंगे। एक से 5th Class के लिए प्रश्नों का स्तर Inter Level तक तो माध्यमिक में Graduation Level के प्रश्न पूछे जाएंगे और उच्च माध्यमिक में स्नाकोत्तर (PG) के स्तर के सवाल होंगे। तीनों परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन और विषय से संबंधित सवाल रहेंगे। इसमें 100 अंक विषय और 50 अंक मानसिक तार्किक क्षमता वाले पूछे जाएंगे। इसमें चौथाई Negative Marking का प्रावधान होगा। बाल विकास व शिक्षण शास्त्र से प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे।

Online Registration के समय ही Post Prefrence

आवेदन के समय ही अभ्यार्थियों से पोस्ट प्रेफरेंस ली जाएगी। जैसे कोई छात्र तीनों परीक्षा देते हैं और तीनों में सफल हो जाते हैं तो किसी एक ही पद पर वरीयता के आधार पर योगदान कराया जाएगा ताकि बाकी उम्मीदवारों के लिए जगह बन सके। इससे निर्धारित सीटों का सही इस्तेमाल होगा। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में आवेदन करते वक्त छात्र सिर्फ एक विषय का चयन कर सकते हैं। जिस विषय में वे STET पास हैं, उसी विषय में आवेदन करना होगा।

बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से शिक्षक भारती हेतू ऑनलाइन उपाय भरने से पूर्व महात्वपूर्ण जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले अभ्यर्थियों द्वारा निम्नलिखित जानकारी अवश्य एक बार देख ले
  • अभ्यार्थी के बाद Active एवं ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर रहना चाहिए
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर दिखाई गई संबंधित विज्ञापन में सभी बिंदु को ध्यान पूर्वक अध्ययन कर ले
  • संबंधित विज्ञापन के अनुरूप एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किए जाने वाले सभी वांछित प्रमाण पत्र स्कैन पीडीएफ फॉर्मेट में 100kb तक अपलोड करें या
  • डेस्कटॉप या लैपटॉप से आवेदन भर रहे हैं अच्छी क्वालिटी का Web Cam उपलब्ध हो Capture करते समय बैकग्राउंड सफेद रंग का होना चाहिए
  • अपलोड किए जाने वाली हिंदी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर जेपीजी फॉर्मेट में अधिकतम 15 केवी तक रखें
Bihar Teacher Online
Join Telegram

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?- Apply Online Bihar Teacher Form 2023

जो भी स्टूडेंट बिहार शिक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करेंगे आवेदन करने से पहले इसका विस्तृत नोटिफिकेशन डाउनलोड कर ले इसमें दी गई सभी जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ कर समझ ले उसके बाद ही आवेदन करें आवेदन करते समय सभी चीजों को सही सही अवश्य भरें

ऑनलाइन आवेदन सबसे पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में आवेदक अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भरकर यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट कर लेंगे, उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से भरने के लिए यूजरनेम पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरेंगे एवं आवश्यक कागजात अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करना होगा बिना पेमेंट किए हुए आवेदन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा आवेदन फॉर्म पूर्ण रुप से सबमिट के लिए एप्लीकेशन की अवश्य करें Pay करें

  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको इस https://www.bpsc.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाना होगा
  • सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपकी ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर भेजा जाएगा
  • इसे आप Login करके आगे फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर कर
  • अंतिम में आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करके फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करेंगे
Download NoticeClick Here
Download New NoticeClick Here
Download NotificationClick Here
Bihar Teacher ऑनलाइन लास्ट डेट?

बिहार शिक्षक ऑनलाइन अंतिम तिथि 12 जुलाई 2023 तक रखा गया है

बिहार शिक्षक कुल पदों की संख्या?

Bihar में शिक्षक भर्ती हेतु कुल पदों की संख्या 170461 पर आवेदन बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से मंगाई गई है