UP Citizen Services: उत्तर प्रदेश नागरिक सेवा पोर्टल ई साथी पोर्टल Online Service

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

Uttar Pradesh Citizen Services ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल: ई-साथी उत्तर प्रदेश Online e-Citizen Services Uttar Pradesh Services Get Online E-Sathi Portal Check All Service From Uttar Pradesh Citizen Services e-Sathi Portal.

उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिक के ऑनलाइन सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऑफिशल वेबसाइट लॉन्च किया है इस पोर्टल का नाम है ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल  e-Sathi ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल e-sathi में आप लोगों का स्वागत है इस आधी पोर्टल पर विभिन्न तरह के उत्तर प्रदेश से संबंधित योजनाओं एवं ऑनलाइन सुविधाओं से संबंधित जानकारी आपको देखने को मिलेगा और उत्तर प्रदेश के नागरिक इस वेबसाइट पर विजिट करके विभिन्न तरह की योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं दोस्तों आज हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल e-Sathi पोर्टल से कैसे आप सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे e-Sathi पोर्टल पर विभिन्न तरह की योजनाओं जैसे



  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • दिव्या प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • लोड स्पीकर, लोक संबोधन प्रणाली, ध्वनि विस्तारक यंत्र, के प्रयोग की अनुमति
  • इसके साथ-साथ अन्य नवीन योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पोर्टल उत्तर प्रदेश सिटीजन सर्विस e-Sathi वेबसाइट से आप इन सेवाओं को उपयोग कर सकते हैं नीचे आपको इन सभी सेवाओं के अलग-अलग विस्तृत जानकारी देखने को मिलेगा

UP Government Services

उत्तर प्रदेश ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल e-sathi कैसे इस्तेमाल करें

इस पर कैसे पंजीकरण किया जाता है सर्वप्रथम ऑनलाइन आवेदन भरने का यूजर मैनुअल ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर ले डाउनलोड करने का लिंक नीचे मिलेगा साथ ही साथ इस सिटीजंसर्विसेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदक (Applicant) पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं पर लगने वाले समस्त अनिवार्य संलग्न ओं की सूची सेवा शुल्क इत्यादि को अनिवार्य संलग्न लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं




  • सर्वप्रथम आवेदक (Applicant) ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे
  • नया रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं
  • उसके बाद पोर्टल पर एक नया वेब पेज खुलेगा
  • जिस पर आवेदक (Applicant) समस्त अनिवार्य वैकल्पिक जानकारी को भरेंगे
  • जिसमें लॉगइन आईडी
  • नाम
  • लिंग
  • जन्म तिथि
  • अपना पूरा पता
  • जिला
  • पिन कोड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • सुरक्षा कोड इत्यादि शामिल होंगे

Uttar pradesh

Uttar Pradesh Online Registration Process

  • यदि आवेदक (Applicant) पहले से अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो वह रजिस्टर्ड यूजर लॉगइन लिंक पर क्लिक करने के बाद
  • पहले प्राप्त यूजर आईडी पासवर्ड पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं
  • पोर्टल द्वारा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा
  • वह पासवर्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दर्ज करें उसके बाद अपना पासवर्ड बदल ले तथा पुनः पोर्टल के लॉगइन पेज पर जाकर अपनी नया यूजर आईडी और पासवर्ड लॉगिन करें
  • आवेदक (Applicant) eSathi Portal पर उपलब्ध सेवाओं को प्राप्त करने के लिए उससे संबंधित फॉर्म एवं संबंधित जानकारी पढ़ ले और डाउनलोड कर ले
  • आवेदन फॉर्म में एंट्री करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें लगने वाले आवश्यक संलग्न की स्कैन कॉपी jpeg/pdf जिसका साइज 200 KB से कम हो
  • तथा नया फोटो JPEG जिसका साइज 20 KB से कम हो आपके पास उपलब्ध हो
  • आवेदक (Applicant) पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं पर लगने वाले समस्त अनिवार्य की सूची को अनिवार्य लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं
  • उसके बाद पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं पर लगने वाले समस्त अनिवार्य की सूची को अनिवार्य संलग्न लिंक पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं तत्पश्चात
  • आवेदक (Applicant) फार्म पर उपलब्ध सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे एवं स्वप्रमाणित घोषणा पत्र के साथ अन्य आवश्यक कागजात पोर्टल पर अपलोड करेंगे
  • आवेदक (Applicant) सभी भरी हुई प्रविष्टियों की शुद्धता के उपरांत आवेदन फॉर्म को पोर्टल पर अंतिम रूप सबमिट करेंगे




Application Fee Payment

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उत्तर प्रदेश आवेदक (Applicant) को पोर्टल द्वारा एक यूनिक आवेदन संख्या उपलब्ध होगा तत्पश्चात आवेदक (Applicant) सेवा से संबंधित शुल्क को जमा करने हेतु सेवा शुल्क भुगतान लिंक पर Click Hereगे जिसके बाद पोर्टल द्वारा आवेदन को पेमेंट गेटवे पर अग्रेषित किया जाएगा जिसमें आवेदक (Applicant) ऑनलाइन मोड जैसे डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सेवा शुल्क एवं पेमेंट गेटवे का ट्रांजैक्शन चार्ज का भुगतान करेगा आवेदक (Applicant) यह सुनिश्चित करेगा कि उसके द्वारा फॉर्म सबमिट करने के लिए 24 घंटे के अंदर पेमेंट गेटवे की मदद से सेवा शुल्क का भुगतान कर लिया जाए अन्यथा उसका आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा




पोर्टल द्वारा आवेदक (Applicant) को सफल पेमेंट के बाद एक यूनिक बैंक ट्रांजैक्शन आईडी उपलब्ध करा दिया जाता है अगर पेमेंट सफल नहीं हुआ है जैसे आवेदन सुरक्षित करें लिंक पर क्लिक नहीं हुआ है तो कृपया सेवा शुल्क भुगतान ऑप्शन पर जाकर आवेदन पत्र (Application Form) संख्या भरे एवं सबमिट बटन पर Click Here उसके बाद पोर्टल द्वारा आवेदन को पेमेंट गेटवे पर अग्रेषित किया जाएगा

तथा सफल पेमेंट की दशा में पुनः बैंक ट्रांजैक्शन आईडी उपलब्ध करा दी जाएगी इसके बाद आवेदक (Applicant) पावती पत्र को प्राप्त करने हेतु आवेदन सुरक्षित करें लिंक पर Click करें तथा पूर्व में प्राप्त यूनिक आवेदन पत्र (Application Form) संख्या एवं बैंक ट्रांजैक्शन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन रसीद को सुरक्षित करें उसके बाद आवेदक (Applicant) द्वारा पावती पत्र को डाउनलोड एवं सुरक्षित करने के बाद पोर्टल द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के माध्यम से आवेदन पत्र (Application Form) संबंधित सक्षम अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा




Online Registration Process

आवेदन पत्र (Application Form) की अगन Status को पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन की Status पर आवेदन संख्या अंकित कर प्राप्त कर सकते हैं प्रमाणपत्रों सेवाओं को निर्गत करने हेतु राज्य सरकार द्वारा एक समय सीमा पूर्व में ही निर्धारित की है जिस के क्रम में आवेदन के सही पाए जाने के उपरांत निर्गत प्रमाण पत्र सेवा सूचना को आवेदक (Applicant) के रजिस्टर्ड इनबॉक्स पर निस्तारित आवेदन लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जाएगा पोर्टल द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत होने के बाद इसकी सूचना एस के माध्यम से आवेदक (Applicant) के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उपलब्ध करा दी जाएगी

आवेदक (Applicant) द्वारा दिए गए आवेदनों की सूची आवेदन की सूची लिंक पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं आवेदक (Applicant) अपने द्वारा किए गए आवेदनों के निस्तारित आवेदनों की सूची निस्तारित आवेदन लिंक पर क्लिक कर पता कर सकता है अगर प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में फोटो नहीं आ रहा है तू अपने पेज को रिफ्रेश करें




जाति प्रमाणपत्र–Uttar Pradesh

आवेदन फॉर्म Download Now

महत्वपूर्ण कागजात

  1.  आवेदन शुल्क Rs. 10
  2. आवेदक (Applicant) की फोटो
  3. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए Click Here)
  4. पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र
  5. राशन कार्ड की छाया प्रति

आय प्रमाणपत्र

आवेदन Download Now

महत्वपूर्ण कागजात

  1. आवेदक (Applicant) की फोटो
  2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए Click Here )
  3. राशन कार्ड की छाया प्रति
  4. वेतन भोगी होने की दशा में अद्यतन वेतन पर्ची
  5.  आवेदन शुल्क Rs. 10

