UP Scholarship: UP छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन Apply Online Uttar Pradesh

UP Scholarship – The scholarships in UP are meant for college kids who are a part of the humungous education system of the northern state which boasts of quite 2 lakh schools and over 60 universities. aimed toward providing support to students at different levels of education within the state, the Uttar Pradesh (UP) Scholarship includes multiple pre-matric and post-matric schemes for SC/ST/OBC/Minority/General category candidates.

What do these scholarships contain for you? How and when are you able to apply for them? this text covers every significant detail about each UP scholarship including their estimated application period, eligibility criteria, the application process, award details, and more. plow ahead to pursue your dream academic career with these scholarships.

UP Scholarship | Registration UP Scholarship UP छात्रवृति ऑनलाइन आवेदन | Apply Online Uttar Pradesh स्कालरशिप Yojana, Students | https://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship – Key Eligibility

Now, once you are conscious of all the UP scholarships, you want to be further willing to understand their respective eligibility conditions. Of course, every scholarship has its own set of eligibility criteria that you simply got to fulfill, there’s one such criterion that’s applicable for all such scholarships, i.e., you would like to be a permanent resident of Uttar Pradesh (UP) otherwise you should hold a domicile of UP.

प्री-मैटिक (कक्षा नौ व 10) Scholarship के लिए विद्यार्थी अब 21 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। समाज कल्याण विभाग ने बुधवार को संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन में हुई गलतियों को आवेदन के तीन दिनों के भीतर छात्रवृत्ति पोर्टल पर दिखाया जाएगा।

Today we will talk about Uttar Pradesh scholarship, how to do [UP Scholarship Online], how to check UP scholarship status, how to find the status of UP scholarship, and all information about the Scholarship, today we will see in this Article.

Application Fee

  • General / OBC : Rs. 0/-
  • SC / ST  : Rs. 0/-
  • PH Candidates: Rs. 0/-

Latest Update>>> The applications for UP Pre-Matric and UP Post-Matric Scholarships for 2021-22 will start from 20th July 2021 and can continue till 12th October 2021 and 21st October 2021, respectively. Read further to understand more.

up online chhatravriti
Scholarship Online Portal
UP Scolarsip

UP Scholarship 2020-21

UP छात्रवृत्ति योजना आज हम दोस्तों UP Scholarship के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे कैसे ऑनलाइन करना है सबसे पहले Scholarship के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करेंगे

भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों विद्यालयों में दसवीं कक्षाओं में पढ़ रहे नियमित अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /सामान्य वर्ग /अन्य पिछड़ा वर्ग /अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को दशमी कक्षा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि का वितरण प्रति वर्ष बचत की उपलब्धता की सीमा तक नियमावली में निर्धारित प्रावधानों व वरियाताओ के अनुसार किया जाता है

Pre Matric Class 9-10यहाँ क्लिक करें
Post-Matric Inter Class 11-12यहाँ क्लिक करें
Post-Matric Other than Interयहाँ क्लिक करें
Post Matric Out Side Stateयहाँ क्लिक करें

प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर केवल शासकीय गवर्नमेंट एवं शासकीय सहायता प्राप्त संस्थान केवल अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लिए स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों विद्यालयों एवं उनमें संचालित पाठ्यक्रमों इत्यादि का विवरण केवल ऑनलाइन आवेदन कर के मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने की अनिवार्य व्यवस्था वर्तमान में लागू है दूसरे राज्यों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के गवर्नमेंट एवं गवर्नमेंट सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को यही वर्तमान में यह सुविधा सरकार के द्वारा 2020-21 वर्ष में व्यवस्था निम्नलिखित निर्धारित किया गया है

Eligibility Criteria

  • Residence of Uttar Pradesh (UP का निवासी हो)
  • Enrolled with School, College, Institute or University (किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेज में नामांकन हो)
  • Pre Matric Class 9th: Passed Class 8th Exam and Enrolled in Class 9th.
  • Pre Matric Class 10th: Passed Class 9th Exam and Enrolled in Class 10th.
  • Post Matric 11th: Passed Class 10th Exam and Enrolled in Class 11th.
  • Post Matric 12th: Passed Class 11th Exam and Enrolled in Class 12th.

