UP Shadi Anudan Registration: उत्तर प्रदेश विवाह हेतु सरकार के तरफ से दिया जा रहा है ₹51000 सामान्य जाति /अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अल्पसंख्यक /अति पिछड़ा वर्ग सभी कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश शादी अनुदान के लिए कैसे आवेदन करना है एवं इसके लिए क्या योग्यता रहना चाहिए सभी जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिलेगा जो लोग उत्तर प्रदेश शादी अनुदान के बारे में अधिक जानकारी लेना चाह रहे हैं इस लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ेंगे और
UP Shadi Anudan Income Limit
शादी अनुदान के लिए सभी वर्गों के लिए आय सीमा निर्धारित किया गया है जो निम्नलिखित है इस सीमा के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति को ही विवाह अनुदान की राशि का लाभ मिल सकता है
- सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आय सीमा: 56460 शहरी क्षेत्र के लये एम् ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रू प्रति वर्ष रहना चाहिए
- अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए: 56460 शहरी क्षेत्र के लये एम् ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रू प्रति वर्ष
- अल्पसंख्यक वर्ग श्रेणी के लिए: 56460 शहरी क्षेत्र के लये एम् ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 रू प्रति वर्ष से अधिक नहीं रहना चाहिए
- एक परिवार में अधिकतम दो लड़कियों के शादी अनुदान के लिए यह लाभ दिया जाता है
योजना का नाम | विवाह अनुदान |
योजना की स्थिति | चालू है |
योजना का प्रकार | सरकारी योजना यू.पी |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन का प्रकार | Online (UP Shadi Anudan Registration) |
लाभार्थी | यूपी के गरीबी रेखा के निचे परिवार |
राशी | Rs. 51,000 |
UP Vivah Anudan Documents-शादी अनुदान
आवेदन कर्ता के पास अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग रहने पर जाति प्रमाण पत्र लगाना आवश्यक होगा आधार कार्ड, पहचान पत्र शादी कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट जाना आवश्यक है फोटो 1 KB से 20 KB तक और पीडीएफ 1 KB से 40KB तक होना चाइये
- लड़की का उम्र सीमा 18 वर्ष से अधिक एवं
- लड़के का उम्र सीमा 21 वर्ष से अधिक रहना चाहिए
- आयु प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आवेदक के पास बैंक का खाता नंबर रहना चाहिए
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का फोटो
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान का लाभ शादी होने के 90 दिन के भीतर आवेदन कर देना चाहिए शादी के बाद 90 दिन के अंदर UP Shadi Anudan Registration आवेदन करने के बाद ही इसका लाभ मिलेगा
UP Shadi Anudan Registration Process-शादी अनुदान
शादी अनुदान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा जिस वर्ग से आप संबंध रखते हैं उस वर्ग से संबंधित दिशा-निर्देश डाउनलोड कर ले सभी जानकारी लेने के बाद ही शादी अनुदान के लिए आवेदन करें
- विवाह अनुदान हेतु इस shadianudan.upsdc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा
- जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरेंगे
Vivah Anudan | Click Here |
Offiicial Website | Click Here |
- Generation Google Scholarship Online-Get $1000
- Bihar Post Matric Online Form पोस्ट मैट्रिक ऑनलाइन फॉर्म
- Crossword Competition BSEB Bihar School Examination Board
- Students
- Inter First Division Scholarship Online | मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना
- Post Matric Scholarship Online | छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को विवाह हेतु सहायता राशि प्रदान किया जाता है इसके कुछ नियम एवं शर्तें हैं जो अधिकारी की वेबसाइट पर मौजूद है
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विवाह अनुदान सहायता राशि में संशोधन किया जाता है वर्तमान समय में 51000 Shadi Anudan के लिए दिया जाता है
इस वेबसाइट पर जाकर शादी अनुदान के लिए आवेदन दे सकते हैं http://shadianudan.upsdc.gov.in