अधिवास प्रमाणपत्र

आवेदन Download Now

महत्वपूर्ण कागजात

1. आवेदक (Applicant) की फोटो
2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए Click Here )
3. राशन कार्ड की छाया प्रति/बिजली का बिल
4. वोटर पहचान पत्र की छाया प्रति
5. यदि शिक्षा प्राप्त कर रहा है तो शैक्षणिक प्रमाण पत्र

Uttar Pradesh Birth Certificate Form

जन्म प्रमाण पत्र

Application Form— हिंदी    English

मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म— हिंदी   English

Important Documents

  • पहचान से सम्बंधित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर कार्ड/पैन कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स/राष्ट्रीयकृत बैंक की फोटो युक्त पासबुक/राशन कार्ड/स्वप्रमाणित घोषणा पत्र ( प्रारूप के लिए Click Here) में से कोई एक की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करना होगा

  • चिकित्सालय का जन्म /मृत्यु प्रमाण पत्र अथवा
  • जहाँ पर चिकित्सालय नहीं है अथवा चिकित्सालय होते हुए भी चिकित्सालय में बच्चे का जन्म/मृत्यु नहीं हुई है ऐसी दशा में आवेदक (Applicant) को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान/क्षेत्रीय पार्षद/मा. सांसद/एम.बी.बी.एस. डॉक्टर में से किसी एक का हस्ताक्षर एवं मोहर सहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा




लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति

  1. आवेदन शुल्क Rs. 10आवेदक (Applicant) की फोटो
  2. स्वप्रमाणित घोषणा पत्र (प्रारूप के लिए Click Here)
  3. आवेदक (Applicant) के पते का प्रमाण
  4. कार्यक्रम सम्बन्धी दस्तावेज यदि कोई हो तो

रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन

  1. आवेदक (Applicant) की फोटो
  2. आवेदन शुल्क Rs. 10
  3. जन्म तिथि (Date of Birth) के प्रमाण स्वरुप हाईस्कूल का प्रमाण पत्र
  4. समस्त उच्चतर परीक्षाओं की अंकतालिका
  5. प्राविधिक योग्यता से सम्बंधित अंकतालिका/प्रमाण पत्र
  6. अभ्यर्थियों (Application Fee) के विकलांग होने की Status में विकलांग प्रमाण पत्र
  7. आरक्षित वर्ग (General) के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित श्रेणी यथा अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछडा वर्ग का प्रमाण पत्र
  8. हाईस्कूल से कम स्तर की शैक्षिक योग्यता की Status में जन्म तिथि के प्रमाण स्वरुप कोई मान्य प्रमाण पत्र एवं उच्चतम शैक्षिक योग्यता
  9. की अंकतालिका /प्रमाण पत्र




नए राशन कार्ड के लिए आवेदन, Uttar Pradesh

राशन कार्ड के आवेदन के लिए ➡ Click Here

Important Documents

  • भवन स्वामी -गृहकर/जलकर/बिजली/टेलीफ़ोन का बिल/वोटर पहचान पत्र/आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स/पासपोर्ट/बैंक पासबुक
  • किरायेदार -किरायेदार की पक्की रसीद /किरायेदारी अनुबंध /वोटर पहचान पत्र/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स/पासपोर्ट/बैंक पासबुक
  • पूर्व निवास स्थान से समर्पण प्रमाण पत्र लाने वाले- समर्पण प्रमाण-पत्र के साथ उपरोक्त में से कोई प्रमाण पत्र
  • सरकारी/अर्ध सरकारी कार्यालयों में तैनात कर्मचारी -निवास एवं परिवार की सदस्य संख्या के सम्बन्ध में कार्यालयाध्यक्ष का प्रमाण पत्र (हस्ताक्षर एवं मुहर सहित)
  • पंजीकृत औद्योगिक प्रतिष्ठान के कार्यरत व्यक्ति -निवास एवं परिवार की यूनिट संख्या के सम्बन्ध में लेबर /ऑफिसर/मेनेजर/मालिक द्वारा जारी प्रमाण पत्र

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन(सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)

Form Download Now

Documents:— अभिवावक का आय प्रमाण पत्र जो तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो

विवाह और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन

Form Download Now

  •  वार्षिक आय प्रमाण पत्र( सभी श्रोतो से )
  • आवेदक (Applicant) का जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) (अनुसूचित /जन जाति/पिछड़ा वर्ग के लिए)
  • वर एवं वधु का आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • विवाह (Merrage) की तिथि का प्रमाण पत्र
  • आवेदन शुल्क Rs. 10
  • वर एवं वधु की फोटो आवेदन पत्र (Application Form) पर चस्पा किया जाना