UP Scholarship 2020-21 Important Point

  1. UP Scholarship छात्र अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए या छात्रवृत्ति संबंधी किसी भी जानकारी के लिए अपने जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पिछड़ा वर्ग के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से ही संपर्क करें
  2. शिक्षण संस्थानों विद्यालयों द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए समय सारणी में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा मास्टर डेटाबेस में शिक्षण संस्थानों एवं पाठ्यक्रम इत्यादि को सम्मिलित करने के लिए समय सारणी निर्धारित समय अवधि के बाद कोई भी ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा

UP Scholarship Application Process

  1. मास्टर डेटाबेस में वही शिक्षण संस्थान या विद्यालय शामिल हो सकता है जिन्होंने संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता संबंध था दिनांक 15 जुलाई 2020 तक प्राप्त किया हो मास्टर डेटाबेस में जिन शिक्षण संस्थानों विद्यालयों के नाम पहले से शामिल है उन्हें भी शैक्षणिक वर्ष 2020 एवं 2021 के लिए अपने शिक्षण संस्थान से संबंधित समस्त विवरण पहले प्रधान करें और लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन भरकर मास्टर डाटा बेस में अपडेट करें एवं डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करना होगा
  2. सभी संस्थानों से यह कहा गया है कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को अनिवार्य रूप से आधार कार्ड बनवाएं एवं नामांकन संख्या (प्रथम वर्ष को छोड़कर) उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कोई भी आवेदन बिना आधार सत्यापन के बिना नहीं भरा जाएगा तथा आधार से लिंक बैंक खाते पर ही Scholarship का पैसा भेजा जा सकेगा
  3. राज्य से बाहर केवल गवर्नमेंट, गवर्नमेंट संस्थानों में जुड़े हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग से संबंधित छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति देय है प्रदेश के बाहर स्थित शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त अभिलेखों के साथ रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से तथा आवेदन पत्र को स्कैन करके इस [email protected] मेल आईडी पर 31 अगस्त 2020 तक भेजना होगा
DepartmentSocial Welfare Department (समाज कल्याण विभाग )
Scheme NameUP Scholarship
Apply ModeOnline
Session Year2020-21
StateUttar Pradesh
Scheme TypeGovernment
StatusActive
Updated18/07/2021
Official Websitescholarship.up.gov.in

Scholarship ऑनलाइन करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

AICTE द्वारा मान्यता प्रदत पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु NBA ग्रेडिंग होना आवश्यक है इसी प्रकार निजी विश्वविद्यालय को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु नैक ग्रेडिंग B अथवा उससे ऊपर होना आवश्यक है उपर्युक्त दोनों ग्रेडिंग प्राप्त संस्थानों में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पाने के लिए योग्य होंगे छात्र प्रवेश लेते समय संस्थान की उपर्युक्त Grading की जानकारी अवश्य देखें

छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अपने शैक्षणिक योग्यता जैसे

  • अंक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • शिक्षण संस्थान में जमा की गई शुल्क की रसीद
  • पाठ्यक्रम की अनिवार्य वार्षिक non रिफंडेबल शुल्क
  • धनराशि वर्तमान विश्वविद्यालय या बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक
  • आधार नंबर
  • अपना पासपोर्ट साइज का फोटो इत्यादि अपने पास जरूर रखें

Basic Information Details

हाई स्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र में अंकित नाम पिता का नाम लिंग एवं जन्म तिथि का ही उसी तरह आधार कार्ड में भी अंकन होना आवश्यक है कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्र भी यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन पत्र में अंकित किए गए नाम एवं जन्म तिथि का मिलान उसी तरह से आधार कार्ड में अंकित यह गई प्रविष्टियों से हो सबके कक्षा नवमी, दशमी के छात्र अपनी जन्मतिथि सक्षम स्तर से जारी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही अंकित करें तथा आधार कार्ड को अपडेट कराएं बिना आधार नंबर के छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन Registration नहीं किया जा सकता आधार नंबर का डेमोग्राफिक वेरिफिकेशन नाम एवं जन्म तिथि का मिलान होने के बाद ही छात्र अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन Temporary लॉक कर सकेगा

UP Scholarship Important Date

प्रक्रियात्मक कार्यवाहीअंतिम तिथिअंतिम तिथि
संस्थाओं द्वारा मास्टर डेटा पूर्ण करना30/09/202030/09/2020
छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करना01/12/202015/12/2020
संस्था से अग्रसारित करना14/12/202029/12/2020

