Village Farmers Payment PM-Kisan: नमस्कार किसान भाइयों आज आपको इस आर्टिकल में बहुत ही सरल तरीके से PM Kisan का Paisa चेक करने का तरीका बताऊंगा क्योंकि गांव के वैसे किसान जो मोबाइल लिया इंटरनेट मीडिया से नहीं जुड़े होते हैं उन्हें अपने PM Kisan का Payment Check करने में समझ नहीं होती है उन्हीं किसानों के लिए आज हम इस लेख में PM-Kisan Payment Status देखने की प्रक्रिया बताऊंगा तो इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यानपूर्वक पढ़ें

What is Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana
पीएम किसान स्कीम की शुरुआत 2018 में हुई इस योजना में तीन किस्तों में कुल ₹6000 प्रति वर्ष किसानों के सीधे खाते में दिए जाते हैं इसके लिए कृषि विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने पड़ते हैं देश के सभी किसान जो इस योजना के लिए योग्य है पंजीकरण करके लाभ ले सकते हैं पीएम किसान योजना में जुड़ने के लिए महत्वपूर्ण कागजात आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन का कागजात राणा आवश्यक है
PM-Kisan E-KYC पीएम किसान का पैसा लेना है तो ईकेवाईसी करना होगा
ऐसे कराएं e-KYC?
- सबसे पहले PM Kisan वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- Farmers Corner के तहत e-KYC Button पर क्लिक करें.
- सामने एक पेज खुलकर आएगा, वहां Aadhar Number की जानकारी देकर सर्च Tab पर क्लिक करें.
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- OTP Submit करे
Village Farmers Payment Status PM-Kisan: गांव के किसान जो अपना पेमेंट नहीं देखे हैं ऐसे देखे
आपके अकाउंट में कितना किस्त अभी तक मिला है इसकी जानकारी आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से ले सकते हैं
- इसके लिए आपको पीएम किसान के वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा
- यहां पर जाने के बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा
- अकाउंट नंबर या आधार नंबर दोनों में से कोई एक दर्ज करें और गेट डाटा पर क्लिक करें
- आपके Payment की Status किस तिथि को आपको कितना पेमेंट मिला है सारी जानकारी आपको दिखाई देगा
- इस प्रकार से कोई भी किसान Village के हो या किसी शहर के अपने PM Kisan Installment की Status देख सकते हैं

Village Farmers Payment PM-Kisan | Check payment |
FreeJobsFind | Click Here |