Urban Development and Housing Department, Bihar Patna Vacancy
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के अंतर्गत कनीय अभियंता और (सैनिक /यांत्रिक /विद्युत) के 463 स्वीकृत रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्रकाशित PR Number 013722 (Urban) 2019-20 को अपरिहार्य कारणों से रद्द करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के अंतर्गत स्वीकृत रिक्त कनीय अभियंता (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत ) के पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापन दिनांक 18-07-2007 के आलोक में 442 पदों के विरुद्ध संविदा पर नियुक्ति हेतु योग्य अभ्यर्थियों से विविध प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया जाता है
- Junior Engineer (असैनिक): 358 पद
- कनीय अभियंता (यांत्रिक): 42 पद
- कनीय अभियंता (विद्युत): 42 पद
Department | नगर विकास एवं आवास विभाग |
State | Bihar |
Job Type | Government |
Apply Mode | Online |
Starting Date | 19/11/2020 |
Last Date | 07/12/2020 |
Official Website | state.bihar.gov.in |
Vacancy Details
Category | Number of Post |
General | 176 |
OBC | 80 |
BC | 53 |
EWS | 44 |
SC | 71 |
ST | 05 |
EWS (Female) | 13 |
Total | 442 |
आरक्षण
राज्य सरकार के आरक्षण नीति का पालन किया जाएगा इसमें आदर्श रोस्टर का अनुपालन किया जाएगा कुल है रिक्त पदों का आरक्षण कोटवार 40% पद राज्य सरकार के अधीन सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा धारी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेगा
मानदेय एवं अन्य शर्तें
मानदेय ₹27000 प्रति महीना एवं नियमानुसार समय समय पर वेतन में वृद्धि दर पर भुगतान किया जाएगा
शैक्षणिक योग्यता
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त संस्थानों के (असैनिक/ अभियंता यांत्रिक/ विद्युत ) अभियंता के डिप्लोमा धारी जिन्हें संबंधित तकनीकी शिक्षा पार्षद विश्वविद्यालय के द्वारा डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति प्राप्त हो
या
UGC Act के प्रावधानों के अधीन स्थापित University द्वारा Distance Mode में (असैनिक/ यांत्रिक/ विद्युत) अभियंता में प्रदत डिप्लोमा बशर्ते कि उक्त DEEMED University को असैनिक यांत्रिक विद्युत अभियंता में डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्वीकृति प्राप्त हो साथ ही वर्ष 2018-19 से AICTE नई दिल्ली का मान्यता प्राप्त हो
चयन की प्रक्रिया
डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर
उम्र सीमा
दिनांक 1 जनवरी 2020 को अभ्यार्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए
- अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए 37 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष एवं महिला के लिए 40 वर्ष
- अनारक्षित महिला के 40 वर्ष
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिला के लिए 42 वर्ष
नियोजन की अवधि संविदा के आधार पर योजना की अवधि नियोजन की तिथि से अधिकतम 1 वर्ष अथवा उक्त पदों पर नियमित नियुक्ति होने तक दोनों में जो पहले हो की होगी कार्य संतोषजनक पाए जाने अथवा आवश्यकता होने पर एक-एक वर्ष करके संविदा अवधि को अगले आदेश तक बढ़ाया जाता है
Online आवेदन करने की प्रक्रिया
- Application Form भरने के लिए लिंक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट इस https://state.bihar.gov.in/urban पर उपलब्ध है उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करने के पश्चात
- Online रिक्वायरमेंट पोर्टल ओपन हो जाएगा
- उसके बाद अभ्यर्थी क्लिक Click Here to Apply Online लिंक पर क्लिक करें
- इसका लिंक इस आर्टिकल के नीचे दिया हुआ है
- Online आवेदन भरने हेतु सर्वप्रथम पोर्टल पर अभ्यर्थी का Registration किया जाना अनिवार्य है
- इस हेतु अभ्यर्थी पोर्टल के लॉगइन पेज पर उपलब्ध New Registration लिंक पर क्लिक करें
- Registration की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अभ्यार्थी के मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर Registration आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा इस Registration आईडी एवं पासवर्ड का इस्तेमाल लॉगइन पोर्टल पर use करेंगे
Upload Document
- पोर्टल पर Login करने के बाद अभ्यर्थी द्वारा जैसे वांछित पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार डॉक्यूमेंट Upload करने होंगे
- पोर्टल पर Upload करने हेतु फोटो का साइज 50 KB से कम होना चाहिए
- इसके लिए अभ्यर्थी सिग्नेचर को JPEG फॉर्मेट में SAVE कर लें
- प्रत्येक Scan Documents का साइज कैसे कम होना चाहिए इसके लिए अभ्यार्थी डॉक्यूमेंट को Black and White Mode में अधिकतम 300 DPI पर PDF फॉर्मेट में SCAN कर रख ले
- Application Form को भरने के दौरान फॉर्म को Draft के रूप में SAVE करने के लिए SAVE बटन पर क्लिक करें
- Online आवेदन को फाइनल Submit करने से पहले फॉर्म में सभी जानकारी एक बार खुद से चेक कर ले
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को Upload कर दिया गया है एक बार Application फॉर्म को फाइनल Submit करने के पश्चात किसी भी परिस्थिति में Application फॉर्म में Modification or Edit का अवसर प्रदान नहीं किया जाता है
- आवेदन भरने के दौरान यदि कोई तकनीकी समस्या उत्पन्न होता है तो अभ्यर्थी Login Page पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से Online रिक्वेस्ट करवा सकता है
- आवेदन के Final Submit के पश्चात Application जनरेट होगा जो Application के ऊपर अंकित होगा
- केवल Final Submited Online Form ही स्वीकार किए जाते हैं
- अभ्यर्थी आवेदन के फाइनल मिशन के पश्चात उसकी एक प्रति Print Out कर जरूर रखें
Application Fee
इस फॉर्म को भरने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा
Official Website Click Here