 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 अगस्त से 15 दिसंबर 2020 तक

ऑनलाइन Scholarship आवेदन करने से पहले जरूरी जानकारी

छात्र अपना आवेदन ऑनलाइन टेंपरेरी Lock करने से पहले अपना सभी विवरण जैसे हाई स्कूल /इंटरमीडिएट का रोल नंबर जाति /आय प्रमाण पत्र का क्रमांक संख्या एवं आवेदन का क्रमांक छात्र द्वारा गत परीक्षा में प्राप्त अंकों का विवरण वर्तमान पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की न्यूनतम योग्यता, पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम का प्रकार, आय प्रमाण पत्र में अंकित आय बैंक शाखा का नाम, आईएफएससी कोड एवं बैंक खाता संख्या अनुमोदित वार्षिक शुल्क की धनराशि आवेदन पत्र में अंकित की गई Category जैसे (SC/ST/GEN./OBC/BC) आदि का किया गया अंकन सावधानीपूर्वक जांच कर ले उसके बाद ही स्टूडेंट अपने आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करें

ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद

3 दिन बाद संस्थान हेतु फाइनल प्रिंट ले सकेंगे यदि आवेदन पत्र में जाति /आय प्रमाण पत्र क्रमांक एवं आवेदन क्रमांक  तथा हाई स्कूल /इंटरमीडिएट के रोल नंबर में कोई त्रुटि होगी तो उसे इन 3 दिनों में आपकी लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा सही करने के बाद ही आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान को सबमिट करने हेतु फाइनल प्रिंट ले एवं संस्थान से आवेदन पत्र जमा करने की पावती अवश्य लें

UP Scholarship Correction Form

संस्थान द्वारा छात्र का ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित करने समय यदि कोई त्रुटि प्रदर्शित होती है तो संस्थान उस छात्र का आवेदन वापस कर सकेगा लेकिन ऐसे आवेदनों को 7 दिन के भीतर छात्र को सही करके संस्थान से अग्रसारित कराया जाना अनिवार्य होगा अनिवार्य वार्षिक शुल्क ( non-refundable) के कॉलम में शिक्षण संस्थान से जानकारी करने के बाद ही वास्तविक की धनराशि अंकित करें

Renewal UP Scholarship

Renewal के छात्र आवेदन पत्र भरने के लिए समय सारणी में निर्धारित समय अवधि एवं से पहले ही प्रत्येक दशा में आवेदन पत्र भरना एवं सबमिट करना सुनिश्चित करें एवं हार्ड कॉपी समस्त सहित संस्थान में जमा करना सुनिश्चित कर लें एवं प्राप्त रसीद अवश्य प्राप्त कर लें जिससे कि Renewal के पात्र छात्रों को दिनांक 2 अक्टूबर 2020 तक छात्रवृत्ति की धनराशि दी जा सके

नवीन एवं Renewal श्रेणी के अवशेष छात्र समय सारणी में निर्धारित समय अवधि की सीमा के अंतर्गत ही प्रत्येक दशा में आवेदन पत्र भरना एवं सबमिट करना सुनिश्चित करें एवं हार्ड कॉपी समस्त संलग्न सहित संस्थान में जमा करना सुनिश्चित कर लें एवं प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त कर लें छात्र यह भी सुनिश्चित कर लें

कि संस्थान द्वारा समय सारणी में दी गई निर्धारित समय अवधि में ही आवेदन पत्र अग्रसारित कर दिया जाए आधार नंबर जो कि छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र पर अंकित बैंक खाते से लिंक हो भरना अनिवार्य है क्योंकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020 और 21 में छात्रवृत्ति का भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में ही हो पाएगा

आधार नंबर देने तथा उसकी लिंक बैंक खाते में कराने से नो योर कस्टमर भी पूर्ण हो जाती है अपनी बैंक शाखा में केवाईसी फॉर्म भरकर अवश्य जमा कर दें अपना बचत बैंक खाता संचालित रखें उसमें निर्धारित न्यूनतम बैलेंस बनाए रखें एवं खाते में धनराशि आने की लिमिट छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की प्राप्ति होने वाली धनराशि से अधिक हो इसे सुनिश्चित कर लें यह भी ध्यान रखें कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क की धनराशि आने तक आपका खाता पूर्ण रूप से संचालित है अर्थात बंद नहीं है

Banking Information

UP Scholarship बचत बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड को भलीभांति जांच लें अपने बैंक शाखा का सही रूप से चयन करें गलत बैंक शाखा खाता संख्या या बिना आधार लिंक खाता संख्या भरने पर एस के माध्यम से छात्र का आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा छात्र प्रथम वर्ष में धनु राशि नहीं मिलने पर भी पहले आवेदन पत्र का अगली कक्षा में रिन्यू ही कर ली नहीं की नवीन आवेदन पत्र भरे

छात्रों को Renewal हेतु आवेदन पत्र की कुछ अनिवार्य प्रविष्टियों को ही भरना है जिसने पिछले परीक्षा के प्राप्तांक पूर्ण अंक अनिवार्य वार्षिक रिफंडेबल फीस मोबाइल नंबर वर्तमान विश्वविद्यालय या बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक आधार नंबर बचत बैंक खाता संख्या एवं IFSC कोड इत्यादि भरना होगा रिन्यू हेतु पात्र छात्र आवेदन पत्र में पिछले कक्षा के प्राप्तांक को सही भरे क्योंकि अंको का मिलान विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किए गए परीक्षा किया जाएगा

Scholarship Alerts

छात्र अपने आवेदन की स्थिति अपने लॉगइन एवं पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं छात्रवृत्ति आवेदन संस्था द्वारा अग्रेषित करने , वापस करने, रिजेक्ट करने पर आपके मोबाइल पर एस एम एस भी भेजा जाएगा तथा यह भी सुनिश्चित कर लें कि संस्था द्वारा आपका आवेदन पत्र निर्धारित समय अवधि में अग्रसारित हो जाएगासमाज कल्याण विभाग उ0प्र0 (For ST,SC,General Category) (Fresh & Renewal)

Apply Online UP Scholarship 2020-21

UP Scholarship ऑनलाइन आप इस प्रकार से कर सकते हैं अगर आप एक रेगुलर कैंडिडेट हैं पहली बार Scholarship के लिए आवेदन कर रहे हैं तो न्यू Registration करने होंगे पहले से ही आप रजिस्टर हैं तो Scholarship को रिन्यू करें ऑनलाइन एवं रिन्यू करने का पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं

Step 1. सबसे पहले इस https://scholarship.up.gov.in/ वेबसाइट पर चले जाएं और स्कीम पर Click करें

  • Pre Matric Class 9-10
  • Post Matric Inter Class 11-12
  • P.ost Matric Other than Inter
  • Post Matric Out Side State

Step 2. इन चार ऑप्शन में से जिसके लिए आप योग्य है उस पर Click करें अब प्रथम चरण में पंजीकरण करने होंगे

Step 3. ”Registration” बटन पर Click करें

Step 4. अब यहां पर समाज कल्याण विभाग UP पॉपअप विंडो खुलकर सामने आएगा यहां पर अपना कैटेगरी And Scholarship पर Click करें

UP Scolarsip Online
UP Scholarship Online

Step 5. Scholarship पर Click करने के बाद Registration फॉर्म आपके सामने खुलकर आएगा इस Registration फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी भरने होंगे जैसे (Registration फॉर्म छात्र / छात्रा द्वारा सही – सही स्वयं भरा जाय। जन्मतिथि, नाम तथा पिता का नाम हाईस्कूल प्रमाण-पत्र / आधार में अंकित विवरण के अनुसार भरी जाय। आवेदन पत्र में तारांकित बॉक्स में प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य है| सभी बाक्सों में प्रविष्टियाँ अंग्रेजी भाषा के कैपिटल लैटर्स में अंकित की जानी हैं|)

Scholarship Registration Steps

  • जिला का नाम (जहां छात्र छात्रा अध्ययन रत्न है)
  • शिक्षण संस्थान यह सभी आप dropdown-menu से सिलेक्ट करेंगे
  • जाति समूह जैसे (एससी एसटी ओबीसी)
  • धर्म
  • छात्र/छात्रा का नाम
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर माता /पिता का एवं पति का नाम
  • जन्मतिथि
  • हाई स्कूल प्रमाण पत्र के आधार पर
  • लिंग
  • हाईस्कूल उत्तीर्ण करने का Year
  • हाई स्कूल बोर्ड का नाम
  • हाई स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक संख्या
  • विद्यालय या संस्थान का नाम का पता भरें (विद्यालय का नाम सहित)
  • अपना मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक है
  • ईमेल आईडी
  • और 8 से लेकर 12 अंकों का पासवर्ड बना ले और सबमिट बटन पर Click कर दें इस प्रकार से Scholarship Registration फॉर्म भरे

NOTE: Passwords Length Can be between 8- 12 Characters. Include atleast 1 Number, 1 Capital Letter, 1 Special Character from @ # $ & New Password Should Not Be from your Earlier 3 Passwords

Uttar Pradesh Scholarship Registration

Step 6. Registration कंप्लीट हो जाने के बाद अब आपको लॉग इन करना है लॉग इन करने के बाद फॉर्म को कंप्लीट भरेंगे फॉर्म भरते समय अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे कास्ट सर्टिफिकेट एजुकेशन क्वालीफिकेशन सर्टिफिकेट कॉलेज स्कूल का रसीद एवं अन्य डॉक्यूमेंट इस प्रकार से UP Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Login Details UP Scholarship