 वृद्धावस्था पेंशन-Uttar Pradesh

वृद्धावस्था पेंशन के लिए ➡ Click Here

पति की मृतुपरांत निराक्षित महिला (विधवा) पेंशन के लिए आवेदन,Uttar Pradesh

Form Download Now

  • आवेदक (Applicant) की फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदन शुल्क Rs. 10
  • BPL कार्ड की छाया प्रति
  • लाभार्थी की फोटो

दहेज योजना के अंतरगत महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, Uttar Pradesh

Form Download Now

  • आवेदक (Applicant) की फोटो
  • दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम की धारा -498 (ए) के अंतर्गत मुक़दमा, गुज़ारा भत्ता परिवार की प्रति या एफ.आई.आर. की प्रति
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन शुल्क Rs. 10
  • पुनर्विवाह न किये जाने का प्रमाणपत्र
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति




दहेज उत्पीड़न में महिलाओं को कानूनी सहायता

Form Download Now

1. आवेदक (Applicant) की फोटो
2. दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम की धारा — 498 (A) के अंतर्गत मुक़दमा, गुज़ारा भत्ता परिवार की प्रति या एफ.आई.आर. की प्रति
3. निवास प्रमाण पत्र

4.आवेदन शुल्क Rs. 10
5. पुनर्विवाह न किये जाने का प्रमाणपत्र
6. बैंक पासबुक की छाया प्रति

Uttar Pradesh विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की विवाह के लिए अनुदान योजना

Form Download Now

Uttar Pradesh दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना

  • आवेदक (Applicant) की फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • पति की मृत्यु का प्रमाणपत्र
  • आवेदन शुल्क Rs. 10
  • भावी दपत्ति का आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति




Uttar Pradesh विकलांग व्यक्ति द्वारा ऋण के आवेदन करने के लिए

  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • निवास/अधिवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र (Certificate of Disability)
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) (अनुसूचित /जन जाति/पिछड़ा वर्ग के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • आवेदन शुल्क Rs. 10
  • आवेदक (Applicant) की फोटो
  •  (क) दुकान निर्माण हेतु -तहसीलदार से भूस्वमित्वता/विवादहीनता का प्रमाण पत्र
  • (ख) दुकान (Shop) संचालन हेतु- दुकान मालिक से 5 वर्ष का पटटा विलेख यदि निजी दुकान है तो दुकान सम्बनिधत स्वामित्वता स्वीकृति।
  • (ग) खोखा/गुमटी/हाथठेला की रसीदगारन्टीबन्धक उपलब्ध करना।
  • यदि विभाग द्वारा संचालित कार्याशाला से प्रशिक्षित है अथवा ITI/पॉलिटेक्निक या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त डिप्लोमा प्रमाण-पत्र धारी है सम्बन्धी प्रमाण-पत्र।




Uttar Pradesh विकलांग व्यक्ति लिए विवाह अनुदान के लिए आवेदन

Form Download Now

Important Documents

  • आवेदन शुल्क Rs. 10
  • आवेदक (Applicant) की फोटो
  • उम्र (Age) का प्रमाण पत्र पति एवं पत्नी
  • विवाह (Merrage) का प्रमाण पत्र (Certificate)
  • आय का प्रमाण पत्र
  • अधिवास का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) (अनुसूचित /जन जाति/पिछड़ा वर्ग के लिए)
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • आवेदन पत्र (Application Form) पर अंकित प्रारूप के अनुसार करार विलेख 5 के नॉन जुडिसिअल स्टाम्प पेपर पर

Uttar Pradesh विकलांग व्यक्ति लिए सहायता और उपकरणों आवेदन

Form Download Now

  • आवेदक (Applicant) की फोटो
  • निवास/अधिवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • आवेदन शुल्क Rs. 10
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) (अनुसूचित-SC/जन जाति-ST/पिछड़ा वर्ग-OBC के लिए)
  • आय का प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • प्रार्थित राशी अनुदान के अनुसार (मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार)




Complaint Registration के लिए ➡ Click Here
FIR Status के लिए ➡ Click Here
किरायेदार Verification के लिए ➡ Click Here
घरेलु नौकर कर्मचारी सत्यापन के लिए ➡ Click Here
कर्मचारी सत्यापन के लिए ➡ Click Here
ई-एफ.आई.आर के लिए ➡ Click Here
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ➡ Click Here

आवेदन शुल्क Rs. 10