Voter List Card Registration: इस तिथि तक मतदाता अपना नाम जोड़े, नाम सुधारे

Voter List Card Registration: अगर अभी तक आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ा है या आपका नाम वोटर लिस्ट में गलत है तो आपके लिए यह मौका बहुत ही महत्वपूर्ण है आप अपने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ सकते हैं जुड़े हुए नाम को भी सुधार सकते हैं इसके लिए सरकार ने थिति जारी कर दिया गया है इस बीच जो भी वोटर कार्ड में नाम जोड़ना चाहते हैं या बदलना चाहते हैं जाकर यह काम जल्दी से कर ले मतदाता के लिए यह निर्देश सरकार की तरफ से जारी किया गया है Voter List Card Registration नीचे आप जानेंगे कैसे आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके से अपने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना या बदलना

Election Commission Department 2022

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता करें यह जरूरी काम सूची में ढूंढ ले अपना नाम मतदाता सूची डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है यदि सूची में नाम छूट गया हो तो जरूर जुड़वाएं आप 1 जनवरी 2022 को या उसके पहले 18 वर्ष के हो चुके हैं तो अपना नाम सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन करें सूची में कोई संशोधन कराएं कैसे करना है नीचे देखें

  • Voter List Download
  • Matdata Suchi
  • Voter Portal
Voter list card downlaod
Voter list card downlaod

Voters attention Do this Work throug Online/offline

अगर आप मतदाता सूची में नाम जोड़ना चाहते हैं डिलीट करना चाहते हैं या सुधार करना चाहते हैं इसके लिए अलग-अलग फॉर्म दिया गया है यह काम आप दो प्रकार से कर सकते हैं ऑफलाइन फॉर्म भरकर or ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर तो आइए जानते हैं कौन से काम के लिए कौन सा फॉर्म आपको भरना है

  • नया नाम जोड़ना चाहते हैं तो आपको प्रपत्र 2 भरने होंगे
  • अगर किसी मतदाता के नाम में संशोधन करना चाहते हैं वह प्रपत्र 2A भरना होगा
  • किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति के लिए प्रपत्र 3 भरना होगा

Process for Voter id Card New Registration or Modification

  1. अगर आप उपर्युक्त में से कोई काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले सरकार के द्वारा चलाई जा रही अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  2. यहां पर जाने के बाद आपको जिस प्रकार की समस्या है उस पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आवेदक का नाम, पिता का नाम, अपने विधानसभा की जानकारी, पता और फोटो, आधार नंबर सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें
  4. सबमिट हो जाने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप कभी भी अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं
  5. आपका आवेदन स्वीकृत हुआ है या और अस्वीकृत हुआ है इस प्रकार से आप वोटर लिस्ट में नाम जोड़ सकते हैं या सुधार सकते हैं

Important Date for Apply Voter id Card

प्रारूप प्रकाशन की तिथि28.05.2022
दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि28.05.2022 to 10.06.2022
दावा आपत्ति का निष्पादन04.06.2022 to 16.06.2022
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन23.06.2022
Downlaod Voter listClick Here
Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme