इंटर एडमिशन दूसरा लिस्ट हुआ जारी बिहार बोर्ड
जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर एडमिशन का दूसरा लिस्ट जारी कर दिया गया है इस लिस्ट को विद्यार्थी ऑनलाइन ऐसी लिस्ट सिस्टम ओएफएसएस (OFSS) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना इंटर में एडमिशन के लिए इंटीमेशन लेटर (Download Intimation) डाउनलोड कर विद्यालय में नाम लिखा सकते हैं]
बिहार बोर्ड के तरफ से दूसरी मेघा सूची जारी होने के बाद कॉलेजों में एडमिशन के लिए अंतिम तिथि 29 अगस्त तक रखा गया है जो भी विद्यार्थी इंटर में एडमिशन लेना चाहते हैं और प्रथम मेघा सूची में उनका नाम नहीं आया था वह विद्यार्थी जल्दी से ओएफएसएस के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इंटर का दूसरा चयन सूची देख ले
इंटर एडमिशन का दूसरा लिस्ट में जारी नाम कैसे देखे
इंटर में नामांकन के लिए दूसरा मेघा सूची में नाम कैसे देखें इसकी जानकारी हम आपको यहां बता दें सबसे पहले ओएफएसएस के वेबसाइट पर चले जाएं वहां पर जाने के बाद स्टूडेंट लॉगइन टैब पर क्लिक करें इस पर क्लिक करने के बाद नया विंडो खुलता है जहां पर विद्यार्थियों का के लिए लॉगिन का ऑप्शन आएगा लॉगइन का ऑप्शन आने के बाद उस पर क्लिक करें
[su_button url=”https://www.google.com/url?sa=t&rct=j&q=&esrc=s&source=web&cd=&cad=rja&uact=8&ved=2ahUKEwia5PKM4rXrAhUfyzgGHSayDyQQFjAAegQIBBAB&url=http%3A%2F%2Ffreejobsfind.com%2Fbihar-inter-admission-college-men-apna-naam-kaise-dekhen%2F&usg=AOvVaw3yoAOror8LCtn4ipVfq5n3″ target=”blank” background=”#0805ab” size=”6″ center=”yes” icon=”icon: paper-plane”]बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन दूसरी मेघा लिस्ट जारी यहाँ से देखे[/su_button]
INTER ADMISSION के लिए मेघा सूची
क्लिक करने के बाद इंटर में नामांकन के लिए मेघा सूची देखने के लिए इंटर में रजिस्ट्रेशन करते समय जो मोबाइल नंबर दिए थे वह मोबाइल नंबर और बनाए गए पासवर्ड इंटर करें नीचे एक प्रकार का सिक्योरिटी कोड देखने को मिलेगा उस कोड को नीचे दिए गए बॉक्स में भरें बॉक्स में भरने के बाद ओएफएसएस (OFSS) वेबसाइट पर

BSEB OFSS 11th Admission
स्टूडेंट लॉगिन हो जाएंगे और सामने इंटीमेशन लेटर

Bihar Inter College Name
वह खुलकर सामने आएगा जिसे प्रिंट आउट कर लें इंटीमेशन लेटर के बीच में जिस कॉलेज में आपका नाम लिखाने के लिए अलॉटमेंट किया गया है उस कॉलेज का नाम लिखा हुआ रहता है और नीचे में आपको यह दिया हुआ रहता है कि इस दिनांक के बीच आप कॉलेज से संपर्क करके इंटर में एडमिशन जरूर करा लें
OFSS Slide Up Process
अगर आप दूसरे मेघा सूची में दिए गए कॉलेज में नाम नहीं लिखना चाहते हैं और दूसरे कॉलेज में नाम लिखना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको दूसरा मेघा सूची में जिस कॉलेज का नाम आया है उस कॉलेज में नाम लिखा ले उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर कर स्लाइड का ऑप्शन दिया है अब का इस्तेमाल करके आप तीसरा मेघा सूची में नाम आने की इंतजार करें इस प्रकार से इंटर में एडमिशन के लिए पूरी प्रक्रिया एफेसस के वेबसाइट पर हैं