Important Guidelines for Students and Students

छात्र को क्या नहीं करना चाहिए

  1. एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्रदत पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली निजी क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु एनबीए ग्रेडिंग होना आवश्यक है इसी प्रकार निजी विश्वविद्यालय को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु नायक ग्रेडिंग बी अथवा उससे ऊपर होना आवश्यक है उक्त दोनों ग्रेडिंग प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र ही छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति पाने हेतु पात्र होंगे छात्र प्रवेश लेते समय संस्थान की उपर्युक्त ग्रेडिंग को अवश्य देख लें
  2. छात्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपनी शैक्षणिक योग्यता के अंक पत्र प्रमाण पत्र जाति आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी बैंक पासबुक शिक्षण संस्थान में जमा की गई शुल्क की रसीद पाठ्यक्रम की अनिवार्य वार्षिक non-refundable शुल्क धनराशि वर्तमान विश्वविद्यालय या बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक आधार नंबर अपना पासपोर्ट साइज का फोटो इत्यादि अभिलेख अपने पास जरूर एकत्र कर लें
  1. हाई स्कूल अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र में नाम पिता का नाम लिंग एवं जन्म तिथि का ही उसी तरह आधार कार्ड में भी अंकन होना आवश्यक है कक्षा नौवीं एवं दसवीं के छात्र भी यह सुनिश्चित कर लें कि आवेदन पत्र में अंकित किए गए नाम एवं जन्म तिथि का मिलान उसी तरह से आधार कार्ड में अंकित की गई प्रविष्टियों से हो सके कक्षा 9 एवं 10 के छात्र अपनी जन्मतिथि सक्षम स्तर से जारी जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर ही अंकित करें तथा तदनुसार आधार कार्ड को अपडेट कराएं
  2. बिना आधार के छात्रवृत्ति एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाना संभव नहीं होगा आधार नंबर का डेमोग्राफिक वेरीफिकेशन नाम एवं जन्म तिथि का मिलान होने के बाद ही छात्र अपने आवेदन पत्र को ऑनलाइन टेंपो वेरी लॉक कर सकेगा

छात्र आवेदन करते समय आवश्यक जानकारी

छात्र अपना आवेदन ऑनलाइन करने के पश्चात एवं टेंपरेरी ब्लॉक करने से पहले अपना पूरा विवरण जैसे हाई स्कूल /इंटरमीडिएट का रोल नंबर/ जाति प्रमाण पत्र/ आय प्रमाण पत्र /रोल नंबर एवं आवेदन का क्रमांक छात्र द्वारा

पिछले परीक्षा में प्राप्त कुल अंक का विवरण वर्तमान पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की न्यूनतम योग्यता पाठ्यक्रम एवं पाठ्यक्रम का प्रकार आय प्रमाण पत्र में अंकित आय बैंक शाखा का नाम आईएफएससी कोड एवं खाता संख्या अनुमोदित वार्षिक शुल्क की धनराशि आवेदन पत्र में अंकित की गई कैटेगरी जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति /सामान्य वर्ग /पिछड़ा वर्ग /अल्पसंख्यक इत्यादि का किया गया अंकन सावधानीपूर्वक जांच कर ले उसके बाद ही छात्र अपने आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करें

  • आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद 3 दिन बाद संस्थान हेतु फाइनल प्रिंट ले सकेंगे यदि आवेदन पत्र में जाति आय प्रमाण पत्र संख्या एवं आवेदन क्रमांक आए तथा हाई स्कूल या इंटरमीडिएट के रोल नंबर में कोई गलती होगी तो उसे इन 3 दिनों में आपकी लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाएगा
  • सही करने के बाद ही आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान को सबमिट करने हेतु फाइनल प्रिंट लिए एवं संस्थान से आवेदन पत्र जमा करने की पावती अवश्य लें संस्थान द्वारा छात्र का नाम ऑनलाइन आवेदन अग्रसारित करते समय यदि कोई त्रुटि प्रदर्शित होती है तो संस्थान उस छात्र का आवेदन वापस कर सकेगा लेकिन
  • ऐसे आवेदनों को 7 दिन के भीतर छात्र को सही करके संस्थान से अग्रसारित कराया जाना अनिवार्य होगा अनिवार्य वार्षिक शुल्क non-refundable थी के कॉलम में शिक्षण संस्थान से जानकारी करने के बाद ही वास्तविक फीस की धनराशि ही अंकित करें

Scholarship Updation

  • नया एवं नवीनीकरण श्रेणी के अवशेष छात्र समय सारणी में निर्धारित समय अवधि की सीमा के अंतर्गत ही प्रत्येक दशा में आवेदन पत्र भरना एवं सबमिट करना सुनिश्चित करें एवं हार्ड कॉपी समस्त संगठनों सहित संस्था में जमा करना सुनिश्चित करें एवं प्राप्ति रसीद अवश्य प्राप्त कर लें छात्र यह भी सुनिश्चित कर लें कि संस्थान द्वारा समय सारणी में दी गई निर्धारित समय अवधि में ही आवेदन पत्र अग्रसारित कर दिया जाए
  • आधार नंबर जो की छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र पर अंकित बैंक खाते से जोड़ा गया हो भरना अनिवार्य होगा क्योंकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020 और 21 में छात्रवृत्ति का भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में ही हो पाएगा आधार नंबर देने तथा उसकी शिविन बैंक खाते में कराने से केवाईसी भी पूर्ण हो जाती है अपनी बैंक शाखा में केवाईसी फॉर्म भरकर अवश्य जमा कर दें अपना बचत बैंक खाता संचालित रखें उसमें निर्धारित न्यूनतम बैलेंस बनाए रखें एवं खाते में धनराशि आने की लिमिट छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की प्राप्त होने वाली धनराशि से अधिक हो इसे सुनिश्चित कर लें
  • यह भी ध्यान रखें कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क की धनराशि आने तक आपका खाता पूर्ण रूप से संचालित रहे अर्थात बंद नहीं हो बचत बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड को भलीभांति जांच लें अपनी बैंक शाखा का सही रूप से चयन करें गलत बैंक शाखा या खाता संख्या या बिना आधार जुड़ा हुआ खाता संख्या भरने पर ऐप के माध्यम से छात्र का आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा

प्रथम वर्ष स्कालरशिप नहीं मिलने पर

  • छात्र प्रथम वर्ष में धनराशि ना मिलने पर भी पूर्व आवेदन पत्र का अगली कक्षा में अपडेट ही करें न की नया आवेदन पत्र भरें छात्रों को अपडेट करने के लिए आवेदन पत्र की कुछ अनिवार्य प्रविष्टियों को ही भरना है जिसमें पिछले परीक्षा के प्राप्तांक पूर्णांक अनिवार्य वार्षिक non-refundable फीस मोबाइल नंबर वर्तमान विश्वविद्यालय या बोर्ड का अपना पंजीयन क्रमांक आधार नंबर बचत बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी कोड इत्यादि भरना होगा
  • अपडेट के लिए पात्र छात्र आवेदन पत्र में पिछले कक्षा के प्राप्त अंकों को सही भरे क्योंकि अंको का मिलान विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किए गए परीक्षा फल से किया जाता है सभी निजी क्षेत्र के संस्थानों में पाठ्यक्रम का प्रकार स्व वित्त पोषित ही रहेगा सरकारी एवं सरकारी प्राप्त संस्थानों में पाठ्यक्रम के प्रकार नियमित वित्त पोषित व उसके वर्ष का अंकन सही सही ध्यान पूर्वक करें
  • छात्र-छात्रा मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी का ही अपना ही दें वर्तमान सत्र हेतु प्रचलित नियमावली समय सारणी प्रदर्शित सूचनाएं एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु इस वेबसाइट पर समय-समय पर सर्च करें एवं वेबसाइट पर निरंतर प्रदर्शित हो रहे आवश्यक निर्देशों का भली-भांति पालन करें एवं समय सारणी में दी गई समय अवधि का उल्लंघन कभी न करें आने पर हो सकते हैं
  • आवेदन की स्थिति एवं पासवर्ड के माध्यम से देख सकते हैं छात्रवृत्ति आवेदन संस्था द्वारा अग्रसारित करने या वापस करने अस्वीकृत करने पर आपके मोबाइल पर एसएमएस भी भेजा जाएगा तथा यह भी सुनिश्चित करें कि संस्था द्वारा आपका आवेदन पत्र निर्धारित समय अवधि में अग्रसारित हो जाए

Uttar Pradesh Scholarship Instruction for Institution/College/School

UP नौवीं कक्षा एवं दसवीं कक्षा Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें UP Scholarship भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में दसवीं कक्षाओं में अध्ययनरत नियमित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति सामान्य वर्ग अत्यंत पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को दशमी कक्षा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि का वितरण प्रति वर्ष बचत की उपलब्धता की सीमा तक नियमावली में निर्धारित प्रावधानों को वरीयताओ के अनुसार किया जाता है

