Vridha Pension Online Apply: वृद्धजन, दिव्यांग, विधवा पेंशन ऑनलाइन 2022

Vridha Pension Online Apply: उत्तर प्रदेश सरकार ने वृद्धजन पेंशन योजना में आसतित वृद्धि किया है। अब पहले के मुकाबले में पेंशन धारी अधिक लाभ उठा पाएंगे इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानकारी मिलेगा। Vridha Pension Online Apply उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है। एवं अपने आवेदन की स्थिति को कैसे देख पाएंगे सभी जानकारियों के साथ इस आर्टिकल में आपको मिलने वाली है अगर पेंशन से संबंधित जानकारी लेना चाह रहे हैं इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

उत्तर प्रदेश वृद्धजन पेंशन योजना एवं दिव्यांग पेंशन योजना तथा विधवा पेंशन योजनाओं में ₹500 से बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है जो भी लाभार्थी पेंशन के लिए योग्यता रखते हैं। जिसका उम्र 60 वर्ष से अधिक हो गया है पोर्टल पर जाकर वृद्धजन पेंशन योजना या किसी भी प्रकार की पेंशन की योग्यता रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। नीचे पेंशन से संबंधित आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी दिया गया है।

वृद्धावस्था पेंशन योजना पात्रता

आयुन्यूनतम 60 वर्ष
आय सीमाग्रामीण क्षेत्र के लिए Rs 46080 और शहरी क्षेत्र Rs 56460
पेंशनयदि आवेदक अन्य पेंशन योजनाओं से लाभान्वित है तो पात्र नहीं है
मासिक अनुदान की धनराशिRs. 1000
प्रपत्र अपलोडआवेदक का पासपोर्ट साईज फोटोआवेदक का आय प्रमाण-पत्र

Vridha Pension Online Applyवृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन करें

वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना के लिए आप सरकार के द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं नीचे दिशा निर्देश पढ़े

  • वृद्धा पेंशन योजना आवेदन हेतु https://sspy-up.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
  • यहां पर जाने के बाद जिस पेंशन के लिए ऑनलाइन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Vridha Pension Online Apply
Vridha Pension Online Apply
  • अब उस पेंशन योजना से संबंधित सभी दिशा निर्देश एवं योग्यता पढ़ लें उसके बाद ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
Apply Online Uttar Pradesh Old Age Pension And Widow
Vridha Pension Online Apply 2022
  • ऑनलाइन बटन पर क्लिक करने के बाद आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा
  • व्यक्तिगत जानकारी
  • बैंक का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र का विवरण एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करें
Virdhjan Pension Online
Vridhjan Pension Scheme
वृद्धजन पेंशन ऑनलाइनयहाँ क्लिक करें
दिव्यांग पेंशन ऑनलाइनयहाँ क्लिक करें
विधवा पेंशन ऑनलाइनयहाँ क्लिक करें
Footer with Share Buttons
Your Website Join GroupWhatsApp Icon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FreeJobsFind.com © 2024 Frontier Theme