आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2020 Aaganwadi Bharti Gujarat

Aanganwadi Online Form 2020

आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2020 महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी के 3880 पदों पर जनवरी में भर्ती निकाली गया है आंगनवाड़ी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी नीचे बताते हैं कैसे आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2020 के लिए आवेदन करना है महिला बाल विकास विभाग द्वारा कौन-कौन से पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए हैं एवं इसकी अन्य जानकारी आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2020 भरने से पहले आवश्यक दिशा निर्देश जरूर पढ़ ले

 

आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2020 कुल पदों की संख्या 3780

 

पद का नाम  आंगनवाड़ी ऑनलाइन भर्ती
विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग गुजरात
आवेदन शुरू होने की तिथि  31-08-2020
कुल पद  3780
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  13-09-2020
Selection Process (चयन प्रक्रिया) लिखित परीक्षा एवं मेघा सूचि 
नौकरी स्थान  गुजरात 
अधिकारिक साईट  e-hrms.gujarat.gov.in

आंगनवाड़ी ऑनलाइन भारती

गुजरात वासियों के लिए यह अच्छा अवसर है जो आंगनवाड़ी में नौकरियों के लिए इच्छा रखते हैं इसके लिए सुनहरा अवसर है यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा एवं आंगनवाड़ी ऑनलाइन भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आवेदन की तिथि अन्य जानकारी नीचे देखें

गुजरात आंगनवाड़ी सहायक एवं कार्यकर्ता की बंपर ऑनलाइन भर्ती रिक्तियों का विवरण जिला वार नीचे देखें

जुला का नाम

पदों की संख्या

नर्मदा

67

तापी

132

गिर सोमनाथ

130

 दाहोद

118

अरावली

166

 छोटा उदयपुर

154

 नवसारी

150

मोरबी

219

 वलसाड

208

 देवभूमि द्वारका

204

 गांधीनगर

189

पंचमहाल

231

 कच्छ

439

सुरेंद्र नगर

305

आनंद

302

 साबरकांठा

521

कुल पद 

3780

आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2020 क्षणिक योग्यता

  • आंगनबाड़ी सहायक एवं कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता आवेदक को 7 वी/10 वी  कक्षा उत्तीर्ण रहना चाहिए
  • शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक के माध्यम से जाकर चेक कर सकते हैं

आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म 2020 आवेदन करने के लिए- उम्र सीमा

  • उम्र सीमा 11 अक्टूबर 2020 के अनुसार कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रहना चाहिए
  • गुजरात में रह रहे स्थाई निवासियों के लिए भारत सरकार के उम्र सीमा में आयु की छूट दी गई है जाति के अनुसार

आंगनवाड़ी ऑनलाइन आवेदन 2020 – चयन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले जितने भी आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे उस फॉर्म को पूर्ण रूप से सही पाए जाने पर
  • उन सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा लिया जाएगा एवं लिखित परीक्षा लेने के बाद
  • मेघा सूची का निर्माण किया जाएगा चयन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखने की सलाह दी जाती है

 

आंगनवाड़ी ऑनलाइन आवेदन करते समय- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • जैसे सातवीं कक्षा या दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  • रंगीन पासपोर्ट साइज के स्कैन किया हुआ फोटो एवं हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

अगर आप आंगनवाड़ी भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित शर्तें का अनुपालन जरूर करें आपका उम्र सीमा 18 वर्ष का रहना चाहिए आप गुजरात के अस्थाई निवासी हूं आप दसवीं कक्षा या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण कर लिए हैं एवं आप पूर्ण रुप से आंगनवाड़ी में निकाले गए पदों के लिए योग्य पाए जाते हैं

आंगनवाड़ी ऑनलाइन आवेदन 2020 कैसे करें

आंगनवाड़ी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले इस आर्टिकल के सबसे नीचे एक्सटर्नल लिंक देखने को मिलेगा

  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद गुजरात की ऑफिशियल वेबसाइट पर का पोर्टल खुल जाएगा
  • वहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट एवं दिशा निर्देश सबसे पहले डाउनलोड करके पढ़ ले उसके
  • बाद रजिस्ट्रेशन बटन सबसे पहले अपने ऑनलाइन पर क्लिक करें अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद
  • प्रथम स्टेप में रजिस्ट्रेशन करना होता है रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर नेम और लॉगइन आईडी मिल जाता है
  • जिसे लॉगइन करके आवेदन में अपना पर्सनल जानकारी जैसे अपना पता ,शैक्षणिक योग्यता, से जुड़ी जानकारी हस्ताक्षर, एवं स्वच्छ एवं साफ रंगीन फोटो स्कैन करके अपलोड करें
  • अपना पत्राचार का पता अच्छी तरह से भरे  जैसे फोन नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड सब कुछ अच्छी तरह से भरने के बाद एक बार फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर लें उसके बाद ऑनलाइन भुगतान पर दवाएं
  • और फाइनल सबमिट होने के बाद एप्लीकेशन को प्रिंटआउट जरूर कर लें भविष्य हेतु
Apply Online  Click Here
Official Website Click Here

आपने आज पढ़ा  गुजरात में हाल ही में आंगनवाड़ी बंपर भर्ती आई है इससे संबंधित इससे जुड़ी या अन्य जानकारी के लिए के लिए अधिकारी के वेबसाइट पर चले जाएं वहां पर अलग से सब ही जानकारी का पीडीएफ डाउनलोड करके अच्छे से पढ़ कर ही फॉर्म को भरे यह जानकारी मैं किसी तरह की कोई त्रुटि है तो हमें सूचित करें

कीवर्ड्स

#आंगनवाड़ी_ऑनलाइन_फॉर्म  #आंगनवाड़ी_ऑनलाइन_फॉर्म_2020 #आंगनवाड़ी #रिजल्ट #आंगनवाड़ी #फॉर्म_कैसे_भरें #आंगनबाड़ीमें#नौकरी  #गुजरात-आंगनवाड़ी-ऑनलाइन-आवेदन  #आंगनवाड़ी-वैकेंसी 2020 #आंगनवाड़ी #बहाली #गुजरात #आंगनवाड़ी #वैकेंसी #2020