प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर केवल शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थान केवल अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लिए स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों इत्यादि का विवरण केवल ऑनलाइन आवेदन कर मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने की अनिवार्य व्यवस्था वर्तमान में लागू है

अन्य प्रदेशों में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के गवर्नमेंट एवं प्राइवेट सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को ही वर्तमान में सुविधा प्रदान किया गया है वर्ष 2020 एवं 2021 में व्यवस्था निम्न वत निर्धारित है

स्कालरशिप आवेदन की स्थिति कैसे देखे

  • छात्र अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अथवा छात्रवृत्ति संबंधी किसी भी जानकारी हेतु अपने जनपद के जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी पिछड़ा वर्ग के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं
  • शिक्षण संस्थानों विद्यालयों द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए समय सारणी में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत समय ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है मास्टर डाटा वेश में शिक्षण संस्थानों एवं पाठ्यक्रम इत्यादि को सम्मिलित करने हेतु समय सारणी में निर्धारित समय अवधि के बाद कोई भी ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जा सकता है
  • मास्टर डाटा Base में वही शिक्षण संस्थान विद्यालय सम्मिलित हो सकेंगे जिनको एवं जिन में संचालित पाठ्यक्रमों की मान्यता संबंध था दिनांक 15 जुलाई 2020 तक प्राप्त हो चुकी हो संस्थानों के नाम पहले से शामिल है उन्हें भी सेक्शन 3121 हेतु अपने शिक्षण संस्थान से संबंधित समस्त विवरण पूर्व में प्रदान किए गए लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन भरकर मास्टर डाटा बेस में अपडेट करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करना होगा

आवेदन को लॉक करें

शिक्षण संस्थान अपने यहां और संचालित पाठ्यक्रम को लॉक नहीं करेंगे तथा नवीनतम पाठ्यक्रम को मास्टर डेटाबेस में जोड़कर एवं सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क को अंकित कर डिजिटल हस्ताक्षर से लॉक करने होंगे शिक्षण संस्थान द्वारा शुल्क के संबंध में सुसंगत शासनादेश भी वेबसाइट पर यथा स्थान अपलोड किया जा सकेगा शिक्षण संस्थान के प्राचार्य निर्देशक तथा नोडल अधिकारी का मोबाइल नंबर ईमेल पैन नंबर तथा आधार नंबर भी वेबसाइट पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा

मास्टर डेटाबेस में अंकित किए गए विवरण तथा अपलोड किए गए अभिलेखों का सत्यापन संबंधित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य निर्देशक तथा नोडल अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से किया जाना अनिवार्य होगा

संस्थान के लिए आवश्यक सुचना

  • सभी संस्थान अपने यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अनिवार्य रूप से आधार नंबर बनवाना एवं नामांकन संख्या प्रथम वर्ष को छोड़कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे कोई भी आवेदन बिना ऑनलाइन आधार सत्यापन के भरा नहीं जा सकेगा तथा आधार सीडेड बैंक खाता होने पर ही धनराशि का अंतरण संभव हो सकेगा
  • मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए समय सारिणी में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत मान्यता संबंध था प्राप्त नए शिक्षण संस्थानों विद्यालयों को वेबसाइट के इंस्टिट्यूट सेक्शन में जाकर समय निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए निर्धारित अवधि के अंदर ऑनलाइन आवेदन करके जिला समाज कल्याण अधिकारी से लॉगिन एवं पासवर्ड प्राप्त करना होगा
  • प्रदेश के बाहर स्थित केवल शासकीय सरकारी एवं शासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को समय सारणी में निर्धारित अंतिम तिथि तक समस्त अभिलेखों के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र में मांगी गई सूचनाओं को निर्देशक समाज कल्याण को प्रेषित करना होगा एवं छात्रवृत्ति वेबसाइट पर निर्धारित लॉगइन से ऑनलाइन आवेदन कर मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होना होगा

राज्य के बहार पढ़ रहें विद्यार्थी के लिए

राज्य के बाहर स्थित केवल शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड उनके द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र में अंकित ईमेल पर भेज दिया जाएगा संस्थान आवेदन पत्र भारतीय समय सही और कार्यरत ईमेल एड्रेस अवश्य ही दें

लॉगइन एवं पासवर्ड प्राप्त हेतु संयुक्त निदेशक नोडल अधिकारी 10 वीं कक्षा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना प्रदेश के बाहर समाज कल्याण निदेशालय UP लखनऊ को निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आवेदन करना होगा राज्य के बाहर स्थित संस्थान मास्टर डाटा में नाम सम्मिलित करने हेतु किसी भी समस्या के लिए दूर भाषा संख्या 096216 50064 सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय अवधि में संपर्क कर सकते हैं

कॉलेज एम् स्कूल के लिए आवश्यक निर्देश

प्रदेश के बाहर केवल शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग से संबंधित छात्रों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति देना है प्रदेश के बाहर स्थित शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त अभिलेखों के साथ रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से तथा आवेदन पत्र को स्कैन कर ईमेल आईडी dd.dir3.swdirsamajkalyan.in पर 31 अगस्त 2020 तक उपलब्ध कराना होगा

प्रदेश के बाहर स्थित शासकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त सभी शिक्षण संस्थानों को लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड मिलते ही समय सारणी में निर्धारित अंतिम तिथि तक अपने शिक्षण संस्थान की समस्त सूचनाएं एवं सक्षम स्तर से निर्धारित फीस स्ट्रक्चर निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन भरकर एवं यथा संस्थान उसकी स्कैन कॉपी अपलोड करके उसे लॉक करना होगा

मास्टर डाटा बेस कैसे तैयार करें

  1. मास्टर डाटा बेस में उपर्युक्त प्रक्रिया अनुसार जिन शिक्षण संस्थानों या विद्यालयों का नाम निर्धारित तिथि तक सम्मिलित या डिजिटल हस्ताक्षर होगा एवं सत्यापन जांच उपरांत सही पाया जाएगा उन्हीं शिक्षण संस्थानों विद्यालयों के संस्था गत दसवीं कक्षाओं में अध्ययनरत नियमित छात्रों को नियमावली के प्रावधानों एवं मर्यादाओं के अंतर्गत उपलब्ध बचत की सीमा तक दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति दिया जाएगा
  2. जनपद के बैंक शाखा के नाम एवं उनके आईएफएससी कोड को मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित करने के लिए बैंक मास्टर को अद्यतन करने के लिए एवं प्रेषित पाठ्यक्रमों के मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित करने परिवर्तन करने या अन्य कार्यवाही हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारियों को अपना अनुरोध दिनांक निदेशक समाज कल्याण को निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रेषित करना होगा
  3. मास्टर डेटाबेस में बैंक शाखा तथा IFSC कोड एनआईसी की राज्य इकाई में निदेशालय स्तर से अपडेट कराया जाएगा समस्त जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके जनपद में स्थित कोई भी बैंक या शाखा या बैंक शाखा का आईएफएससी कोड मास्टर डाटा में छूटना नहीं चाहिए

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें एम् स्थिति कैसे देखे

मास्टर डाटा बेस में नवीन संस्थानों के सम्मिलित होने के लिए बाहरी राज्यों हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप एवं राज्य के भीतर एवं बाहर राज्य हेतु इंस्टिट्यूट सेक्शन में लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है छात्र अपने आवेदन पत्र की स्थिति वेबसाइट पर उपलब्ध स्टेटस ऑप्शन के संबंधित वर्ष में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्मतिथि डालकर जान सकते हैं छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति वेबसाइट पर ऑनलाइन डेमो वीडियो उपलब्ध है जिससे छात्र सहायता ले सकते हैं छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम भी वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसकी सहायता ली जा सकती है

AICTE मान्यता प्राप्त संसथान

एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्रदत पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली शिक्षण संस्थानों को एनबीए ग्रेडिंग होना आवश्यक है इसी प्रकार निजी विश्वविद्यालय को एक ग्रेडिंग अथवा उससे ऊपर होना आवश्यक है उपर्युक्त दोनों ग्रेडिंग को अंकित करने की व्यवस्था मास्टर डेटाबेस में उपलब्ध है उपर्युक्त के अतिरिक्त सभी संस्थान प्रदेश के अंदर तथा प्रदेश के बाहर छात्रवृत्ति नियमावली में दिए गए विभिन्न नियमों का भांति अध्ययन करने के बाद ही नियमावली में दी गई व्यवस्थाओं के अनुसार छात्र छात्राओं का आवेदन पत्र अग्रसारित करें संस्थान एवं छात्र वर्ष 2020 21 की पूर्व दशम एवं दशमोत्तर कक्षाओं की समय सारणी वर्तमान नियमावली पूर्व नियमावली एवं विभाग द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली सूचनाओं को वेबसाइट के माध्यम से जानकारी कर सकते हैं

Download Notice pdf

Apply OnlineClick Here
Download NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here